Technical

Android मोबाइल में Games Apps का बैकअप कैसे ले

Android मोबाइल में Games Apps का बैकअप कैसे ले

एंड्राइड एप्प्स का साइज हर अपडेट के साथ मे में बदलता जा रहा है . अगर आपने अपने फ़ोन रिसेट किया है या कोई नया फ़ोन  Purchaseकिया है तो आपको अपने मोबाइल में आपको सारी अप्प्स फिर से इनस्टॉल करनी पड़ेगी

और आपका इंटरनेट डेटा बहुत ज्यादा इस्तेमाल होगा क्योंकि जो नार्मल अप्स है जैसे Google Chrome ( Aprox. 40 mb) , Whatsapp ( 35 mb) और भी कुछ खास अप्प्स जो आपको इनस्टॉल करनी पड़ती है.

इस से आपका डाटा बहुत ज्यादा उसे होगा . इस से अच्छा आप अपने ऐप्स या गेम्स का बैकअप अपने SD कार्ड में सेव करो और जब चाहो किसी भी नई मोबाइल या फोन रिसेट के बाद में बिना इन्टरनेट आप उन सभी इनस्टॉल को इनस्टॉल कर सकते है.

अब बात आती है बैकअप कैसे बनाये . तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आपको गूगल स्टोर पर अप्प्स बैकअप केलिए बहुत सारी अप्प्स मिल जायेगी जिसकी रेटिंग आपकी ज्यादा अच्छी लगे उसी एप्प को इनस्टॉल करे

आपको बहुत सारी फ्री अप्प्स मिल जाएँगी जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अप्प्स या गेम का बैकअप के कर शेयर ट्रांसफर भी कर सकते हो .

Android मोबाइल में Games Apps का बैकअप कैसे ले How to backup Games Apps in Android mobile in Hindi

  • सबसे पहले गूगल स्टोर से App Backup Restore  एप्प को इनस्टॉल करे
  • अब एप्प को ओपन करे
  • ओपन करने के बाद आपको अपनी अप्प्स की लिस्ट देखनी है
  • जिस जिस अप का बैकअप लेना है उसका बैकअप ले लिए
  • अब ये अप्प्स आपको SD कार्ड में बैकअप ना के फोल्डर में मिलेगी
  • वंहा से आप इन्हें शेयर और इनस्टॉल कर सकते है.

गेम्स एप्प्स का बैकअप के फायदे Benefits of backing up games apps in Hindi –

  • अगर कोई अप्प्स आपको कुछ देर के लिए चाहिए उसे आप एक बार इनस्टॉल करके दुबारा उन्स्टॉल कर सकते है.
  • और जब भी उस एप्प की जरूरत दुबारा हो तो बैकअप से फिर से इनस्टॉल कर सकते है .
  • कोई अप्प्स दुबारा बिना इंटरनेट के इनस्टॉल कर सकते है .
  • फ़ोन रिसेट करने पर भी हमें हमारी अप्प्स वापिस मिल जाएगी.

यह भी देखे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button