Technical

एंड्राइड फोन के लिए 10 बढ़िया Music Player

एंड्राइड फोन के लिए 10 बढ़िया Music Player

आज लगभग सभी के पास एंड्राइड फोन है और सभी को म्यूजिक सुनने का शोंक है चाहे कोई भी हो पर फोन होगा तो म्यूजिक जरुर होगा और एंड्राइड स्मार्टफोन हो तो बात कुछ और होती है

क्योकि स्मार्टफोन में तो आप अलग अलग म्यूजिक प्लेयर इनस्टॉल करके अच्छे अच्छे अच्छी क्वालिटी के सॉन्ग सुन सकते हैं वैसे तो सभी स्मार्टफोन में म्यूजिक प्लयेर आते है पर उस भी बहुत अच्छे अच्छे म्यूजिक प्लेयर आते है

उनको हम अपने अनुसार चला सकते है और उनमे बहुत अच्छे फीचर होते है वे फीचर जो फोन के साथ आत्ता है उसमे नही आते है और अच्छे म्यूजिक प्लेयर ही ऑडियो की ऑडियो गुणवत्ता लाता है

यदि आप अपने फोन में ही अच्छी क्वालिटी के म्यूजिक प्लेयर अप्प इनस्टॉल करते हैं तो आप अच्छे ऑडियो का मजा ले सकते है  तो हम आज आपको कुछ अच्छे म्यूजिक प्लेयर अप्प के बारे में बताऊंगा जो आप अपने स्मार्टफोन के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं तो देखिये |

 1 . BlackPlayer Music Player 

यह ब्लैक इंटरफ़ेस म्यूजिक प्लेयर अप्प है और यह बहुत ही शानदार म्यूजिक प्लेयर है इसके अंदर बहुत फीचर दिए हुए है यदि कोई इसे पहली बार उपयोग करता है तो बहुत प्रभावित होता है क्योकि इसकी लुक और इसके अंदर के फीचर इतने अच्छे है की इसको चलाने का मन करता है और इसके अंदर हम ऑडियो की बहुत प्रकार से सेटिंग कर सकते है

यह म्यूजिक प्लेयर mp3 और  flac, ogg and wav सभी सोंग को सपोर्ट करता है और यह bassboost & 3D surround virtualizer भी सपोर्ट करता है और इसमें टैग एडिट करके सोंग की सारी डिटेल पता कर सकते है जैसे अलबम का नाम और आर्टिस्ट का नाम आदि और यह आटोमेटिक स्लीपर टाइम आउट होता है

इसमें यह फीचर है की यदि आप सोना चाहते तो स्लीपर टाइम आउट ओं कर दो तो टाइम होते अपने आप बंद हो जायेगा और इसका ट्रायल बिलकुल फ्री है लेकिन इसके सारे लेने है तो $3.99 पेमेंट करनी होगी और यह एंड्राइड version 2.3.3 से उपर के  version  में चलता है.

 Download App Here

 2 .Shuttle Music Player

आपने ऊपर BlackPlayer के बारे में पढ़ा वैसी ही म्यूजिक प्लेयर अप्प Shuttle दो आकर्षक अप्प है यह एक मोस्ट पॉपुलर म्यूजिक प्लेयर है जो यूजर को बहुत ज्यादा पसंद आता है

इसके अंदर gapless प्लेबैक और 6-band equalizer के साथ  bass को बूस्ट करने का फीचर है   यह म्यूजिक प्लेयर mp3 और  flac, ogg and wav सभी सोंग को सपोर्ट करता है और इसके अंदर बहुत अच्छे अच्छे थीम डिजाईन है

और यह ऑडियो की क्वालिटी को अच्छी बनाने में सहायक है तो यदि आप अपने स्मार्टफोन में  म्यूजिक सुनने के शोकिन हो तो आप इस म्यूजिक प्लेयर को इनस्टॉल कर सकते है और यह प्ले स्टोर  बिलकुल फ्री मिलता है लेकिन इसके Plus version के लिए $1.49  पेमेंट करनी होगी और यह एंड्राइड version 4.1 से उपर के  version  में चलता है |

 Download App Here

 3 . Rocket Music Player

Rocket Music Player म्यूजिक प्लेयर एप्लीकेशन और  पॉपुलर म्यूजिक एप्लीकेशन प्लेयर है इसके UI मेटेरियल डिजाइन डाला गया है और इसके फंक्शन ज्यादा स्पेस खराब नहीं करते है यह mp3, wav, OGG, M4A, MP4 ऑडियो फोर्मेट्स और M3U, m3u8 प्लेलिस्ट सभी को सपोर्ट करता है यह  एप्लिकेशन म्यूजिक, पॉडकास्ट होती है और इसमें विडियो भी चलती है

इसके अंदर 5-band equalize दिए हुए जिस से इसमें कस्टम सेट्स ऐड कर सकते है इसके अंदर और भी बहुत से  फीचर होते हैं जैसे कस्टम लॉक स्क्रीन थीम डिजाइन आदि इस म्यूजिक प्लेयर के दो version होते है

अक तो सिंपल होता है एक  प्रीमियम  version   like alac, tta, ape, mpc, wav, flac, wv & wma, सभी फोर्मेट सपोर्ट करता है 10-band equalizers के साथ और प्रीमियम थीम है इसके अंदर एल्बम आर्ट डाउनलोडिंग प्लेलिस्ट बैंक का बैकअप भी होता है और सिंपल version  फ्री है लेकिन प्रीमियम  version $3.99 का है.

 Download App Here

 4 . Stellio Music Player

Stellio Music Player एक android म्यूजिक प्लेयर एप्लीकेशन है जो android फोन के अंदर ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाती है और यह म्यूजिक प्लेयर बहुत ही शानदार है

इसके डिजाइनिंग थीम और बढ़िया इंटरफेस यूजर को आकर्षित करती है यह म्यूजिक प्लेयर ऑडियो ट्यून और wv, wvc, ape,mpp, mpc, mp+, mp4, m4a, flac, wav, ogg, , mp3 and way और सभी प्रकार के ऑडियो  सोंग फॉर्मेट को सपोर्ट करता है.

इसके अंदर crossfade प्लेबैक फीचर है और 12-bands equalizer  इसके अंदर 13 ऑडियो एफक्ट है जैसे VolumeAmp, Tone, Balance, AGC, Echo, Reverb, Z-Treble  आदि

और यह  cue, pls और m3u प्लेलिस्ट फाइल को सपोर्ट करता है और इसके अंदर स्लीपर टाइमर का फीचर दिया हुआ है इसकी 10 दिन की ट्रायल बिल्कुल फ्री है और फुल version $1.69 का है और यह एंड्राइड version 4.0 से उपर के  version  में चलता है |

 Download App Here

 5 . Phonograph Music Player

Phonograph Music Player भी एक शानदार  म्यूजिक प्लेयर एप्लीकेशन है इसके UI मेटेरियल डिजाइन डाला गया है इसके कलर बदलने का भी फीचर होता है इसके अंदर gapless प्लेबैक सपोर्ट करता है यह mp3, wav, OGG, M4A, MP4 ऑडियो फोर्मेट्स को सपोर्ट करता है इसके डिजाइनिंग थीम और बढ़िया इंटरफेस यूजर को आकर्षित करती है

इसके अंदर लॉक स्क्रीन का फीचर भी दिया हुआ हैतो यदि आप इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो  यह प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं और यह एंड्राइड version 4.1 से उपर के  version  में चलता है |

 Download App Here

 6 . Pixel Music Player

Pixel Music Player एक नया म्यूजिक प्लेयर है जिसके अंदर बहुत ही अच्छा इंटरफ़ेस है और बहुत सारे फीचर हैं इसके अंदर मॉडर्न इंटरप्राइजेज और स्क्रीन लॉक बहुत ही अच्छी है

इसके अंदर इनक्राफ्ट मेटेरियल डिजाइन और कलर बदलने के का ऑप्शन भी दिया हुआ है यह mp3,  mp3, wav, ogg और  flac ऑडियो फोर्मेट्स को सपोर्ट करता है

इसमें ऐड ब्लॉक का ऑप्शन भी दिया हुआ है यह  ID3 tag editor सपोर्ट करता है 3-band equalizers के साथ और प्रीमियम थीम है इसके डिजाइनिंग थीम और बढ़िया इंटरफेस यूजर को आकर्षित करती है

और यदि आप इसका प्लस version इस्तेमाल करते हैं आपको उसे खरीदना पड़ेगा वह लगभग  $2.24 डोलर का है और सिंपल version फ्री हैऔर यह एंड्राइड version 4.1 से उपर के  version  में चलता है.

 Download App Here

 7 . n7player Music Player

n7player म्यूजिक प्लेयर एप्लीकेशन और पॉपुलर म्यूजिक एप्लीकेशन प्लेयर है यदि आप पहले वाले पुराने म्यूजिक प्लेयर यूज़ करते हो तो आपको एक बार इस प्लेयर को यूज़ करके देखना चाहिए  n7player के अंदर आप कोई भी सोंफ सर्च कर सकते है यदि आप इसे ऑनलाइन यूज़ कर रहे है

यह म्यूजिक प्लेयर एप्लीकेशन version   like alac, tta, ape, mpc, wav, flac, wv & wma, सभी फोर्मेट सपोर्ट करता है यह gapless प्लेबैक और, टाइमर, 10-बैंड equalizers के साथ अच्छी बेस बनाता है और ट्रिपल  चैनल बैलेंस साथ बहुत से फीचर है  यह प्ले स्टोर पर  बिल्कुल फ्री है और फुल version $3.99 का है और यह एंड्राइड version 2.2 से उपर के  version  में चलता है |

 Download App Here

 8 . Google Play Music

Google Play Music आज बहुत से स्मार्टफोन में इनस्टॉल मिलेगा पहले से क्योकि यह फोन के अंदर मिलता है यह गूगल अप्प है और एंड्राइड के अच्छा कम करती है इसमें आप एक अलबम को लगातार चला सकते है और यह मोस्ट पोपुलर फोर्मेट्स version   like alac, tta, ape, mpc, wav, flac, wv & wma, सभी को सपोर्ट करता है

और यदि आपके फोन वाला म्यूजिक प्लेयर सही ऑडियो नही दे रहा तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है क्योकि यह सभी फोन के साथ आने लेगा है और यदि नही आया तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है क्योकि वह यह बिलकुल फ्री है |

 Download App Here

 9. Musixmatch

Musixmatch म्यूजिक प्लेयर एक ऐसा म्यूजिक प्लेयर है जो ऑडियो क्वालिटी को अच्छी बना देता है और यह म्यूजिक प्लेयर एप्लिकेशन के अन्य सुविधाओं सो घड़ी, एंड्रॉयड टीवी आदि और Chromecast के माध्यम से टीवी के लिए सोंग और lyrics को कास्ट कर सकते है इस म्यूजिक प्लेयर के अंदर मॉडर्न और एडवांस फीचर है इस म्यूजिक प्लेयर का इंटरफ़ेस बहुत ही शानदार है|

आप इसको ऑफलाइन इस्तेमाल भी करे सकते हो और उसके अंदर होम पेज के उपर shuffle floating बटन होता है वही से ही आप इसकी ऑडियो सेटिंग होती है यदि आपका कोई म्यूजिक प्लेयर हाई क्वालिटी के  lyrics फॉर्मेट सपोर्ट नही करते

तो आप Musixmatch को इंस्टाल कर सकते हो यह सभी क्वालिटी के  lyrics सपोर्ट करता है क्योकि इसके अंदर mXm प्लगइन है और यह मोस्ट पोपुलर फोर्मेट्स version   like alac, tta, ape, mpc, wav, flac, wv & wma, सभी को सपोर्ट करता है तो  यह प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं.

 Download App Here

 10 . Poweramp Music Player

Poweramp Music Player एक मोस्ट पोपुलर म्यूजिक प्लेयर है इसके डिजाइनिंग थीम और बढ़िया इंटरफेस यूजर को आकर्षित करती है  यह म्यूजिक प्लेयर मोस्ट पोपुलर फोर्मेट्स ऑडियो ट्यून और wv, wvc, ape,mpp, mpc, mp+, mp4, m4a, flac, wav, ogg, , mp3 and way  सभी को सपोर्ट करता है

और  प्लेलिस्ट फॉर्मेट  m3u, m3u8, pls and wpl. को भी सपोर्ट करता है आप musiXmatch प्लगइन से सोंग सर्च कर सकते है और  lockscreen का आप्शन भी है इसके अंदर और graphical equalizers & custom equalizers दो है

इसके अंदर लॉक स्क्रीन का फीचर भी दिया हुआ हैतो यदि आप इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो  यह प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं  यह प्ले स्टोर पर  बिल्कुल फ्री है और फुल version $3.99 का है और यह एंड्राइड version 2.2 से उपर के  version  में चलता है |

 Download App Here

 यह भी देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button