Custom Recovery और Custom Rom क्या होते है
आज तो लगभग सभी के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन मिल जाएगा यदि आपके पास भी एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और इन स्मार्ट फोन एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अंदर खराबी आए बिना नहीं रहती या फोन स्लो चलता है और यदि हमे फोन में कुछ ज्यादा चीज चलानी है जो पहले उसमे नही चलती है तो हम फोन की ROM रिकवरी करते हैं
यानी कि फोन को रुट करके अपने फोन की ROM और रिकवरी को चेंज करके उसमें कस्टम रोम और Custom Recovery को इंस्टाल कर सकते हैं
तो आपको पता है क्या Custom Recovery और Custom Rom क्या होती है यदि आपको ना पता हो तो आज मैं आपको बताऊंगा कि Custom Recovery और Custom Rom क्या होती है और फोन में यह क्या-क्या काम करती है और आप इनको कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं अपने फोन के अंदर और यह कैसे काम करंगे तो देखिये |
Custom Rom
जब हम कोई नया स्मार्ट फोन खरीद कर लाते हैं तो हम उनमें कोई चेंज नहीं करते उसे वैसा की वैसा चलाते हैं और उसके अंदर जो ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर के दिया हुआ होता है उसे ही चलाते हैं जो कंपनी द्वारा इंस्टॉल किया गया आॅपरेटिंग सिस्टम होता है इसमें आप उन्हीं चीजों का उपयोेग कर सकते हैं
जितना कंपनी के द्वारा फोन में पहले से दिया गया है और जो ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी दवारा फोन में इंस्टॉल करके दिया जाता है उसे स्टॉक रोम कहते हैं वह टाइम टू टाइम अपडेट होता रहता है
और आप स्टॉक रोम को रूट भी कर सकते हैं लेकिन उससे आपके फोन की वारंटी चली जाएगी लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आप अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को पूरी तरह से बदल सके तो इसके लिए आपको फोन में कस्टम रोम डालना होगा Custom Rom इंस्टॉल करने के बाद आप अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने अनुसार बदल सकते हैं
क्योंकि Custom Rom कस्टमाइज ज्यादा होती है इससे आप अपने फोन को अपने अनुसार बदल सकते हैं आपको बता दें कि रिकवरी रहा हूं थर्ड पार्टी ऑपरेटिंग सिस्टम होता है लेकिन होता एंड्रॉयड ही है और यदि आप Custom Rom को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो देखिये |
आपको बता दें कि यदि आपको कस्टमर ओम इनस्टॉल करनी है तो सबसे पहले अपने फोन को रूट करना पड़ेगा रूट करने के बाद देखी कैसे आप कस्टमरों में इंस्टॉल कर सकते हैं इसके लिए कुछ टिप्स को फॉलो करने होंगे तो देखिये |
कस्टम रोम इंस्टॉल कैसे करे
- सबसे पहले अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अपने फोन के डाटा का बैकअप ले लें।
- इसके बाद फोन को रिकवरी मोड पर डालें इसके लिए फोन के पावर बटन और वॉल्यूम बटन को थोड़ी देर दबाये रखना होगा।
- थोड़ी देर दबाये रखने करने के बाद फोन में रिकवरी मोड का आॅप्शन आएगा फिर रिकवरी मोड पर क्लिक करें।
- रिकवरी मोड पर क्लिक करते वक्त थोड़ा ध्यान दें कि कुछ गलत क्लिक न हो जाए।
- इसके बाद बैकअप पर कंफर्म करें और रन करें और और कुछ देर में बैकअप हो जायेगा |
- कुछ समय बाद फिर फोन के पावर बटन और वॉल्यूम बटन को दबाये |
- अब आाप फोन को किसी पीसी से कनेक्ट करें याद रहे कि इस दौरान फोन कमें डीबगिंग का विकल्प आॅन हो और यह विकल्प डेवलपर्स आॅप्शन में मिलेगा।
- और अब जो पहले से डाउनलोड किया गया रोम मैनेजर है उसे फोन में इंस्टॉल करें|
- इंस्टॉल होते ही आपका फोन कस्टमाइज हो जाएगा।
Custom Recovery
जिस तरह कस्टम रोम एक थर्ड पार्टी ऑपरेटिंग सिस्टम होता है उसी तरह कस्टम रिकवरी भी एक थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर होता है स्टॉक रिकवरी के सारे काम करता है और इससे हम कस्टम रोम को भी इनस्टॉल कर सकते हैं एक होता है स्टॉक रिकवरी जो की हमारे मोबाइल के साथ में ही आती है .
लेकिन उस से आप ज्यादा काम नहीं कर सकते है लेकिन कस्टम रिकवरी से आप अपने मोबाइल में एंड्राइड version को अपडेट कर सकते हो . अगर आप चाहते हो की आपके मोबाइल का एंड्राइड अपडेट हो जाये , किटकैट से लोल्लिपोप बन जाये या Lollipop का marshmallow बन जाये ,उसके लिए आपको कस्टम रिकवरी बनानी पड़ेगी .
वैसे तो एंड्राइड में बहुत सारे कस्टम रिकवरी सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं लेकिन सबसे अच्छे दो ही है जो एंड्राइड के अंदर बहुत अच्छी तरह से काम करते हैं
एक तो Clock work Mode और दूसरा Team Win Recovery Project यह दोनों एंड्राइड के लिए बहुत ही अच्छे कस्टम रिकवरी सॉफ्टवेयर है और एंड्राइड मे यह दोनों सही तरह से काम करते हैं यदि आपको कस्टम रिकवरी इनस्टॉल करनी है तो हमारे पुरानी पोस्ट में देखे एंड्राइड मोबाइल में Custom रिकवरी कैसे इनस्टॉल करे
यह भी देखे
- अपने Rooted फ़ोन को UnRoot करने 2 बेस्ट तरीके
- Hacking के लिए सबसे बढ़िया 8 Android App
- एंड्राइड फ़ोन में Android Marshmallow Nougat कैसे अपडेट करे
- Android Instant Apps क्या है कैसे काम करती है
- Android मोबाइल में Games Apps का बैकअप कैसे ले
- Whatsapp नंबर को इंटरनेशनल नंबर कैसे बनाये
- Top 5 Android HD Movie Video Player 2016
- 7 Android Apps जो Google Play स्टोर पर नहीं है
यदि कुछ पूछना है तो कमेन्ट करे और जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करना न भूले |