Technical

HDD SSD और SSHD में क्या अंतर है

HDD SSD और SSHD में क्या अंतर है

हमारे डाटा को स्टोर करने के लिए किसी न किसी तरह की स्टोरेज की जरूरत पड़ती है चाहे वह इंटरनल स्टोरेज हो या फिर एक्सटर्नल स्टोरेज हो इंटरनल स्टोरेज हमें अपने फोन में भी देखने को मिलती है और हमारे लैपटॉप और कंप्यूटर में भी देखने को मिलती है लेकिन एक्सटर्नल स्टोरीज की बात करें तो हम अपने फोन के लिए माइक्रो SD कार्ड इस्तेमाल करके हमारे फोन की स्टोरेज बढ़ा सकते हैं उसी तरह हम अपने कंप्यूटर में भी एक्सटरनल Storage के लिए एक्सटर्नल हार्ड डिस्क का इस्तेमाल करते हैं.

आपने लैपटॉप लेने से पहले या वैसे ही कभी न कभी HDD और SDD का नाम जरूर सुना होगा. वैसे तो ये दोनों की स्टोरेज के लिए होती है , लेकिन अगर आप लैपटॉप लेना चाहते है तो आपको HDD और SSD के बारे में जरूर जान लेना चाहिए की क्या है इनमें क्या अंतर है और इन में से बढ़िया कौन सी और क्यों बढ़िया है

जैसा की मैंने बताया कि ये दोनों ही हमारे लैपटॉप में स्टोरेज का काम करती है . लेकिन इन दोनों में बहुत ज्यादा डिफरेंस है.चाहे वो काम करने में हो या स्पीड के मामले में या फिर प्राइस में ये दोनों एक दूसरे से अलग है .

HDD की  Full Forms Hard Disk Drive

SSD की  Full Forms Solid State Drive

HDD क्या और कैसे काम करती है

HDD एक मैकेनिकल स्टोरेज डिवाइस है जिसके अंदर मूविंग प्लेट्स होती है जैसा की आप फ़ोटो में देखे सकते है इसमें DVD के जैसे प्लेट्स है और इन प्लॉटर्स में ही डाटा स्टोर किया जाता है . और इसके अन्दर ऐसी बहुत सारे प्लॉटर्स होते है और इसमें एक Revolving Head होता है जिसकी मदद से डेटा इन प्लॉटर्स में से रीड किया जाता है

1. HDD के क्या फायदे है

  • HDD बहुत ही सस्ती होती है
  • ज्यादा कैपेसिटी की HDD बहुत आसानी से मिल जाती है
  • कंही से भी Purchase कर सकते है .

2. HDD के क्या नुकसान है

  • Data Read Write की स्पीड कम
  • Powerज्यादा इस्तेमाल करती है
  • 5-6 साल बाद इसके दिक्कत आने लगती है क्योंकि ये एक मेकनिकल डिवाइस और इसके अंदर Moving पार्ट्स है .
  • Sizeज्यादा बड़ा होता है और वजन भी ज्यादा होता है .

 SSD क्या और कैसे काम करती है

SSD एक तरह की चिप या मेमोरी कार्ड की तरह है जैसा की ऊपर फोटो में आप देख सकते है. इसमें कोई भी मूविंग पार्ट नहीं है. जो भी डेटा है वो सारा चिप में ही सेव होता है .

1. SSD के क्या फायदे है

  • जैसा कि इसमें सारा डाटा चिप में भी सेव होता है तो इसकी स्पीड बहुत ज्यादा होती है और फास्टली रीड और व्रिठे कर सकती है
  • Power का बहुत कम इस्तेमाल करती है
  • ज्यादा बड़ा साइज नहीं होता और वजन भी बहुत कम होता है.
  • क्योंकि इसमें कोई मूविंग पार्ट्स नहीं तो खराब होने के बहुत ही कम चांस है

2. SSD के क्या नुकसान है

  • HDD के मुकाबले बहुत महंगी है
  • ज्यादा कैपेसिटी की SSD बहुत कम मिलती है
  • नार्मल मार्केट में आसानी से नहीं मिलती .

SSHD क्या है

ये इब दोनों का  Combination है जो दोनों को मिला कर बनाई गई है इसकी फुल फॉर्म है” Solid State hard Drive” ये आपको नई लैपटॉप्स में ही मिलेगी और वो भी किसी किसी लैपटॉप के साथ में .इसमें आपको 1TB SSD Aur 30 GB SSD ( Not Fixed)  मिलती है जिस से आप जो SSD है उसमे अपनों ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकते है और HDD में अपनी फाइल सेव कर सकते है . इस आपका कंप्यूटर फास्टली काम करेगा क्योंकि SSD की स्पीड बहुत ज्यादा होती है और आप बड़े आराम से अपने कंप्यूटर पर काम कर सकते है .

अगर आप एक नया लैपटॉप लेना चाहते है तो कोसिस करे कि उसमें SSD हो और अगर आपके पास पुराना कंप्यूटर या लैपटॉप है जिसकी स्पीड बहुत कम है तो आप उसमें SSHD या SSDलगा कर उसकी स्पीड बड़ा सकते है .

One Comment

  1. SSD & HDD ke बारेमे बहुत अछि Information अपने शेयर की है, मुझे तो लगता हे सभीको बेहतर परफॉमेंस के लिए अपने PC में SSD का use करना चाहिए। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button