एक फ़ोन में 2 whatsapp कैसे चलाये
Whatsapp एक फ्री Messaging अप्प है जिसकी मदद से आप whatsapp यूजर के पास मेसेज भेज सकते है और कॉल कर सकते है . और दुनिया भर में इसके यूजर है लेकिन भारत में इसके सबसे ज्यादा यूजर है .
अकेला भारत में इसके 70 मिलियन यूजर है (2015 ) whtasapp को बनाने के पूछे काफी रोचक जानकारी है . जो शायद आपको नहीं पता होगी और आज हम आपको इसके अविष्कार के बारे में बतायेगे whatsapp किसने और कब और कैसे बनाया .
आजकल हर किसी के पास ड्यूल सिम वाले smartphone है और इसी कारन सब अपने दोनों सिम पर अलग अलग whatsapp चलाना चाहते है . और दोनों एक ही फ़ोन में चलाना चाहते है .
अगर आपका फ़ोन भी ड्यूल सिम है और आप भी दोनों नंबर से Whatsapp चला चाहते है , या आपके पास facebook Ke 2 अकाउंट है , और दोनों को एक साथ चलना चाहते , इसी तरह अगर और कोई भी एंड्राइड एप्प्स एक से ज्यादा एक ही फ़ोन में चलाना चाहते है तो ये ट्रिक आपके लिए बहुत ही काम ही है , इसके लिए आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स करने पड़ेंगे
एक फ़ोन में 2 whatsapp कैसे चलाये How to run 2 whatsapp in one phone in Hindi
हम आपको यहां पर तरीके बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में दो WhatsApp एक साथ चला सकते हैं. यहां पर सबसे पहले हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन बताएंगे जिसकी मदद से आप सभी एप्लीकेशन का clone एप्लीकेशन बना सकते हैं
और clone एप्लीकेशन को चलाने के लिए आपको सबसे पहले method वाली एप्लीकेशन को हमेशा ऑन रखना होगा तभी आपके सारे मैसेज और नोटिफिकेशन आपको मिल पाएंगे.
Parallel Space
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ” Parallel Space – Multi accounts ” एप्प डाउनलोड करे
- Install करे और इस एप्प को खोले ,शुरू में कुछ आप्शन आएंगे उन्हें स्वाइप करके हटा दीजिए
- फिर आपके सामने इस एप्प का होम पेज आएगा
- सबसे पहले कंट्रोल सेंटर पर क्लिक करे फिर सेटिंग पर और सेटिंग में “Atuo Create Shortcut ” के ऑप्शन को ऑन करदे , और वापिस होम पर आ जाये
- अब आपको वंहा पर एक बटन दिखेगा जिस पर (+) का निशान है .
- उस बटन पर क्लिक करे ,फिर आपको आपके मोबाइल में जो अप्प्स है वो सारी दिखाई देगी .
- जिस अप्प्स के दो अकाउंट चलाने उस पर क्लिक करे
- उसी अप्प्स की कॉपी बन जाएगी और वो एप्प आपके फ़ोन की होम स्क्रीन पर मिलेगी
- अब आप 2 व्हाट्सएप्प या फेसबुक या फिर कोई भी एप्स को उसके Multi Accounts का इस्तेमाल कर सकते है
Dual WhatsApp एप्लीकेशन के फीचर्स Features of Dual WhatsApp application in Hindi
- इस एप्लीकेशन के लिए आपको अपने मोबाइल को रूट करने की जरूरत नहीं है.
- यह एप्लीकेशन बिल्कुल WhatsApp की तरह ही है.
- यह WhatsApp की तरह ही फास्ट एप्लीकेशन है.
- इसके अंदर बहुत सेटिंग दी हुए हैं.
- यह लेटेस्ट WhatsApp एप्लीकेशन है.
- इसका मेटेरियल डिजाइन भी बहुत अच्छा है.
- इसमें आप लास्ट seen को भी hide कर सकते हैं.
- इसके अलावा इसमें blue tick, टाइपिंग चैट और ग्रुप को भी hide कर सकते हैं.
- इस एप्लीकेशन में आप अपने मैसेज को date और time के बिना भी कॉपी कर सकते हैं.
- इस एप्लीकेशन में आप बड़ी से बड़ी फाइल शेयर कर सकते हैं इसके लिए कोई लिमिट नहीं है.
- इसमें आप कस्टम आइकॉन बना सकते हैं.
- इसके अंदर कॉलिंग फीचर भी दिए हुए हैं जिससे आप कॉल भी कर सकते हैं.
Dual Whats app के फायदे Advantages of Dual WhatsApp in Himdi
- ड्यूल व्हाट्सएप्प का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसमें दो नंबर पर WhatsApp एक साथ चला सकते हैं.
- इसके लिए आपको दूसरा मोबाइल खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
- एक साथ एक मोबाइल में WhatsApp चला कर आपको दूसरे मोबाइल खरीदने के पैसे बच जाएंगे.
- दो नंबर से WhatsApp चला कर आप अपने एक नंबर प्राइवेट नंबर को दूसरे को देने से बच सकते हैं.
- इन तरीकों से आपको अलग से कोई एप्लीकेशन WhatsApp के इंस्टॉल नहीं करनी पड़ेगी.
- इस में आप एक ही एप्लीकेशन से कई तरह के क्लोन एप्लीकेशन बना सकते हैं जो कि आपके मोबाइल का internal space ज्यादा यूज़ नहीं करेगी.
Dual Whats app के नुकसान Disadvantages of Dual WhatsApp in Hindi
- इसके लिए आपके मोबाइल का प्रोसेसर बड़ा होना चाहिए.
- इसके साथ-साथ यह मोबाइल की RAM भी ज्यादा इस्तेमाल करता है.
- आपको अपने मोबाइल के WhatsApp को दो बार रिन्यू करवाना पड़ेगा.
- कई बार एप्लीकेशन बंद हो जाने पर एक मोबाइल नंबर पर message नहीं आते हैं तो यह भी एक प्रॉब्लम है.
- इसके लिए आपको parallel space वाली एप्लीकेशन ओपन करके रखनी पड़ेगी.
- जब आप इस को ओपन करके रखेंगे तो आपके मोबाइल की बैटरी ज्यादा इस्तेमाल होती है.
- प्रोसेसर का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से आपका मोबाइल गर्म भी हो सकता है.
यह भी देखे
- किसी भी wifi का पासवर्ड कैसे पता करे
- Whtasapp के 5 Secret फीचर जो आप नहीं जानते
- Whatsapp Hack होने से कैसे बचाए
तो हमने आपको ऊपर 2 तरीके बताये जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में दो WhatsApp एक साथ चला सकते हैं और यह बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है. इसके अलावा आपको प्ले स्टोर में बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी
जोकि दो WhatsApp चलाने का दावा करती है लेकिन उन एप्लीकेशन में बहुत ज्यादा adआती है या कुछ एप्लीकेशन काम ही नहीं करती है. तो अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो आप नीचे कमेंट करके जरूर हमें बताएं.
sir kya hum bina apps ke nahi chala sakte hai mera kahne ka matalb ye hai ki hum online chala sakte hai ager koi site ho to batye….?
ha chala sakte hai , lekin uske liye aapke mobile me bhi whatsapp chlana Chahliye
bhai aap ne mujhe jawab nahi dya mai 6 august ko aap puchha tha…?
वाह सर क्या जानकारी दी है आपने ।