Computer में हिंदी फॉन्ट डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे

0

Computer में हिंदी फॉन्ट डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे
कंप्यूटर में हमें सिर्फ इंग्लिश के font देखने को मिलते हैं लेकिन हमें कई बार हिंदी मोटी आवश्यकता हो जाती है. अगर आप फोटो एडिटिंग करते हैं और उन पर टैक्स लिखते हैं तो भी आपको हिंदी फोंट की आवश्यकता पड़ सकती है इसके अलावा अगर आप किसी फोटो के ऊपर कुछ लिखकर कुछ समझाना चाहते हैं तो वहां पर अगर आप हिंदी में लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ हिंदी फोंट का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा.
अगर आप हिंदी में टाइप करना चाहते है तो आपको हिंदी फॉण्ट की जरूर पड़ती है , लेकिन Window 10 में आपको कोई अलग से फॉण्ट इनस्टॉल करने की जरूर नहीं पड़ती अगर आपको भी सिर्फ हिंदी टाइपिंग करने नोटपैड या वर्डपैड के लिए तो आप यंहा देखे (Window 10 को हिंदी में कैसे देखे) जब आप विंडोज 10 की लैंग्वेज हिंदी कर दोगे तो आपको अपने आप हिंदी कीबोर्ड भी मिल जायेगा .

कंप्यूटर में हिंदी फॉन्ट डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे

  • लेकिन अगर आपको डिजाइनिंग के लिए हिंदी टाइप करनी है तो हिंदी फॉण्ट की जरूरत पड़ेगी
  • सबसे से पहले यंहा (free 315 Hindi Fonts Pack) से हिंदी फॉन्ट डाउनलोड करे
  • अब इस पैक को Unzip करे और फोल्डर को खोलें आपको वंहा 315 फॉण्ट दिखाई देंगे
  • Ctrl+ A” Key दबा कर सारे फॉण्ट सेलेक्ट करे फिर “Ctrl + C” दबा कर कॉपी करे
  • अब कंट्रोल पैनल में जाये वंहा फ़ॉन्ट्स फोल्डर पर क्लिक करे.

  • अब फॉण्ट वाले फोल्डर में वो फॉण्ट पेस्ट करदे या “Ctrl + V” दबाए
  • अगर फॉण्ट रेप्लस के लिए पूछे तो “Yes” पर क्लिक करे
  • अब आपके कंप्यूटर में हिंदी फॉन्ट इंस्टॉल हो गए है
  • Microsoft Word खोले और वंहा हिंदी फॉण्ट सेलेक्ट करके टाइप करके देंखे


तो यहां पर आपके सभी फोंट दिखाई जाएंगे जितने भी फोटो आपने अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल किए हैं तो यहां पर आपको जो भी फोटो अच्छा लगे जिस का स्टाइल अच्छा लगे वह आप यहां पर सेलेक्ट करेंगे और फिर आप अपना नाम और टाइप करेंगे लेकिन यहां पर आप हिंदी कीवर्ड की तरह ही टाइप करेंगे तभी आपको हिंदी का जो शब्द है वह यहां पर दिखाई देगा नहीं तो आपको यहां पर उसका मतलब वह समझ में नहीं आएगा जैसे अगर मुझे मदन नाम टाइप करना है तो मुझे इंग्लिश में यहां पर enu लिखना पड़ेगा तभी हिंदी में मदन नाम दिखाएगा अगर आपको कोई भी नाम टाइप करना है तो पहले आपको हिंदी कीवर्ड के सभी कीवर्ड का पता होना चाहिए कि इंग्लिश के कौन से कीवर्ड को दबाने से हिंदी में क्या लिखा जाता है.

ऊपर आपको फोटो में दिखाया गया है कि इंग्लिश का कौन सा कीवर्ड दबाने से हिंदी में कौन सा वर्ड लिखा जाएगा तो यह आप याद कर सकते हैं और इन्हें टाइप करके देख सकते हैं.

ये भी देखे

इस पोस्ट में आपको हिंदी फॉन्ट डाउनलोड फॉर एंड्राइड devanagari hindi font download hindi font download for windows 7 hindi font keyboard hindi font mangal hindi font kruti dev हिंदी फॉण्ट कीबोर्ड stylish hindi fonts के बारे में बताया गया है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

No Comments
  1. KISHOR KAUSHIK says

    thnku

  2. Mahaveer Jain says

    Sir Font download krke ki Koi Best Website hai kya

    1. Hindi Gyan Book says

      site badiya nahi hoti FOnt dekho kon sa badiya hai ,, use download aur install karo

  3. Dharmendra says

    sir mujhe pagemaker ke liye clipart, symbol, logo chahiye kaha se download karu
    please sir bataiye

  4. naresh thakor says

    bhot hi accha jankri share kiya hai aapne nc post

  5. GYANDEO MISTRI says

    aapko bahut bahut thank you

Leave A Reply

Your email address will not be published.