एंड्राइड फ़ोन से सांग DJ मिक्सिंग कैसे करे

एंड्राइड फ़ोन से सांग  DJ मिक्सिंग कैसे करे

अगर आप  DJ मिक्सिंग के बारे में जानना चाहते है तो हमारी वेबसाइट पर आपको इसके बारे में बहुत जानकारी मिलेगी. अगर आप वीडियो के द्वारा इस सॉफ्टवेर को सीखना चाहते है तो हमारे Youtube Channel को सब्सक्राइब करे.

कंप्यूटर से तो हम DJ मिक्सिंग बहुत आसानी से कर सकते है क्यूँकिंग बहुत से सॉफ्टवेयर मिल जाते है.लेकिन एंड्राइड फ़ोन में थोड़ी दिक्कत आती है की कैसे आप फ़ोन में DJ मिक्सिंग करे.तो आज मैं बताउंगा की कैसे आप फ़ोन से भी बड़ी आसानी से सांग को Dj मिक्स कर सकते है बस उसके लिए आपको कुछ सिप्ले से स्टेप्स करने है .

एंड्राइड फ़ोन से सांग  DJ मिक्सिंग कैसे करे How to do song DJ mixing from Android phone in hindi

सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल स्टोर से” Edjing 5 DJ Music Mixer Studio” डाउनलोड और इनस्टॉल करे .
ये 40 MB से की ऐप्प है इसी लिए डाउनलोड और इनस्टॉल थोड़ा टाइम लग सकता है .
अब एप्प को ओपन कीजिये

  1. सबसे ऊपर जो CD का निशान है उस पर क्लिक करके सांग को सेलेक्ट करे या लोड करे ,ये दोनों साइड है तो सांग दोनों साइड लोड कर सकते है .
  2. फिर वॉल्यूम के बटन आप वॉल्यूम अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते है
  3. फिर है Crossfadder का बटन इस से आप दोनों साइड में से जिस साइड भी करोगे उसी साइड के सांग की आवाज आएगी .
  4. फिर SYNC का बटन सबसे अच्छा और बढ़िया काम का बटन दज मिक्सिंग में सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल होता है .जब दो सांग की स्पीड या BPM अलग अलग हो तो ये बटन दबाए दोनों की स्पीड एक जैसी हो जायेगी और दोनों सांग अच्छे से मिक्स हो जायेंगे .

ये तो है बेसिक जानकारी की कैसे आप सांग को कंट्रोल कर सकते है अब इसमें जो इफ़ेक्ट है रिकॉर्डिंग है वो कैसे घटी है , चलिए वो भी देख लिए .

  • Equalizer के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इनकी सेटिंग अपने हिसाब से कर सकते ,बाकि इनका कुछ ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता लेकिन 2 सांग की मिक्सिंग करते समय थोड़ा बहुत इस्तेमाल होता है .
  • सबसे ऊपर Rec का ऑप्शन है आप उस पर क्लिक करके रिकॉर्ड शुरू कर सकते है . और जब आप रिकॉर्डिंग स्टॉप करोगे तो आपको रिकॉर्ड हुई फ़ाइल का नाम देना है और वो सेव हो जाएगी.
  • अब बारी इफेक्ट्स की ,सबसे मजेदार काम यही होता है
  • FX के बटन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने बहुत सारे इफेक्ट्स के ऑप्शन आएंगे , लेकिन ये सभी फ्री नहीं है कुछ के पैसे लगते है लेकिन जो फ्री है उन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है .
  • जिस सांग पर इफ़ेक्ट लगाना है उसी तरफ के इफ़ेक्ट को सेलेक्ट करे .

यह भी देखे

  • एंड्राइड फ़ोन से 3D कार्टून एनीमेशन वीडियो कैसे बनाए
  • एंड्राइड फ़ोन से फोटो पर फ्रेम कैसे लगाये
  • एंड्राइड फ़ोन के Keyboard को बढ़िया कैसे बनाये

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर ►फेसबुक पेज : HindiGyanBook  ►YouTube चैनल : HindiGyanBook  

आज आपको इस पोस्ट में  अपना खुद का dj song बनाये अपने नाम का डीजे बनाने वाला ऐप्स dj name mix online अपने नाम का dj song dj कैसे बनाते हैं अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाए अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाने का ऐप्स dj कैसे बनाते हैं

छोटे के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

21 thoughts on “एंड्राइड फ़ोन से सांग DJ मिक्सिंग कैसे करे”

  1. इस में अपना नाम कैसे डालें जो की बोले नहीं होता है

  2. sir,koi bhi full song mix karne par 20mb se jayada kyo bhadh jata hai and bahut log mix karke net pe dalte hai uska mb12mb se kam ka song Kaiser mix karate hai Hindi me

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top