Health

सांस फूलने के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा

सांस फूलने के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा

हमारे लिए ऑक्सीजन बहुत जरूरी होती हैं. अगर हमारे शरीर को सही तरीके से ऑक्सीजन नहीं मिलेगी तब हमारे शरीर में कई तरह की समस्याएं खड़ी होने लगती हैं. लेकिन कई बार हमें कुछ ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है.

जिससे हमें सांस लेने में परेशानी होती हैं. और इसी की वजह से हमें काफी सारी बीमारी भी होने लगती हैं. ऐसी ही एक समस्या सांस फूलना भी होती है.

यह समस्या शुरुआत में हमें आम दिखती हैं. लेकिन कुछ समय निकल जाने के बाद इससे हमें सांस लेने में काफी कठिनाई होने लगती हैं. तो आज इस ब्लॉग में हम आपको सांस फूलने के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में बताने वाले.

सांस फूलना Breathlessness

कई बार हमारी श्वास नली में संक्रमण, इंफेक्शन या कई प्रकार की और समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. जिससे हमें सांस लेने में परेशानी होती हैं. अगर हमारे फेफड़ो को सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलती हैं. तब हमारा सांस फूलने लगता हैं. और यह समस्या इतनी खतरनाक होती हैं. कि इससे किसी व्यक्ति को हल्के से हल्का काम करने में भी परेशानी होने लगती है.

वह कई बार नॉर्मल इंसान का सांस फूलने लगता हैं. इस समस्या को कहा जाता हैं. लेकिन डिस्पेनिया कहा जाता हैं. अगर आपको सांस फूलने से संबंधित जरा सी भी परेशानी होती है.

तब आपको इस समस्या का तुरंत उपचार करवाना चाहिए बिना उपचार के लंबे समय तक इस समस्या के रहने पर यह आपका पूरा जीवन बर्बाद कर सकती हैं. क्योंकि इससे आपको चलने फिरने, कूदने, दौड़ने भागने और काम आदि करने में भी परेशानी होने लगती है.

अगर आपको सांस फूलने से संबंधित परेशानी होती हैं. तब आप इस समस्या को होम्योपैथिक दवाओं के जरिए जड़ से खत्म कर सकते हैं. काफी सारे ऐसी हो पैथिक दवाई आती हैं. जो कि आप को इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

सांस फूलने के कारण Causes to Breathlessness in Hindi

सांस फूलना एक ऐसी समस्या होती हैं. जो कि हमें लगता हैं. कि अपने आप उत्पन्न हुई हैं. लेकिन इसके पीछे काफी सारे अलग-अलग कारण होते हैं

  • रोगी की श्वास नली में इन्फेक्शन या संक्रमण होना
  • रोगी के श्वास नली पर चोट लगना
  • रोगी की श्वास नली में किसी वजह से रुकावट आना
  • रोगी के गले में किसी चीज का फसना
  • रोगी को एनीमिया जैसी खतरनाक बीमारी होना
  • रोगी को फेफड़ों से संबंधित बीमारी होना
  • रोगी को अस्थमा नामक खतरनाक बीमारी होना
  • रोगी को किसी प्रकार की एलर्जी होना
  • रोगी को दिल की धड़कन कम या ज्यादा होने की समस्या होना
  • रोगी का ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि चीजों का सेवन करना
  • रोगी का दूषित वातावरण में रहना
  • रोगी का पत्थर की कटाई और चट्टानों आदि में काम करना
  • रोगी का ज्यादा भागदौड़ वाले काम करना
  • रोगी का ज्यादा तले भुने हुए और मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना

इसके अलावा भी काफी सारे और ऐसे अलग-अलग कारण होते हैं. जो कि आप और सांस फूलने की समस्या पैदा कर सकते हैं

सांस फूलने के लक्षण Symptoms of breathlessness in Hindi

जब भी किसी इंसान को सांस फूलने की समस्या उत्पन्न होती हैं. तब इस समस्या में सबसे पहले रोगी को सांस लेने में ही कठिनाई होने लगती हैं. लेकिन कुछ समय निकल जाने के बाद में यह समस्या धीरे-धीरे बढ़ने लगती हैं. जिसके बाद आपको काफी सारे अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जैसे

    • शुरुआती समय में रोगी को सांस लेने में कभी-कभी परेशानी होना
    • कुछ समय निकल जाने के बाद में रोगी को बार बार सांस लेने में कठिनाई होना
    • रोगी को बार बार सांस लेते समय ज्यादा जोर लगाना
    • रोगी के रोगी को सीढ़ियों में चढ़ते उतरते समय सांस की समस्या होना
    • रोगी को भागते दौड़ते समय सांस लेने में कठिनाई होना
    • रोगी का किसी कठोर काम करते समय बार बार सांस लेने में परेशानी होना
    • कुछ समय निकल जाने के बाद में रोगी को अपने आप बैठे-बैठे ही सांस फूलने की समस्या होना
  • रोगी को फेफड़ों से संबंधित बीमारियां होना
  • रोगी को हृदय से संबंधित बीमारियां होना
  • रोगी का किसी भी प्रकार की धूल मिट्टी आदि में जाते ही सांस फुलने की समस्या उत्पन्न होना

इसके अलावा भी जब किसी रोगी को सांस फूलने की समस्या उत्पन्न होती हैं. तब रोगी में काफी सारे और अलग-अलग लक्षण दिखाई देते हैं. और रोगी का किसी भी प्रकार के अलग-अलग वातावरण में जाने पर सांस लेने में परेशानी होने लगती है

सांस फूलने की होम्योपैथिक दवा Homeopathic medicine for Breathlessness in Hindi

अगर आपको सांस फूलने की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आपकी समस्या से छुटकारा पाने के लिए होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इस समस्या के शुरुआती समय में ही होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं. तो यह आपकी सांस फूलने की समस्या को जड़ से खत्म कर सकती है

  1. लोबेलिया इन्फ्लेटा (lobelia inflatea)

अगर आपकी छाती में जकड़न सीने में गांठ सीने में दबाव महसूस होना, पेट की समस्याएं होना, लगातार, खांसी आना बार-बार ठंड या बारिश के मौसम में सांस फूलने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. तब आप होम्योपैथिक दवा लोबेलिया इन्फ्लेटा (lobelia inflatea) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है

2. नेट्रम सल्फुरिकम (natrum sulfuricum)

अगर आपको सर्दी जुखाम की वजह से अस्थमा, छाती में जकड़न, सीने में दर्द, बलगम वाली खांसी और खांसी के साथ-साथ सांस फूलने की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आप होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा आपकी इन सभी परेशानियों को जड़ से खत्म करने का काम करती है

3. पल्सेटिला प्रेटेंसिस pulsatilla pratensis)

अगर आपको बार-बार सांस फूलना, दम घुटना, मानसिक तनाव रहना, सिर में जकड़न, छाती में अकड़न और बार-बार तेज खांसी की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. तब आपको होम्योपैथिक दवा पल्सेटिला प्रेटेंसिस pulsatilla pratensis) का इस्तेमाल करना चाहिए यह आपको सांस फूलने से संबंधित काफी सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है

4. कैलकेरिया आर्सेनिकोसा (calcarea arsenicosa)

अगर आपको हृदय और फेफड़ों से संबंधित समस्याएं हैं. जिसके कारण आपको दम घुटना सांस फूलना और तेज खांसी जैसी समस्याएं हो रही हैं. तब आप होम्योपैथिक दवा कैलकेरिया आर्सेनिकोसा (calcarea arsenicosa) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा आपको सांस से संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है

5. काली कार्बनिकम (Kali carbonicum)

जिन रोगियों को सांस की समस्या के कारण, कमजोरी, डिप्रेशन, सर दर्द, बार-बार पसीना आना, घबराहट, सांस फूलना, तेज धड़कन जैसी समस्याएं हो रही हैं. तब आप होम्योपैथिक दवा काली कार्बनिकम (Kali carbonicum) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह समस्या या दवाई भी काफी सारी अलग-अलग तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है

इनके अलावा भी बहुत सारी ऐसी और होम्योपैथिक दवाएं आती हैं. जो कि आपको साँस से संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. लेकिन इन सभी दवाओं का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई सांस फूलने के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

Top 10 homeopathic medicine for asthma,homeopathic medicine for chest muscle pain,homeopathic medicine for muscular pain in chest,homeopathic medicines for lungs power increase

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button