Health

शरीर में सूजन के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा

शरीर में सूजन के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा

बहुत बार हमारे शरीर में कई चीजों की कमी या वृद्धि हो जाती हैं. जिसके कारण हमारे शरीर में अलग-अलग तरह की परेशानियां होने लगती हैं. अगर हम सभी परेशानियों का समय रहते इलाज नहीं करते हैं. तो यह परेशानियां धीरे-धीरे हमारे पूरे शरीर में फैल सकती हैं. कई बार आपने देखा कि हमारे शरीर का कोई अंग अपने आप सूजने लगता है

जिसमें तेज दर्द, लालिमा और जलन की भी समस्या होने लगती हैं. यह समस्या कोई आम समस्या नहीं होती बल्कि इसके पीछे काफी सारे अलग-अलग कारण होते हैं. तो आज इस ब्लॉग में हम आपको इसी समस्या के बारे में बताने वाले हैं. इस ब्लॉग में हम आपको शरीर में सूजन आने के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में बताएंगे.

शरीर में सूजन होना Body swelling in Hindi

वैसे तो कई बार हमारे शरीर के ऊपर किसी तरह की चोट लगने या हमारे शरीर में हड्डी की टूट-फूट होने के कारण सूजन आ जाती हैं. यह समस्या सिर्फ हमारे शरीर में किसी खास वजह से ही आती हैं. लेकिन बहुत बार हमारे शरीर का कोई हिस्सा अपने आप सूजने लगता है

वैसे तो यह अपने आप ठीक भी हो सकता हैं. लेकिन कई बार हमारे शरीर में होने वाली यह सूजन धीरे-धीरे दूसरे अंगों तक फैलने लगती हैं. ऐसा तब होता हैं. जब हमारे शरीर के ऊतकों में तरल जमा होता हैं. इस समस्या के उत्पन्न होने पर हमारे सूजन वाली जगह पर तेज दर्द होता है

इसके साथ इस में लालिमा और जलन की समस्या होने लगती हैं. अगर हम इस समस्या का समय रहते इलाज नहीं करवाते तो यह हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं. इस स्थिति को जर्नलाइज्ड स्वेलिंग कहा जाता है

अगर आपको भी बार-बार शरीर के किसी हिस्से पर सूजन की समस्या हो रही हैं. तब आप इस समस्या से होम्योपैथिक दवाओं के जरिए भी छुटकारा पा सकते हैं. काफी सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई आती हैं. जो कि आपके शरीर को सूजन से छुटकारा दिलाने में मदद करती है

सूजन के कारण causes to swelling

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया जब भी हमारे शरीर के ऊतकों में किसी वजह से तरल जमा होने लगता हैं. तब हमारे शरीर के अंगों में सूजन आने लगती हैं. अगर यह समस्या कुछ समय के लिए इलाज रहित रह जाती हैं. तो यह समस्या धीरे-धीरे शरीर के दूसरे अंगों में फैलने लगती हैं. यह समस्या के उत्पन्न होने के पीछे काफी सारे अलग-अलग कारणों का हाथ हो सकता हैं. जैसे

  • रोगी का कुपोषण का शिकार होना
  • रोगी को हार्ट से संबंधित समस्याएं होना
  • रोगी को लीवर फेल की समस्या होना
  • महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान सूजन की समस्या होना
  • रोगी को थायराइड डिजीज होना
  • रोगी को किसी प्रकार की एलर्जी होना
  • रोगी के खून में एल्ब्यूमिन की मात्रा कम होना
  • रोगी के शरीर में नमक, सोडियम की मात्रा का बढ़ना
  • रोगी का ज्यादा तले हुए भोजन का सेवन करना
  • रोगी का ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन करना
  • रोगी का अधिक मात्रा में शराब का सेवन करना
  • रोगी को लीवर में संक्रमण होना
  • रोगी के शरीर के ऊपर किसी प्रकार की गहरी चोट लगना
  • रोगी का ज्यादा सूखे खाद्य पदार्थों का सेवन करना
  • रोगी का ज्यादा संभोग और हस्तमैथुन करना
  • रोगी का दूषित पानी व भोजन का सेवन करना
  • रोगी को किसी प्रकार की दवाई का साइड इफेक्ट होना

इसके अलावा भी काफी सारे और ऐसे कारण होते हैं. जो कि हमारे शरीर में सूजन की समस्या का कारण बनते हैं

सूजन के लक्षण Symptoms of inflammation in Hindi

जब हमारे शरीर के किसी हिस्से पर सूजन की समस्या उत्पन्न होती हैं. तब इस समस्या की शुरुआत में हमें हल्की सूजन ही महसूस होती हैं. लेकिन इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे और लक्षण होते हैं. जो कि हमें सूजन की समस्या में दिखाई दे सकती हैं. जैसे

  • रोगी के किसी खास हिस्से पर हल्की जलन महसूस होना
  • कुछ समय बाद रोगी के शरीर पर हल्की सूजन होना
  • धीरे-धीरे सूजन वाली जगह पर तेज दर्द और लालिमा आना
  • रोगी को हृदय से संबंधित समस्याएं होना
  • रोगी के शरीर पर एलर्जी होना
  • रोगी को किडनी से संबंधित परेशानियां होना
  • रोगी को सांस लेने में तकलीफ होना
  • रोगी को बेचैनी और घबराहट रहना
  • रोगी को बार-बार सूजन वाली जगह को छूने का मन करना
  • रोगी को मानसिक तनाव रहना
  • रोगी की भूख प्यास कम होना
  • रोगी में चिड़चिड़ापन आना रोगी
  • धीरे-धीरे सूजन शरीर के दूसरे हिस्सों पर फैलना
  • सूजन के कारण रोगी को उठने बैठने में परेशानी होना
  • रोगी के जोड़ों में दर्द होना

सूजन की होम्योपैथिक दवा Homeopathic medicine for swelling in Hindi

अगर आपके शरीर के किसी हिस्से मैं सूजन की समस्या उत्पन्न हो गई हैं. तब आप इस समस्या से होम्योपैथिक दवाओं के जरिए भी छुटकारा पा सकते हैं. क्योंकि अंग्रेजी दवाओं का सेवन करने पर काफी बार यह समस्या बढ़ जाती है

इसलिए आपको ज्यादातर होम्योपैथिक दवाओं का ही इस्तेमाल करना चाहिए और होम्योपैथिक दवाएं आपकी समस्या को जड़ से खत्म करती हैं. हालांकि कुछ समय लग सकता है

  1. लैकेसिस म्यूटस (lachesis mutus)

अगर आपको शरीर के ऊपर थोड़ी सूजन सांस लेने में परेशानी पैर के निचले हिस्से में दर्द व सूजन और घुटन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. तब आप होम्योपैथिक दवा लैकेसिस म्यूटस (lachesis mutus) का इस्तेमाल कर सकते हैं

यह दवा आपको सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करती हैं. नींद रूप से इस समस्या मेरी तरफ से इस दवाई का इस्तेमाल करने पर आपकी समस्या को जड़ से खत्म कर देती है

2. कैलियम नाइट्रिकम (calium nitricum)

अगर आपको पेट में तेज दर्द सीने में जलन, हाथ पैरों में सूजन, नाक के अंदर सूजन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. तब आपको होम्योपैथिक दवा कैलियम नाइट्रिकम (calium nitricum) का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा इन सभी समस्याओं को जड़ से खत्म करने में मदद करती है

3. कैलियम आयोडेटम (calium iodatum)

यह रोगियों के लिए काफी फायदेमंद मान गई हैं. जिन लोगों की त्वचा पर बार बार फोड़े होना, पीठ की समस्या रहना और खोपड़ी में सूजन की समस्या होगा अगर आपको इस तरह की कोई भी समस्या हो जाती हैं. आपको होम्योपैथिक दवा कैलियम आयोडेटम (calium iodatum) का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा इनको जड़ से खत्म करने में मदद करती है

4. हेलेबोरस नाइजर (Helleborus niger)

कई बार शरीर में सूजन की समस्या हमारी मांसपेशियों की कमजोरी के कारण भी होने लगती हैं. ऐसी स्थिति में आपको होम्योपैथिक दवा हेलेबोरस नाइजर (Helleborus niger) इस्तेमाल करना चाहिए यह आपकी मांसपेशियों को मजबूत बनाना और सूजन की समस्या को जड़ से खत्म करने का काम करती है

5. आर्सेनिकम एल्बम (arsenicum album)

आप सभी ने आर्सेनिकम एल्बम (arsenicum album) दवाई का इस्तेमाल काफी समस्याएं ठीक करने के बाद में सुना होगा तो यह दवा आप की सूजन की समस्या को ठीक करने में भी काफी फायदेमंद हैं. अगर आपको आंखों में सूजन जलन, चेहरे में सूजन, मुँह पे सूजन की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं

इसके अलावा भी काफी सारी ऐसी और होम्योपैथिक दवाएं आती हैं. जो कि आप की सूजन की समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद करती हैं. लेकिन इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई शरीर में सूजन की समस्या के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

homeopathic medicines for swelling,best medicine for swelling,medicine for swelling in feet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button