Health

खून में इन्फेक्शन होने के कारण लक्षण व आयुर्वेदिक दवा

खून में इन्फेक्शन होने के कारण लक्षण व आयुर्वेदिक दवा

हमें अपने जीवन में काफी सारी अलग-अलग परेशानियों का समय समय पर सामना करना पड़ता हैं. लेकिन बहुत सारी ऐसी खतरनाक बीमारियां होती हैं. जो कि रोगी को कुछ समय में ही बिल्कुल कमजोर और लाचार बना देती हैं. लेकिन बहुत सारी बीमारियां ऐसी होती हैं.

जो कि हमारे ब्लड में इंफेक्शन के कारण होती हैं. अगर ये बीमारियां हमारे शरीर में एक बार लग जाती हैं. तो इससे हमारा पूरा शरीर कमजोर हो जाता हैं. तो आज इस ब्लॉग में हम आपको ब्लड इंफेक्शन के बारे में ही बताने वाले हैं.

इस ब्लॉक में हम आपको ब्लड इन्फेक्शन क्या होता हैं. ब्लड इंफेक्शन के कारण और लक्षण व इसकी आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताएंगे.

ब्लड इन्फेक्शन क्या होता है What is blood infection?

कई बार आपके शरीर में ऐसी बीमारियां हो जाती हैं. जिसका आपको पता नहीं चलता लेकिन इन बीमारियों के कारण आपका शरीर बिल्कुल कमजोर हो जाता हैं. और आपको काफी सारी ऐसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं.

जिससे आपका किसी भी काम में मन नहीं लगता और आपको हर समय में कमजोरी महसूस होती हैं. इन बीमारियों के होने पर जब आप किसी डॉक्टर डॉक्टर के पास जाते हैं.

तब डॉक्टर सबसे पहले आपके ब्लड का सैंपल लेकर ब्लड टेस्ट करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं. कि डॉक्टर ब्लड टेस्ट क्यों करते हैं. क्योंकि ब्लड टेस्ट के जरिए ही डॉक्टर आपके शरीर की बीमारी का पता लगाते हैं.

अगर आपके ब्लड में किसी प्रकार का इंफेक्शन हैं. तब आपको डॉक्टर उसके बारे में भी जानकारी देते हैं. ब्लड इंफेक्शन तब होता हैं. जब किसी संक्रमण से निपटने के लिए खून में खुलने वाले केमिकल हमारे शरीर में जलन और सूजन फैलाने लगते हैं.

जब ऐसी स्थिति उत्पन्न होती हैं. तब इस स्थिति को ब्लड इंफेक्शन या सेप्सिस के नाम से जाना जाता हैं. अगर किसी इंसान के शरीर में ब्लड इंफेक्शन हो जाता हैं. तब यह हमारे शरीर के काफी सारे अंगों को नुकसान पहुंचाते पहुंचाता हैं. और समय पर इलाज न मिलने से धीरे-धीरे ब्लड इंफेक्शन पूरे शरीर में फैल जाता है.

इससे हमारे ब्लड प्रेशर में अचानक कमी आने लगती हैं. और इससे रोगी की मौत भी हो सकती हैं. इसलिए ब्लड इंफेक्शन की समस्या को हल्के में लेना काफी खतरनाक हैं.

इस समस्या के उत्पन्न होने पर आपको तुरंत उपचार करवाना चाहिए या आप आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए भी इस समस्या का उपचार कर सकते हैं. बहुत सारी ऐसी आयुर्वेदिक दवाएं आती हैं. जो कि आपके इंफेक्शन को खत्म करना और आपके ब्लड को साफ करने का काम करती है.

ब्लड इंफेक्शन के कारण Blood Infection Causes

जब भी शरीर में किसी प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती हैं. तब इसके पीछे किसी न किसी कारण हाथ जरूर होता हैं. इसी तरह से ब्लड इंफेक्शन की समस्या उत्पन्न होने के पीछे भी काफी सारे अलग-अलग कारण होते हैं. जैसे

  • रोगी के शरीर रोगी के इम्यून सिस्टम का कमजोर होना
  • रोगी के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होना
  • रोगी की हड्डियों में संक्रमण होना
  • रोगी का ज्यादा शराब बीड़ी सिगरेट आदि चीजों का सेवन करना
  • रोगी के शरीर में किसी अन्य इंफेक्शन का उत्पन्न होना
  • रोगी का किसी इंफेक्शन वाले इंसान के ऊपर इस्तेमाल की गई सिरंज ब्लेड आदि का लगवाना
  • रोगी का डायबिटीज की समस्या से ग्रस्त होना
  • रोगी का किसी प्रकार की सर्जरी करवाना
  • रोगी का लंबे समय तक किसी खतरनाक दवाई का सेवन करना

इसके अलावा भी ब्लड इंफेक्शन होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं

ब्लड इन्फेक्शन के लक्षण Symptoms of Blood Infection

अगर ब्लड इंफेक्शन के लक्षणों के बारे में बात की जाए तो जब भी किसी इंसान के शरीर में यह समस्या उत्पन्न होती हैं. तब रोगी में इसके कई अलग-अलग लक्षण भी दिखाई देते हैं. जिससे आप इस समस्या को आसानी से पहचान सकते हैं. जैसे

    • रोगी को सांस लेने में कठिनाई होना
    • रोगी का शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर होना
    • रोगी को चलने फिरने में परेशानी होना
    • रोगी को बार-बार घबराहट व चक्कर आने की समस्या होना
    • रोगी को समय-समय पर किसी प्रकार की बीमारी होना
    • रोगी को लंबे समय तक पेट दर्द रहना
    • रोगी को पेशाब करने में परेशानी होना
    • रोगी के शरीर में बेचैनी की समस्या उत्पन्न होना
    • रोगी की प्लेट्स घटना
    • रोगी के शरीर का तापमान अचानक से कम या ज्यादा होना
    • रोगी कि दिल की धड़कन कम होना
  • रोगी को सिरदर्द की समस्या उत्पन्न होना
  • रोगी का किसी भी काम में मन न लगना
  • रोगी की भूख प्यास कम हो जाना

इसके अलावा भी ब्लड इंफेक्शन उत्पन्न होने पर कई और इलेक्शन भी दिखाई दे सकते हैं

ब्लड इन्फेक्शन की आयुर्वेदिक दवा Ayurvedic Medicine for Blood infection

Natural remedies for blood infection – अगर हम लंबे समय तक किसी अंग्रेजी दवा का सेवन करते हैं. तो यह दवाएं हमारे शरीर के लिए खतरनाक हो सकती हैं. इसलिए जब भी आपको ब्लड इंफेक्शन की समस्या उत्पन्न होती हैं.

तब आप इस समस्या को आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए भी ठीक कर सकते हैं. क्योंकि बहुत सारी ऐसी आयुर्वेदिक दवाएं आती हैं. जो कि आपके ब्लड इंफेक्शन की समस्या को ठीक करने में मदद करती हैं. जैसे

1.Himalaya Guduchi Tablet

अगर आपको ब्लड इंफेक्शन की समस्या हैं. तब आप Himalaya Wellness Pure Herbs Guduchi Immunity Wellness Tablet का सेवन कर सकते हैं. यह आपके ब्लड को साफ करने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करती हैं.

जिससे आपके ब्लड इंफेक्शन के रिस्क को कम करने में मदद मिलती हैं. इन टेबलेट का नियमित रूप से कुछ समय सेवन करने पर आपको ब्लड इंफेक्शन की समस्या से छुटकारा मिल जाता है

2. Jamun Karela Mix Juice

ब्लड इंफेक्शन होने पर आप Basic Ayurveda Jamun Karela Mix Juice दवाई का सेवन कर सकते हैं. यह दवाई काफी सारी अलग-अलग चीजों का मिक्सर हैं. जिससे यह आपके पाचन तंत्र को मजबूत करती हैं. और आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता हैं. और यह आपके ब्लड इनफेक्शन की समस्या से भी छुटकारा दिलाती है

3. Neem Leaf Powder

कई बार ब्लड इंफेक्शन की समस्या उत्पन्न होने पर आपको कमजोरी थकान आलस्य जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप Basic Ayurveda Neem Leaf Powder का सेवन कर सकते हैं. यह एक मेड इन इंडिया पाउडर हैं. जिसका नियमित रूप से सेवन करने पर आपको ब्लड इंफेक्शन की समस्या से छुटकारा मिलता हैं. और यह आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है

4. Basil (Tulsi) Leaf Powder

आप सभी को पता होगा कि तुलसी का काफी सारी बीमारियों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं. इसी तरह से आप का Basic Ayurveda Basil (Tulsi) Leaf Powder सेवन करके अपनी ब्लड इंफेक्शन की समस्या को भी ठीक कर सकते हैं. यह आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करती हैं. और आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल भी ठीक रखती है

5. Shadang Juice

ब्लड इंफेक्शन की समस्या होने पर आप नियमित रूप से Basic Ayurveda Shadang Juice का सेवन कर सकते हैं. यह आपको ब्लड से संबंधित काफी सारी समस्याओं को छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. और इससे आपका ब्लड भी साफ होता हैं. इसके अलावा भी काफी सारी ऐसी और आयुर्वेदिक दवाई पाउडर व टेबलेट आती हैं. जो कि आप को ब्लड इंफेक्शन की समस्या से छुटकारा दिला सकती है

लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताएगी ब्लड इन्फेक्शन के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

ayurvedic treatment for blood infection,ayurvedic medicine for blood infection,ayurveda for blood infection,ayurveda treatment for blood infection,blood infection ayurvedic treatment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button