Health

माइग्रेन के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा

Migraine symptoms,migraine headache,best medicine for migraine,migraine homeopathy,homeopathic medicines,homeopathic medicine for headache

हमें अपने जीवन में काफी सारे अलग-अलग प्रकार के दर्द का सामना करना पड़ता है. लेकिन कुछ दर्द ऐसे होते हैं. जो कि हमारे पूरे मानसिक संतुलन को बिगाड़ देते हैं. और इन दर्द की वजह से हमें काफी परेशानी भी होती है. इसी तरह से हमारे सिर में भी कई बार तेज दर्द की समस्या रहने लगती है.

यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है. इससे रोगी काफी परेशान होता है. इस समस्या से छुटकारा पाना बहुत जरूरी होता है. तो आज इस ब्लॉग में हम आपको माइग्रेन के कारण, लक्षण व इसके होम्योपैथिक उपचार के बारे में बताने वाले हैं.

माइग्रेन क्या होता है

आपने देखा होगा कि काफी सारे लोग ऐसा बोलते हैं. कि उनको हर रोज या बार-बार सिरदर्द की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसी समस्या को माइग्रेन कहा जाता है. माइग्रेन एक प्रकार का खतरनाक सिर दर्द होता है. जो कि रोगी के सिर के मध्य में उत्पन्न होता है.

इसकी वजह से रोगी को काफी समस्याएं उत्पन्न होती है. यह इतना खतरनाक होता है. कि इससे रोगी को अपने आसपास किसी भी प्रकार का शोर-शराबा भी अच्छा नहीं लगता और इस खतरनाक दर्द की वजह से रोगी को देखने में भी परेशानी होने लगती है. कई बार इसके कारण रोगी की आंख में पानी बहने लगता है.

अगर किसी रोगी को यह समस्या लंबे समय तक रह जाती है. तो इससे रोगी मानसिक रूप से बीमार हो जाता है. इसलिए इस समस्या के उत्पन्न होने पर आपको इसका तुरंत उपचार करवाना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक इस समस्या के रहने पर यह रोगी के पूरे शारीरिक संतुलन को बिगाड़ सकती है.

अगर आप इस समस्या का होम्योपैथिक उपचार करना चाहते हैं. तो काफी सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई आती है. जो कि माइग्रेन की समस्या को जड़ से खत्म करने का काम करती है.

यह दर्द चार अलग अलग तरह का होता है. इसके पहले प्रकार में यह दर्द कुछ घंटों से लेकर 1 या 2 दिन तक रह सकता है. जबकि इसके दूसरे प्रकार में यह दर्द आपको 5 मिनट से पूरा दिन तक रह सकता है.

जबकि तीसरे प्रकार में है. दर्द आपको 1 घंटे से दो-तीन दिन तक रह सकता है. और इसके चौथे प्रकार में यह दर्द आपको लंबे समय तक कई दिनों तक रह सकता है.

टॉन्सिल की समस्या को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक दवा

माइग्रेन के कारण Migraine Causes in Hindi

वैसे तो माइग्रेन की समस्या का अभी तक कोई सटीक कारण पता नहीं लगाया गया है. कि माइग्रेन किस वजह से उत्पन्न होता है. लेकिन बहुत सारे रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है. कि माइग्रेन के पीछे आनुवंशिक कारण हो सकता है. इसके अलावा भी कुछ ऐसे और कारण होते हैं. जो कि आपको तेज खतरनाक सिर दर्द दे सकते हैं. जैसे

  • रोगी को लंबे समय से कब्ज की समस्या रहना
  • रोगी को पेट से संबंधित बीमारियां होना
  • रोगी के हार्मोन में बदलाव आना
  • महिलाओं में पीरियड्स के दौरान सिर दर्द होना
  • महिलाओं के मासिक धर्म में रुकावट या अनियंत्रित होना
  • रोगी का दिमाग की केमिकल्स में बदलाव आना
  • रोगी का लंबे समय से अपनी नींद को पुरा न करना
  • रोगी की दैनिक दिनचर्या में बदलाव आना
  • रोगी का ज्यादा मानसिक तनाव व चिंता जैसी समस्याओं से ग्रस्त होना
  • ज्यादा गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करना
  • रोगी का ज्यादा तले भुने हुए मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
  • रोगी के दिमाग पर गहरी चोट लगना
  • रोगी को किसी प्रकार की बात का डर रहना
  • रोगी का किसी बड़े हादसे का शिकार होना
  • रोगी का ज्यादा दारू बीड़ी सिगरेट तंबाकू जैसी चीजों का सेवन करना
  • रोगी के सिर पर चोट लगना
  • रोगी का अपने सिर के ऊपर ज्यादा वजन उठाना
  • रोगी में लो या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होना

इसके अलावा भी माइग्रेन की समस्या होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं.

माइग्रेन के लक्षण Migraine Symptoms in Hindi

अगर किसी इंसान को सिर दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती है. तब उसे इस चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह माइग्रेन का लक्षण हो सकता है. इसके अलावा भी माइग्रेन की समस्या उत्पन्न होने पर रोगी में कई अलग-अलग तरह के लक्षण दिखाई देते हैं.

  • शुरुआती समय में रोगी को हल्का दर्द होना
  • रोगी को अचानक से बार-बार तेज दर्द होना
  • रोगी को लंबे समय तक तेज सिर दर्द रहना
  • रोगी के आंखों से पानी बहना
  • रोगी को देखने में कठिनाई होना
  • रोगी को शोर-शराबा बिल्कुल भी पसंद न आना
  • रोगी के सर की नसें फटने लगना
  • रोगी को उल्टी आना
  • रोगी को घबराहट और बेचैनी रहना
  • रोगी का सहनशक्ति खो देना
  • रोगी को तेज रोशनी और आवाज से परेशानी होना

इसके अलावा भी माइग्रेन की समस्या उत्पन्न होने पर रोगी में काफी सारे और अलग-अलग बदलाव आते हैं. जिसमें चिड़चिड़ापन चिल्लाना जैसे लक्षण शामिल है.

दिल का दौरा पड़ने के कारण लक्षण बचाव व उपचार

माइग्रेन की होम्योपैथिक दवा Homeopathic Medicine for Migraine

अगर आपको माइग्रेन की समस्या उत्पन्न हो गई है. या आपको माइग्रेन की समस्या के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. तब आप अपनी इस समस्या को होम्योपैथिक दवाओं के जरिए ठीक कर सकते हैं.

काफी सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई आती है. जो कि आपको माइग्रेन की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

1. बेलाडोना (belladonna)

बेलाडोना (belladonna) एक ऐसी होम्योपैथिक दवा है. जो कि काफी सारी चीजों को ठीक करने में मदद करती है. इसी तरह से यह दवाई आपकी माइग्रेन की समस्या को ठीक करने में भी फायदेमंद हो सकती है.

अगर आपको बार-बार तेज सिर दर्द, सोर और तेज रोशनी से परेशानी, सिर की नस फटना बार बार उल्टी आना, गर्दन और सिर में अकड़न जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है. तब आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. ग्लोनॉइन (Glonoin)

माइग्रेन की समस्या को ठीक करने के लिए होम्योपैथिक ग्लोनॉइन (Glonoin) दवा भी काफी असरदार मानी गई है. अगर आपको बार-बार चक्कर आना, घबराहट रहना, सिर कि नरसे फटना, अचानक से तेज दर्द होना और देखने में परेशानी हो रही है. तब आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. आयरिश वर्सीकलर (irish versicolor)

अगर आपको लंबे समय से तेज सिर दर्द, चिड़चिड़ापन, उल्टी आना, घबराहट रहना, आधे सिर में दर्द रहना जैसी समस्याएं हो रही है. तब आप होम्योपैथिक दवा आयरिश वर्सीकलर (irish versicolor) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

4. नक्स वॉमिका (nux vomica)

नक्स वॉमिका (nux vomica) होम्योपैथिक की रामबाण दवा है. जो कि काफी सारी समस्याओं को ठीक करने में मदद करती है. इसी तरह से अगर आपको माइग्रेन की समस्या है. तो यह दवाई आपकी माइग्रेन की समस्या को भी ठीक करने में मदद करती है.

5. सेपिया (sepia)

कई लोगों को अचानक से आधे सिर में तेज दर्द, चुभन, जी घबराना, उल्टी आना, हाथ पैरों के जोड़ों में दर्द होना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. ऐसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको होम्योपैथिक दवा सेपिया (sepia) का इस्तेमाल करना चाहिए.

इनके अलावा भी काफी सारी ऐसी और होम्योपैथिक दवाई आती है. जो कि आपको माइग्रेन की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है. लेकिन इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताए गए माइग्रेन के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

homeopathic medicine for migraine,migraine,migraine homeopathic medicine,homeopathic medicine for migraine in hindi,migraine homeopathic treatment,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button