home remedies for eye flu patient,home remedies for eye redness,home remedies for eye infection,home remedies for eye infections,
आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होती है. क्योंकि कहा जाता है. कि जिनकी आंखों की रोशनी चली जाती है. उनके लिए यह दुनिया सिर्फ अंधेरा बन कर रह जाती है. इसलिए हमें अपनी आंखों की सुरक्षा करना बहुत जरूरी है. एक बार अगर हमारी आंखों में किसी प्रकार की बीमारी हो जाती है.
तो आंखों की बीमारी को ठीक करना काफी कठिन होता है. अगर कोई बीमारी कुछ दिन तक ही हमारी आंखों में रहती है. तब हमारी आंखों की रोशनी जा सकती है. आप सभी को पता है. कि अब पिछले कुछ दिनों से हमारे देश में आई फ्लू के काफी सारे मरीज देखने को मिल रहे हैं.
यह बीमारी काफी तेजी से फैल रही है. तो आज इस ब्लॉग में हम आपको आई फ्लू के कारण, लक्षण, बचाव और इसके उपचार आदि के बारे में बताने वाले हैं.
आंतों की कमजोरी के लिए आयुर्वेदिक दवा
आई फ्लू क्या है
आप सभी को पता होगा कि जब भी ठंड का मौसम आता है. तो बहुत सारे संक्रामक रोग फैलने लगते हैं. क्योंकि ज्यादातर संक्रामक रोगों के बैक्टीरिया ठंड के कारण ही पनपते हैं. आई फ्लू भी एक संक्रामक रोग है. जो कि बिल्कुल सूक्ष्म बैक्टीरिया के कारण फैलता है. यह बैक्टीरिया इतने सूक्ष्म होते हैं.
कि उनको देखना नामुमकिन होता है. और अगर हम किसी संक्रमित व्यक्ति के पास कुछ समय के लिए ही बैठ जाते हैं. तो यह बैक्टीरिया हमारी आंखों में भी आ सकते हैं. आई फ्लू के बैक्टीरिया बहुत ही तीव्र गति से एक दूसरे इंसान तक पहुंचते हैं. जब भी किसी इंसान की आंखों में आई फ्लू की समस्या उत्पन्न होती है.
तब उसकी आंखों में लाली जलन सूजन और दर्द की समस्या उत्पन्न होने लगती है. अगर आपको भी इस बारिश के मौसम में इस तरह की कोई समस्या उत्पन्न हो रही है. तब आपको तुरंत इस समस्या का उपचार करवाना चाहिए क्योंकि यह एक बहुत ही खतरनाक रोग है. अगर यह बीमारी आपके आंखों में कुछ समय के लिए रह जाती है. तो इससे आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है.
आई फ्लू के कारण
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया आई फ्लू एक संक्रामक रोग है. यह बहुत ही तीव्र गति से एक दूसरे इंसान तक पहुंचता है. इसलिए इस बीमारी के फैलने के काफी सारे अलग-अलग कारण होते हैं. जिनसे बचना बहुत जरूरी है. जैसे
- किसी संक्रमित व्यक्ति के पास बैठना
- संक्रमित व्यक्ति के कपड़े बर्तन आदि का इस्तेमाल करना
- संक्रमित व्यक्ति के हाथ पैर या शरीर के किसी अंग को छूना
- संक्रमित व्यक्ति के पास साफ सफाई ना होना
- संक्रमित व्यक्ति के झूठे भोजन व पानी आदि का सेवन करना
- संक्रमित व्यक्ति की चश्मा, रुमाल आदि का इस्तेमाल करना
- संक्रमित व्यक्ति की दवाई और आंखों आदि को छूना
इनके अलावा भी काफी सारे ऐसी और कारण होते हैं. जो कि आई फ्लू की समस्या को एक दूसरे इंसान तक पहुंचाने का काम करते हैं. लेकिन मुख्य रूप से इस समस्या का सबसे बड़ा कारण किसी संक्रमित व्यक्ति की चीजों को छूना या उसके संपर्क में आई हुई किसी भी वस्तु के संपर्क में आना ही होता है
आई फ्लू के लक्षण
काफी सारे लोगों को इस समस्या के लक्षणों के बारे में नहीं पता है. इसी वजह से बहुत सारे लोग आई फ्लू की समस्या के उत्पन्न होने पर इसके उपचार में भी देरी करते हैं. इस समस्या के उत्पन्न होने पर आपकी आंखों में निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
- रोगी की आंखों में तेज जलन होना
- रोगी की आंखों में पानी बहना
- रोगी की आंखों में सूजन में लालिमा आना
- रोगी की आंखों में तेज दर्द होना
- रोगी की आंखों में बार-बार खुजलाहट होना
- रोगी की आंखों के आसपास गिड जमा होना
- रोगी की पलकें सोने के बाद चिपक जाना
- रोगी को सिरदर्द की समस्या उत्पन्न होना
- रोगी को धुंधला दिखाई देना
- रोगी को थकान और कमजोरी महसूस होना
- रोगी को किसी भी प्रकार की तेज रोशनी से परेशानी होना
- रोगी की पुतलियों पर दाने पढ़ना
- रोगी को सोने में परेशानी होना
- रोगी की आंखों से रुक-रुक कर पानी बहना
- रोगी को आंखों में दवाई डालने पर राहत महसूस होना
इनके अलावा भी बहुत सारे और लक्षण होते हैं. जो कि आपको आई फ्लू की समस्या के उत्पन्न होने पर दिखाई दे सकते हैं. लेकिन मुख्य रूप से आपको यही लक्षण दिखाई देते हैं.
आई फ्लू से बचाव
यह एक ऐसा तीव्र संक्रामक रोग है. जो कि एक बार किसी परिवार या फैमिली में आने के बाद यह दूसरे रोगों में फैलना लाजमी है. इसलिए आपको इस समस्या से बचने के लिए काफी सारी ऐसी चीजों का ध्यान रखना चाहिए जो कि आपको किसी भी संक्रमित व्यक्ति से संपर्क बनाने से रोकते हैं.
- आपको संक्रमित व्यक्ति के तकिया, बिस्तर और कपड़े आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- आपको संक्रमित व्यक्ति की आंखों में लंबे समय तक नहीं देखना चाहिए
- आपको संक्रमित व्यक्ति के शरीर के अंगों को नहीं छूना चाहिए
- आपको संक्रमित व्यक्ति के बर्तन चश्मे और मोबाइल आदि को हाथ नहीं लगाना चाहिए
- आपको संक्रमित व्यक्ति के साथ खाना पीना नहीं करना चाहिए
- आपको संक्रमित व्यक्ति के साथ नहीं सोना चाहिए
आई फ्लू का घरेलू उपचार
वैसे तो जब भी आपकी आंखों में आई फ्लू की समस्या उत्पन्न होती है. तब आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए लेकिन अगर आपकी आंखों में शुरुआती समय में यह समस्या उत्पन्न हो रही है. तब आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. जैसे
- आपको गाय या भैंस के दूध के झाग में किसी कपड़े, रुई को भिगोकर अपनी आंखों पर रखना चाहिए
- आपको समय-समय पर अपनी आंखों को साफ पानी से धोते रहना चाहिए
- आपको अपने रुमाल तो लिया साबुन आदि को किसी दूसरे इंसान को हाथ नहीं लगाने देना चाहिए
- आपको अपनी आंखों में दवाई डालते समय डालने से पहले साबुन से अपने हाथों को अच्छे से साफ करना चाहिए
- आपको इस समस्या से बचने के लिए काले चश्मे का इस्तेमाल करना चाहिए
- आपको तेज धूप और रोशनी आदि से बचना चाहिए
- आपको डॉक्टर से अलग-अलग प्रकार की आई ड्रॉप्स लेनी चाहिए
- आप अपनी आंखों पर शहद में रुई भिगोकर लगा सकते हैं
- इससे भी आपको राहत मिलती है
- आपको अपनी आंखों में गुलाब जल की बूंदे डालनी चाहिए
- आप अपनी आंखों में रामदेव दिव्य दृष्टि आई ड्रॉप भी डाल सकते हैं
- आपको आंवले के रस को निकालकर एक गिलास पानी में डालकर हर रोज सुबह शाम पीना चाहिए
- आपको दो चम्मच शहद को एक गिलास पानी में डालकर अपनी आंखों को दिन में दो-तीन बार साफ करना चाहिए
- आपको हल्दी पाउडर को पानी में उबालकर फिर उसे एक गिलास पानी में डालकर अपनी आंखों को साफ करना चाहिए
निष्कर्ष
लेकिन हम यह बिल्कुल भी नहीं कहते हैं. कि अगर आपकी आंखों में आई फ्लू की समस्या हो गई है. तब आप सिर्फ घरेलू चीजों का ही इस्तेमाल करें क्योंकि यह एक खतरनाक समस्या है. इससे आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है. इसलिए इस समस्या के उत्पन्न होने पर सबसे पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
आई फ्लू की होम्योपैथिक दवा Homeopathic Medicine For Eye Flu
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताए गए आई फ्लू के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
eye flu home remedies,home remedies for eye flu,home remedies for conjunctivitis,eye infection home remedies,home remedies eye flu,home remedies for pink eye,