HealthTips

महिलाओं में अंडाशय कैंसर के कारण लक्षण परीक्षण व उपचार

महिलाओं में अंडाशय कैंसर के कारण लक्षण परीक्षण व उपचार

ऐसी बहुत सारी बीमारियां व समस्याएं उत्पन्न होने लगी है जो की बहुत खतरनाक और जानलेवा है इसी तरह से आज के समय में कैंसर एक बहुत खतरनाक बीमारी बन चुका है जिससे हर साल लाखों लोग अपनी जान गवा देते हैं वैसे तो कैंसर कई प्रकार का अलग-अलग होता है.

इसके अलग-अलग जोखिम भी होते हैं लेकिन इस ब्लॉग में हम बात करेंगे ओवरी ग्रंथि के कैंसर के बारे में इस ग्रुप में हम आपको ग्रंथि कैंसर होने के कारण लक्षण बताओ व उपचार आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे.

ओवरी कैंसर क्या होती है ?

What is ovarian cancer? in Hindi – वैसे तो कैंसर कोई भी हो खतरनाक और जानलेवा ही होता है अगर किसी भी इंसान के शरीर में किसी भी प्रकार का कैंसर दिखाई देता है तब उसका उसको तुरंत इलाज करवाना बहुत जरूरी है लेकिन कई है लेकिन कई कैंसर इतनी ज्यादा लेकिन कई कैंसर इतनी ज्यादा खतरनाक होते हैं

जिनका समय पर इलाज न मिलने पर रोगी की कुछ समय में ही मृत्यु हो जाती है इसी तरह से ओवेरियन कैंसर भी एक ऐसा ही कैंसर है यह कैंसर महिलाओं में उत्पन्न होने वाला एक बहुत भयानक कैंसर है जिससे लाखों महिलाएं हर साल अपनी जान गवा देती है इस कैंसर को अंडाशय कैंसर के नाम से भी जाना जाता है

जो कि महिलाओं के अंडाशय में उत्पन्न होता है जिससे महिलाओं की ओवरी में छोटे-छोटे सिस्ट बन जाते हैं  और यह सिस्ट दो प्रकार के होते हैं जैसे फॉलिकल सिस्ट ,कॉर्पस ल्यूटियम सिस्ट आदि वैसे तो यह कैंसर महिलाओं में कम ही देखा जाता है लेकिन कई बार इस कैंसर की वैसे तो यह कैंसर महिलाओं में कम ही उत्पन्न होता है

लेकिन ज्यादातर यह समस्या 35 वर्ष की आयु की महिलाओं में उत्पन्न होती है हालांकि बहुत सारी महिलाओं में यह कम उम्र में भी उत्पन्न हो जाता है लेकिन इस समस्या का ज्यादा खतरा 35 वर्ष के बाद ही होता है यह कैंसर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बाद होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है

इस कैंसर के महिलाओं में लास्ट स्टेज तक ज्यादा लक्षण भी दिखाई नहीं देते इस कैंसर के होने पर महिलाओं को गर्भधारण करने में परेशानी आती है क्योंकि यह कैंसर महिलाओं के गर्भाशय और इसकी ट्यूब को नष्ट कर देता है अंडाशय कैंसर मुख्य रूप से तीन प्रकार का होता है

क्योंकि अंडाशय से हमारी तीन कोशिकाओं से मिलकर बना होता है और इन सभी कोशिकाओं में अलग-अलग कैंसर होता है जिसको अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे एपिथेलियल अंडाशय कैंसर, डिम्बग्रंथि के कैंसर, और जर्म सेल कैंसर. अगर किसी रोगी के माता-पिता में यह कैंसर उत्पन्न होता है तो कई बार यह उनके बच्चों में भी उत्पन्न हो सकता है

ओवरी कैंसर के लक्षण

Symptoms of Ovary Cancer in Hindi – अगर ओवेरियन कैंसर की लक्षणों के बारे में बात की जाए तो जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया यह कैंसर एक ऐसा कैंसर है जिसका कई बार रोगी में लास्ट स्टेज तक कोई पता नहीं चलता क्योंकि इसके बहुत ही कम लक्षण दिखाई देते हैं

जिनको पहचान पाना बहुत मुश्किल होता है हालांकि इसकी कुछ आम लक्षण भी होते हैं जैसे रोगी के शरीर में मोटापा आना, रोगी महिला को संभोग के दौरान तेज दर्द होना, महिला के मासिक धर्म में अनियमितता आना, महिला को बार बार पेशाब आना, महिला के पेट में दबाव और दर्द होना,

महिला के पेट में सूजन आना,महिला को मल त्याग के दौरान दर्द होना, महिला को मासिक धर्म के दौरान बहुत ज्यादा दर्द होना, महिला के पेट के निचले हिस्से और जांघों में तेज दर्द होना, महिला के स्तनों में मृदता आना, महिलाओं को बार बार चक्कर उल्टी आना, बेचैनी, घबराहट व आलस की समस्या होना,

महिला को तेज बुखार व सांसे तेज चलना आदि की समस्या के मुख्य लक्षण होते हैं इसके अलावा इस कैंसर में इसकी इतनी ज्यादा लक्षण दिखाई नहीं देते इसके बारे में रोगी के टेस्ट के द्वारा ही पता लगाया जाता है

ओवरी कैंसर का परीक्षण

Ovarian cancer test in Hindi – अगर किसी महिला में किस प्रकार की समस्या के कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तब उसको इस कैंसर से संबंधित परीक्षण करवाना बहुत जरूरी है क्योंकि इस समस्या के शुरुआती दिनों में ही आप इसके ऊपर नियंत्रण पा सकते हैं बाद में इस समस्या का इलाज बहुत कठिन हो जाता है

जब भी कोई महिला किस प्रकार की समस्या से ग्रस्त हो जाती है तब डॉक्टर सबसे पहले उसके शरीर के कई अलग-अलग प्रकार की टेस्ट करते हैं जैसे सीटी स्कैन, एमआरआई स्कैन, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, खून टेस्ट जिसमें कैंसर की प्रतिजन को मापा जाता है, बायोप्सी आदि टेस्ट के द्वारा आपके शरीर में ओवेरियन कैंसर के बारे में पता लगाया जाता है

ओवरी कैंसर काइलाज

Ovarian cancer cure in Hindi – अगर किसी महिला की शरीर में कैंसर की कोई भी लक्षण उत्पन्न हो जाती है तब उसको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए डॉक्टर आपके सभी प्रकार के टेस्ट आदि करके आपके शरीर में इस कैंसर के बारे में पता लगाते हैं और फिर उसी के आधार पर आपको उपचार दिया जाता है

बहुत सारी महिलाओं को अलग-अलग प्रकार की सर्जरी वे थेरेपी आदि दी जाती है जिन से उनको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद मिलती है लेकिन इस समस्या के ज्यादा बढ़ जाने पर इसका इलाज बहुत कठिन हो जाता है और कई बार रोगी की मौत भी हो जाती है

लेकिन अगर किसी महिला के शरीर में यह कैंसर उत्पन्न हो जाता है तब उसको झाड़-फूंक आदि में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करना चाहिए और उसको इस समस्या के शुरुआती दिनों में ही इसके ऊपर नियंत्रण पाने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि कैंसर कोई भी हो हमेशा खतरनाक और जानलेवा ही होता है

महिलाओं में अंडाशय कैंसर के कारण लक्षण परीक्षण व उपचार कैंसर के लक्षण और उपाय ओवरी कैंसर सर्जरी के बाद ओवरी में गांठ के लक्षण ओवरी में गांठ का ऑपरेशन ओवेरियन सिस्ट के लक्षण अंडाशय का फोटो कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण पुरुष अंडाशय में गांठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button