Health

ब्रेन ट्यूमर के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा

ब्रेन ट्यूमर के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा Brain tumor causes symptoms and its homeopathic medicine

इस दुनिया में काफी सारी ऐसी खतरनाक बीमारियां फैली हुई हैं. जो कि एक बार रोगी को लगने के बाद उसकी मौत निश्चित कर देती हैं. क्योंकि इन बीमारियों का कोई सटीक उपचार नहीं हैं. इसलिए इन बीमारियों को शुरुआती समय में ही काबू किया जा सकता हैं.

अगर यह बीमारियां कुछ दिन तक रोगी के शरीर में रह जाती हैं. तो इससे रोगी का छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता हैं. ऐसी ही एक बीमारी कैंसर भी हैं. कैंसर कई प्रकार का होता हैं.

लेकिन कैंसर के सभी प्रकार रोगी के लिए खतरनाक होते हैं तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको ब्रेन ट्यूमर के बारे में बताने वाले हैं. ब्रेन ट्यूमर क्या होता हैं. ब्रेन ट्यूमर के कारण, लक्षण और इसका होम्योपैथिक उपचार

ब्रेन ट्यूमर क्या है

कैंसर दो प्रकार का होता हैं. जिसमें ब्लड कैंसर और ट्यूमर कैंसर शामिल होते हैं जब किसी इंसान के शरीर में ट्यूमर कैंसर होता हैं. तब रोगी के किसी खास हिस्से पर कोशिकाएं इकट्ठा होकर गांठ बनाने लगती हैं. और यही फिर ट्यूमर का रूप ले लेती हैं.

जिससे रोगी को तेज दर्द का सामना करना पड़ता हैं. और ब्रेन ट्यूमर भी ट्यूमर कैंसर का ही भाग होता हैं. जब हमारे सिर की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं. या अनियंत्रित रूप से इकट्ठा होकर गांठ बनाने लगती हैं. तब इस स्थिति को ब्रेन ट्यूमर कहा जाता हैं.

अगर किसी इंसान को ब्रेन ट्यूमर हो जाता हैं. तो इससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता हैं. और इस बीमारी से रोगी की मौत भी हो सकती हैं. ब्रेन ट्यूमर दो प्रकार का होता हैं. जिसमें प्राइमरी और मेटास्टैटिक ब्रेन टयूमर शामिल हैं.

प्राइमरी ब्रेन ट्यूमर हमारे ब्रेन के आसपास या ब्रेन में ही उत्पन्न होता हैं. जबकि मेटास्टैटिक हमारे शरीर के दूसरे हिस्सों से उत्पन्न होता हैं. और यह हमारे दिमाग तक पहुंच जाता हैं. हालांकि दोनों ही स्थिति काफी खतरनाक होती है.

ब्रेन ट्यूमर के कारण

बहुत सारे लोगों का ऐसा मानना हैं. कि जब भी हमारे शरीर में ट्यूमर की समस्या उत्पन्न होती हैं. तब यह अपने आप उत्पन्न होती हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता क्योंकि किसी भी प्रकार के ट्यूमर के उत्पन्न होने के पीछे काफी सारे अलग-अलग कारणों का हाथ होता हैं. इसी तरह से अगर किसी इंसान को ब्रेन ट्यूमर हैं. तो उसके पीछे भी काफी सारे अलग-अलग कारण हो सकते हैं जैसे

  • रोगी का ज्यादा एक्स-रे दूसरे स्कैन करवाना
  • रोगी का रेडिएशन केमिकल जैसी चीजों के संपर्क में आना
  • रोगी का शारीरिक गतिविधियों से दूर रहना
  • ज्यादा मिर्च मसालेदार में तले हुए भोजन का सेवन करना
  • लंबे समय तक शराब और धूम्रपान करना
  • कई लोगों में यह समस्या वंशानुगत भी होती है
  • रोगी के शरीर में किसी अन्य भाग पर ट्यूमर होना
  • रोगी के सिर पर गहरी चोट लगना
  • रोगी का ज्यादा हस्तमैथुन संभोग जैसी चीजों में लिप्त रहना
  • रोगी का अपने शरीर की फिटनेस के ऊपर ध्यान न देना
  • रोगी के सिर की नस फटना
  • रोगी का कुपोषण का शिकार होना
  • रोगी के शरीर को जरूरी पोषक तत्वों न मिलना

इसके अलावा भी काफी सारे ऐसी और अलग-अलग कारण हो सकते हैं जोकि ब्रेन ट्यूमर का कारण बनते हैं

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

जब भी किसी इंसान को ब्रेन ट्यूमर की समस्या उत्पन्न होती हैं. तब इससे पहले रोगी में काफी सारे अलग-अलग लक्षण दिखाई देने लगते हैं जिससे रोगी इस समस्या को आसानी से पहचान सकता हैं. और इसकी शुरुआत में ही इसका उपचार करवा सकता हैं. जैसे

  • रोगी के शरीर में भारीपन महसूस होना
  • रोगी को बार बार उल्टी आना
  • रोगी के दिमाग के किसी हिस्से पर गांठ महसूस होना
  • रोगी के सिर को दबाते समय दर्द महसूस होना
  • रोगी का बार-बार मूड बदल जाना
  • रोगी को बेचैनी और घबराहट रहना
  • रोगी को चिंता की समस्या उत्पन्न होना
  • रोगी को बार-बार हल्का बुखार रहना
  • रोगी को असहनीय दर्द होना
  • रोगी का बार-बार उलझन में पड़ना
  • रोगी को किसी भी प्रकार की चीज को सोचने में समय लगना
  • रोगी को बार-बार दौरे पड़ना
  • रोगी को चक्कर आना
  • अपने दिमाग से नियंत्रण खो देना
  • रोगी को देखने और सुनने में परेशानी होना
  • रोगी का ट्यूमर बाहर की तरफ दिखाई देना

इसके अलावा भी ब्रेन ट्यूमर की समस्या में आपको काफी सारे और अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं अगर आपको इस समस्या का कोई भी जरा सा लक्षण दिखाई देता हैं. तब आपको तुरंत किसी अच्छे स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास जाना चाहिए और ब्रेन ट्यूमर का टेस्ट करवाना चाहिए.

ब्रेन ट्यूमर की होम्योपैथिक दवा

अगर आप को ब्रेन ट्यूमर की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आप इस समस्या को कुछ होम्योपैथिक दवाओं के जरिए भी ठीक कर सकते हैं क्योंकि यह समस्या हमारे ब्रेन में अनियंत्रित रूप से इकट्ठा होने वाली कोशिकाओं के कारण ही बनती है.

1.काली आयोडेटम (Kali Iodatum)

अगर आपको लंबे समय से मानसिक तना,व सिरदर्द सिर में गांठ, बाल झड़ना, देखने और सुनने में परेशान की परेशानी की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आप ऐसी स्थिति में काली आयोडेटम (Kali Iodatum) का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको उन सभी समस्याओ से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

2. प्लंबम मैटेलिकम (plumbum metallicum)

अगर आपको बार-बार डिप्रेशन यादाश्त खोना मानसिक तनाव, सिर में भारीपन महसूस होना, चक्कर आना और सिर में गांठ महसूस हो रही हैं. तब आप प्लंबम मैटेलिकम (plumbum metallicum) का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको इन सभी समस्याओं को समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

3. सेपिया (sepia)

सेपिया (sepia) दवाई भी काफी सारी ब्रेन ट्यूमर की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. अगर आपको बार बार उल्टी आना, मन दुखी रहना, बाल झड़ना, देखने और सुनने में परेशानी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. तब आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. कोनियम मैकुलेटम (conium maculatum)

कोनियम मैकुलेटम (conium maculatum) यह दवाई भी काफी सारी ब्रेन ट्यूमर की समस्याओं को ठीक करने का काम करती हैं.

कई बार ब्रेन ट्यूमर की समस्या उत्पन्न होने से पहले आपको कानों में तेज दर्द, आंखों में देखने की कमी, सिर में भारीपन और मानसिक तनाव जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. ऐसी स्थिति में आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

5. अर्निका मोंटाना (arnica montana)

ब्रेन ट्यूमर से संबंधित लक्षणों को ठीक करने में अर्निका मोंटाना भी काफी अच्छी दवाई हैं. यह आपको ब्रेन ट्यूमर के काफी सारे लक्षणों को रोकने में मदद करती हैं. जिनमें घबराहट सिरदर्द आंखें कमजोर होना थकान व चिंता जैसी समस्याएं शामिल है.

इसके अलावा भी काफी सारी और ऐसी दवाएं आती हैं. जो कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को रोकने में मदद करती हैं. लेकिन हम यह बिल्कुल भी नहीं कहते कि अगर आपको ब्रेन ट्यूमर की समस्या हैं.

तब आप सिर्फ इन्हीं दवाइयों का इस्तेमाल करें क्योंकि यह एक खतरनाक जानलेवा बीमारी होती हैं. इस बीमारी के लक्षण दिखाई देते ही सबसे पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई ब्रेन ट्यूमर के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button