ऑनलाइन Voter ID Card कैसे बनावायें
वोटर कार्ड हमारे लिए बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट है अगर आप का मानना है कि वोटर कार्ड सिर्फ वोट देने के लिए है तो यह बिल्कुल गलत है वोटर कार्ड का इस्तेमाल हम अपनी पहचान के लिए भी करते हैं और हमारे Address Proof में भी इसका इस्तेमाल कहीं पर भी कर सकते हैं अगर आपकी उमर 18 साल हो गई है तो आपको अभी वोटर कार्ड बनवा लेना चाहिए
क्योंकि 18 साल की उम्र वालों को वोट देने का हक होता है इसीलिए आपका वोटर कार्ड होना बहुत ही जरुरी है पहले वोटर कार्ड बनवाने के लिए हमें बहुत दिक्कत होती थी क्योंकि वोटर कार्ड बनवाने के लिए हमें अपने डॉक्यूमेंट लेकर किसी भी नजदीकी कोर्ट में जाना पड़ता था और वहां पर अपने दस्तावेज जमा करवाकर अपना वोटर कार्ड बनवाना पड़ता था
और इसके लिए बहुत ज्यादा टाइम लगता था और लंबी-लंबी लाइनें भी लगती थी लेकिन अब यह सारा सिस्टम ऑनलाइन हो गया है अब घर बैठे अपना वोटर कार्ड बनवा सकते है ,तो चलिए कुछ आसान से स्टेप करके आप अपने Voter ID Card के लिए अप्लाई कर सकते है .
ऑनलाइन Voter ID Card कैसे बनावायें
ऑनलाइन Voter ID बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल होनी चाहिए और आपका मोबाइल नंबर ,अगर आपके पास ईमेल ID नहीं है तो यंहा देंखे (Gmail पर account कैसे बनाये) अब आपके पास ईमेल ID है और मोबाइल नंबर भी , तो सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जैइये(www.nvsp.in)
♦ अब आपको “Apply Online For Registration Of new Voter “पर क्लिक करना है यंहा पर क्लिक करके सीधे एप्लीकेशन फॉर्म पर जाये
सबसे पहले आपसे “पहली बार मतदाता या किसी एक निर्वाचन-क्षेत्र से किसी अन्य एक निर्वाचन-क्षेत्र में स्थानांतरण के कारण निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिए आवेदन” के लिए जानकारी पूछी जाएगी यंहा आपको अपना राज्य और शहर का नाम select करना है.
इसके बाद में “आज्ञापक विशिष्टियां / Mandatory Particulars ” में आपको अपने बारे में पूरी डिटेल्स देनी है .लेकिन यंहा पर आपको हर जानकारी दो बार भरनी है .पहले English में और फिर हिंदी में .
(क )नाम / (a) Name *
(ख) उपनाम (यदि कोई है) / (b) Surname
(ग) आवेदक के नातेदार का नाम / (c) Name of Relative of Applicant
आवेदक के नातेदार का उपनाम/Surname of Relative of Applicant
(घ) नातेदारी की किस्म / (d) Type of Relation *
(ङ) आयु [चालू कलैंडर वर्ष की 1 जनवरी को]
या (च) जन्म की तारीख (दिन/मास/वर्ष के प्ररूप में) (यदि ज्ञात हो)
(छ) आवेदक का लिंग / (g) Gender
♦ इसके बाद आपको “वर्तमान पता, जिसका आवेदक मामूली तौर पर निवासी है” की जानकारी देनी है
गृह सं. / House No.:
गली/क्षेत्र/स्थान / Street/Area/Locality *
शहर/ग्राम :/ Town/Village *
डाकघर:/Post Office *
पिन कोड/Pin Code *
राज्य/संघ राज्यक्षेत्र / State/UT * जिला / District *
♦ इसके बाद आपको ” आवेदक का स्थायी पता ” की जानकारी देनी है.
गृह सं. :/ House No.
गली/क्षेत्र/स्थान : / Street/Area/Locality *
शहर/ग्राम : / Town/Village *
डाकघर :/Post Office *
पिन कोड/Pin Code *
राज्य/संघ राज्यक्षेत्र / State/UT * जिला / District *
ईपीआईसी सं. (यदि जारी किया गया है) /
वैकल्पिक विशिष्टियां / Optional Particulars – यंहा पर आपको कोई जानकारी देने की जरूरत नहीं है .
सहायक दस्तावेज अपलोड करे/Upload Supporting Document – यंहा पर आपको 1 और 2 proof की फाइल अपलोड करनी है .
अपना फोटो/ Your Photograph
आयु प्रमाण/ Age Proof
पता प्रमाण/ Address Proof
5.घोषणा/IV. Declaration – यंहा पर आपको राज्य , जिला ,स्थान और तारीख की जानकारी भरनी है .और Submit पर क्लिक करना है .
सबसे नीचे आपको ये 3 आप्शन दिखेंगे , अगर आपको सारा फार्म दुबारा भरना है तो रेस्ट पर क्लिक करे , सेव करना है लेकिन भेजना नहीं है तो सेव पर क्लिक करे , और भेजना है तो सबमिट करदे ,
ध्यान दे :– (वोटर आईडी कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण होता है कोई भी गलत जानकारी भरने से बचें। गलत जानकारी देने पर चुनाव आयोग आपको जेल भी भेज सकता है। इसमें आपको अपनी कलर पासपोर्ट साइज फोटो जो कि व्हाइट बैकग्राउंड में होनी चाहिए वो भी अपलोड करनी होगी। इसके लिए आप दसवीं की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, फोन/पानी/बिजली/गैस का बिल, इनकम टैक्स का फॉर्म 16 आदि में से किन्हीं दो डॉक्युमेंट्स की कॉपी को अपलोड करना होगा)
अगर आपके पास आपके डॉक्यूमेंट की सकानकॉपीय नहीं है तो आप अपने फ़ोन से भी स्कैन कर सकते है , अपने फ़ोन से डॉक्यूमेंट कैसे स्कैन करे यंहा देंखे (Android Phone Se Document Kaise Scan Kare)
इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे अगर कंही पर कोई दिक्कत आ रही है तो जरूर कमेंट करके पूछे
यह भी देखे
Gmail अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
Gmail अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
Gmail पर account कैसे बनाये
Tags : -कलर वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन भरें फॉर्म वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन वोटर कार्ड चेक वोटर कार्ड संशोधन वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन वोटर पहचान पत्र वोटर पहचान पत्र up voter id card up
Sir school I’d card kaise bànate hai plz…help me!
mera email avi068.kumar@gmail.com
school ka card school se banwana padega