इंटरनेट

Flipkart से फ्री में कैसे पैसे कमाए

Flipkart से फ्री में कैसे पैसे कमाए

Flipkart भी ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी है . जंहा से हम आप कुछ भी सामान ऑनलाइन पैसे देकर बड़ी आसानी से खरीद सकते है .लेकिन क्या आपके कभी सोच है की हम फ्लिपकार्ट की मदद से पैसे भी कमा सकते है . और ये एफिलिएट मार्किंग की मदद से होता है .

अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो फ्लिपकार्ट भी एक बढ़िया रास्ता है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है.इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो (यंहा देंखे :- Free Website कैसे बनाये)

ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कोई भी बड़ी कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग की सर्विस देती है जंहा कोई भी एफिलिएट के द्वारा उस वेबसाइट से पैसे कमा सके .और यही चीज फ्लिपकार्ट पर भी है .

फ्लिपकार्ट आपको एफिलिएट ID से किसी भी प्रोडक्ट का एक Unique URL बनाके देती है. और अगर उस URL कोई प्रोडक्ट सेल्ल होता है तो फ्लिपकार्ट आपको उस प्रोडक्ट में कुछ कमीशन देगा . जिस एफिलिएट मार्केटिंग कहते है .

Flipkart Affiliate Program के लिए अकाउंट कैसे बनाये

How to create account for Flipkart Affiliate Program in Hindi – Flipkart Affiliate Program दूसरे Affiliate Program की तरह ही काम करता है  इस एफिलिएट प्रोग्राम में आपको फ्लिपकार्ट वेबसाइट से प्रोडक्ट को सेल करना पड़ता है और उन प्रोडक्ट पर flip-kart आपको कमीशन देगी और वह कमीशन अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग परसेंटेज (%) में होगा

यह कमीशन रेट कम या जादा होते रहते हैं Flipkart Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए आपको उनके प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर Promote पड़ेगा अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप अपने फेसबुक पेज पर या YouTube चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं .

लेकिन प्रोडक्ट को प्रमोट करने से पहले आपको उसका एक यूनिक यू आर लेना पड़ेगा जो भी आप इसके एथलीट अकाउंट की मदद से ले सकते हैं तो सच में आपको एप्लेट अकाउंट बनाना है इसके स्टेप नीचे दिए गए हैं इन स्टेप्स को फॉलो करें और अकाउंट 1 मिनट के अंदर बन जाएगा.

  • सबसे पहले Flipkart Affiliate Program के पेज पर जाये
  •  “Join Now For Free” पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने छोटा सा फॉर्म आएगा उसे भर
  1. सबसे पहले Gmail Id भरे (Gmail पर account कैसे बनाये)
  2. फिर अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड
  3. दुबारा वही पासवर्ड भरें
  4. I m not Robot पर क्लिक करे
  5. Phir I Agree पर Tik करे Or Register में पर क्लिक करदे

रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपको मैसेज दिखाया कि जो आपका आपको मैसेज दिखाएगा कि आपके ईमेल एक्टिवेशन के लिए कंफर्म में मिला कि ईमेल id पर भेज दी गई है तो आप अपनी ईमेल id को पर करके और कंफर्मेशन लिंक पर क्लिक करके अपनी ईमेल id को वेरीफाई करें.

आपका अकाउंट वेरीफाई होते हैं आपको अपनी बेसिक डिटेल भरनी है और अपनी पेमेंट की डिटेल भरनी है तो सबसे पहले आप के सामने जो फॉर्म आएगा उसमें आपको अपनी बेस्ट डिटेल करनी है और साइड डिटेल बहुत ही ध्यान से बनी है उसका डिटेल बिल्कुल सही करनी है.

सारी डिटेल भरने के बाद में आप नीचे Save Changes  पर क्लिक करें .अब आपको एफिलिएट प्रोग्राम पर डैश बोर्ड पर बाईं ओर (Left Side ) नीचे “My Account” का ऑप्शन दिखेगा उस ऊपर क्लिक करें यहां पर आपको अपनी वही जानकारी दिखाएगा

जो आपने भरी थी अब ऊपर आपको 3 TAB और भी दिखाएगा जहां पर आपको अपनी पेमेंट ही और अपनी वेबसाइट की डिटेल भरनी है.सभी टाइप में सारी जानकारी सही सही भरें और नीचे फिर से सिर्फ चेंज के ऑप्शन पर क्लिक करें .

  1. Website Details (अगर वेबसाइट नहीं है तो यंहा देंखे:- Free Website कैसे बनाये )
  2. Upload Files me 2 Photo upload karne Hai 1. PAN Card Ki 2. Cancelled Cheque (नीचे फोटो में देखे )
  3. अब Save Change पर क्लिक कर के सेव कर दे .

Flipkart Affiliate से Product का Link कैसे ले

How to get product link from Flipkart Affiliate in Hindi – अब अपने अककॉउंट मे Log in करे और New Tab में Flipkart Website को खोल कर वंहा से किसी भी प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करे. इस तरह का  ” https://www.flipkart.com/moto-z-play-style-mod-black-32-gb/p/itmenakhdmgh2zfg ”
अब अपने”Affiliate टैब में आये वंहा पर आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे

  1. अब यंहा पर प्रोडक्ट का लिंक पेस्ट करे और GO पर क्लिक करे , अब आपको एक नया लिंक मिलेगा (उदहारण :- https://dl.flipkart.com/dl/a/p/b?pid=MOBEJGY7GHBYAJCJ&affid=mrmadanve )  ये लिंक अपने वेबसाइट में लगाये जो भी इस लिंक से Flipkart पर जा कर सामान खरीदेगा आपको उस में से कॉमिशन मिलेगा
  2. ये एप्प इनस्टॉल का लिंक है ये लिंक आप किसी को भी दोगे और अगर वो इनस्टॉल करगे तो आपको 20 रूपए मिलेंगे,और अगर आपके प्रोडक्ट लिंक से फ्लिपकार्ट की एप्प इनस्टॉल कर्जा तो 40 रूपए मिलेंगे .

Flipkart Affiliate में कितना कमीशन मिलता है ? How much commission do you get in Flipkart Affiliate? in Hindi

श्रेणी DESKTOP / MOBILE WEBSITE MOBILE APPS
नया ग्राहक Order* पुराना ग्राहक Order नया ग्राहक Order* पुराना ग्राहक Order
Fashion & Lifestyle Categories 10% 10% 10% 10%
Books & e-Learning 8% 8% 8% 8%
Gemstones, Gold & Silver Coins 0.1% 0.1% 0.1% 0.1%
Flipkart Gift Card 1% 1% 1% 1%
Toys & School Supplies 10% 10% 10% 10%
Musical Instruments 10% 10% 10% 10%
Baby Care & Diapers 10% 10% 10% 10%
Fragrance, Beauty & Wellness 10% 10% 10% 10%
Stationery & Office Supplies 10% 10% 10% 10%
Household Supplies 10% 10% 10% 10%
Pet Supplies 10% 10% 10% 10%
Food & Nutrition 10% 10% 10% 10%
Large Sports & Fitness Equipments, Bicycles 6% 6% 6% 6%
Large Appliances (Television, Refrigerator, Air Conditioner, Washing Machine & Dryer, Microwave Oven) 6% 4% 6% 4%
Home Categories (Home & Kitchen Needs, Home Decor, Home Furnishings, Home Improvement Tools) 10% 10% 10% 10%
Furniture 10% 10% 10% 10%
Mobile Phones [Refer A to D below]
(A) Samsung Galaxy (On Nxt/ On8/ On7/ On5/ J7/ J5), Xiaomi (except Redmi 3S/ 3S Prime/ Note 3/ Note 4, Mi 5 & Mi Max), Motorola (except Moto E), Swipe Elite (Power/ Max/ 2 Plus/ Note/ Plus), Asus Zenfone (select models), XOLO Era 2X, ZTE A2 Plus, LeEco Phones 3% 2% 3% 2%
(B) Lenovo (P2/ Z2 Plus/ K5 Plus/ Vibe K5 Note), Moto E phones 1% 1% 1% 1%
(C) Lenovo K6 Power, Xiaomi’s Redmi (Note 4/ Note 3/ 3S/ 3S Prime) phones 0.1% 0.1% 0.1% 0.1%
(D) All Other Mobile Phones (not included in A, B & C above) 4% 3% 4% 3%
Wearable Smart Devices 4% 4% 4% 4%
Automation and Robotics 4% 4% 4% 4%
Small Entertainment (iPods, MP3, Video & Audio) 4% 4% 4% 4%
Home & Kitchen Appliances 8% 8% 8% 8%
Personal Care Appliances 8% 8% 8% 8%
Health Care Appliances 8% 8% 8% 8%
Laptops, Tablets, Cameras & Gaming Consoles 4% 4% 4% 4%
Mobile, Tablet, Computer, Gaming & Camera Accessories (except Flipkart SmartBuy Earphones) 4% 4% 4% 4%
Flipkart SmartBuy Earphones 6% 6% 6% 6%
Computer Peripherals (except Storage) 4% 4% 4% 4%
Storage (External Hard Disks, Memory Cards, Pen Drives) 2% 2% 2% 2%
CD/DVD/Blu-ray (Games, Music/Movies/TV Shows, Software) 4% 4% 4% 4%
Automobiles & Auto Accessories 8% 8% 8% 8%

ध्यान दे :– ये Commission Rate फरवरी 2017 का है .

तो इसे आप बहुत ही आसानी से Flipkart से पैसे कमा सकते है अगर जानकारी अच्छी लगी होतो जरूर शेयर करे , अगर कंही पर दिक्कत आ रही है तो कमेंट करके पूछे .
Snapdeal से फ्री में कैसे पैसे कमाए

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

2 Comments

  1. जो लोग कोडिंग नही जानते , वो हाई लेवल का App कहाँ से बनवाये मतलब FB व्हाट्सएप्प की तरह का क्या चार्ज लगता है कोन कोन सी कंपनी बनाती है ओर मेंटेनेंस का क्या चार्ज है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button