Health

बेहोशी के कारण लक्षण व इसकी होम्योपैथिक दवा

बेहोशी के कारण लक्षण व इसकी होम्योपैथिक दवा

आजकल के आधुनिक युग में काफी सारी नई नई बीमारियां फैल चुकी हैं. लेकिन बहुत सारी बीमारियां ऐसी होती हैं. जो कि हमें बिल्कुल छोटी लगती हैं. और इन बीमारियों पर हम इतना ज्यादा ध्यान भी नहीं देते हैं. लेकिन आगे चलकर यह बीमारियां हमें बार-बार उत्पन्न होने लगती हैं.

इसलिए इन बीमारियों की शुरुआत में ही हमें इनसे छुटकारा पाना जरूरी होता हैं. ऐसी ही एक बीमारी बेहोशी भी होती हैं. क्योंकि बहुत लोगों को बार-बार बेहोशी की समस्या होने लगती हैं. यह समस्या रोगी के लिए घातक साबित हो सकती हैं. तो आज इस ब्लॉग में हम आपको बेहोशी के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में बताने वाले हैं

बेहोशी क्या होती है Fainting in Hindi

वैसे तो आप सभी लोग बेहोशी के बारे में जानते ही होंगे और आप में से बहुत सारे लोगों ने इस समस्या का सामना भी किया होगा और जब किसी रोगी को बेहोशी की समस्या होती हैं. तब रोगी अपनी चेतना को अचानक खो देता हैं. और यह समस्या कुछ समय के लिए ही रहती हैं. जिसके बाद रोगी वापस ठीक हो जाता हैं.

लेकिन काफी सारे लोगों में यह समस्या बार-बार उत्पन्न होती हैं. और बहुत सारे रोगी एक बार बेहोश होने के बाद काफी देर तक होश में नहीं आते हैं. ज्यादातर यह समस्या रोगी के रक्तचाप में गिरावट आने के कारण होता हैं. क्योंकि जब हमारे रक्तचाप में गिरावट आती है

तब हमारे शरीर को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और इसी की वजह से हमें कुछ समय के लिए बेहोशी हो जाती हैं. वैसे तो आजकल की तेजी से बदलते हुए दौर और भागदौड़ भरी जिंदगी में यह समस्या आम हो चुकी हैं. लेकिन अगर आप इस समस्या को हल्के में ले रहे हैं. तो यह आपके लिए आगे चलकर काफी खतरनाक हो सकती हैं.

क्योंकि कई बार आपको किसी ऐसी जगह पर बेहोशी हो जाती हैं. जहां पर आपकी जान का खतरा होता हैं. जैसे ऊंचाई पर चढ़ना, पानी के आसपास या बिजली आदि की तारों के आसपास ऐसी जगह पर आपको अचानक बेहोशी हो जाती हैं. तब आपकी जान भी जा सकती हैं. अगर आपको बेहोशी की समस्या हैं. तब आपको इस समस्या का उपचार करवाना चाहिए.

बेहोशी के कारण Causes Of Fainting in Hindi

अगर बेहोशी के कारणों के बारे में बात की जाए तो इसकी लिस्ट बहुत लंबी हैं. क्योंकि बेहोशी की समस्या शुरू होने पर यह आपको किसी भी वजह से हो सकती हैं. इसलिए आपको कई ऐसी चीजों का ध्यान रखना चाहिए जो कि बेहोशी का कारण बनते हैं. जैसे

  • रोगी को लो ब्लड प्रेशर की समस्या होना
  • रोगी को हृदय से संबंधित बीमारियां होना
  • रोगी के ब्लड सरकुलेशन में बाधा आना
  • रोगी का किसी खतरनाक हादसे को देखना
  • रोगी का ज्यादा लंबे समय तक डर के भाव में रहना
  • रोगी को मानसिक व शारीरिक कमजोरी होना
  • रोगी का किसी प्रिय से बिछड़ जाना
  • रोगी का शरीर किसी वजह से जल जाना
  • रोगी के शरीर में पानी की कमी होना
  • रोगी की धमनियों का कमजोर होना
  • रोगी को हृदय या दिमाग पे चोट लगना
  • रोगी का किसी मानसिक रोग से ग्रस्त होना
  • रोगी को दिल का दौरा पड़ना
  • रोगी को डायबिटीज की समस्या रहना
  • रोगी का कुपोषण का शिकार होना
  • रोगी का ज्यादा लंबे समय तक खाली पेट रहना
  • महिला का गर्भवती होना
  • रोगी का शारीरिक गतिविधियों से दूर रहना
  • रोगी का किसी बात को लेकर गहरी चिंता या परेशानी में रहना
  • रोगी का किसी हादसे को लेकर डर रहना

इनके अलावा भी बेहोशी के काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं

बेहोशी के लक्षण Symptoms of fainting In Hindi

काफी सारे लोगों का ऐसा मानना हैं. कि जब भी किसी को बेहोशी की समस्या होती हैं. तो रोगी सिर्फ बेहोश होता हैं. और कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाता हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं.

अगर किसी रोगी को बेहोशी की समस्या हैं. तब रोगी में काफी सारे और अलग-अलग लक्षण भी दिखाई देते हैं. जो कि बेहोशी से पहले और बाद में उत्पन्न हो सकते हैं. जैसे

  • रोगी को हल्का या भा
  • री सिर दर्द रहना
  • रोगी को देखने में परेशानी रहना
  • रोगी का शारीरिक व मानसिक कमजोरी महसूस करना
  • रोगी को बार-बार चक्कर आना
  • रोगी को अधिक गर्मी और अधिक ठंड लगना
  • रोगी का बात बात पर किसी चीज को लेकर गहरी सोच में पड़ना
  • रोगी को काफी ज्यादा पसीना आना
  • रोगी की तथा हल्की पीली होना
  • रोगी का अपनी नींद पूरी न कर पाना
  • रोगी को बार-बार लो ब्लड प्रेशर की समस्या होना
  • रोगी की धमनियों की गति अचानक कम हो जाना
  • रोगी को हल्का बुखार रहना
  • किसी भी हादसे को देखने के बाद रोगी को बेचैनी होना
  • रोगी का ज्यादा मानसिक तनाव रहना
  • रोगी का किसी बात को लेकर बेचैन रहना

इसके अलावा भी रोगी में काफी सारे और अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं. यह सभी लक्षण रोगी के शारीरिक और मानसिक स्थिति की ऊपर भी निर्भर करते हैं

बेहोशी की होम्योपैथिक दवा Homeopathic medicine for Fainting

अगर आपको बार-बार बेहोशी की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आप इस समस्या को होम्योपैथिक दवाओं के जरिए भी ठीक कर सकते हैं. काफी सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाएं आती हैं. जो कि आपकी बेहोशी की समस्या को ठीक करने में मदद करती है

  1. कोकुलस (Cocculus)

अगर आपको बार-बार सर दर्द, उल्टी आना और बेहोसी होने की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आप होम्योपैथिक दवा कोकुलस (Cocculus) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. अगर आप इस दवा का नियमित रूप से सेवन करते हैं. यह बेहोशी की समस्या को जड़ से खत्म कर सकती है

2. ब्रायोनिया (Bryonia)

कई बार रोगी का शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर होने पर बेहोशी की समस्या उत्पन्न होने लगती हैं. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप होम्योपैथिक दवा ब्रायोनिया (Bryonia) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके काफी सारे बेहोशी के लक्षणों को नियंत्रण में करने का काम करती है

3. फास्फोरस (Phosphorus)

कई लोगों में बेहोशी की समस्या आयु बढ़ने के कारण भी उत्पन्न होने लगती हैं. ऐसी स्थिति में आप फास्फोरस (Phosphorus) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ज्यादातर उम्रदराज लोगों में होने वाली बेहोशी की समस्या को ठीक करने का काम करती है

4. पल्सेटिला (Pulsatilla)

यह दवाई महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद हैं. जिनको मासिक धर्म में रुकावट या गर्भावस्था के दौरान बेहोशी की समस्या उत्पन्न होती हैं. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप पल्सेटिला (Pulsatilla) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दवाई का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपकी बेहोशी की समस्या को जड़ से खत्म करती है

5. Gelsemium

अगर आपको दिखाई देने में परेशानी, बार-बार चक्कर आना, सिर दर्द रहना, बेचैनी रहना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. तब आप Gelsemium का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवाई आपके लिए इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद हो सकती हैं. इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपकी बेहोशी की समस्या को जड़ से खत्म करती है.

इसके अलावा भी काफी सारी ऐसी और होम्योपैथिक दवाई आती हैं. जोकि बेहोशी के लक्षणों को कम करने का काम करती हैं. लेकिन इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई बेहोशी के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

Fainting symptoms,treatment for fainting,reasons for fainting,fainting emergency,fainting causes,fainting disorder,more than just medicine,fainting home remedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button