सिर्फ एक क्लिक से Song की Mastering कैसे करे

सिर्फ एक क्लिक से Song की Mastering कैसे करे

अगर आप भी सांग रेमिक्सकिंग कर करते है या सांग बनाते है तो आपके लिए ये पोस्ट काफी फायदेमंद हो सकती है. इस से पहले मैंने कुछ पोस्ट में बताया था की कैसे आप अपनी Remixing बढ़िया बना सकते हो और कैसे आप किसी प्लगइन की मदद से सांग की क्वालिटी को बढ़िया बना सकते हो .और अपना म्यूजिक को और बेहतर बना सकते है

लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट बताऊँगा जिसकी मदद से आप अपने सांग की मास्टरिंग काफी हद तक बढ़िया कर सकते है म्यूजिक बढ़िया बना सकते है .लेकिन इस से पहले आपको सांग की रेमिक्सकिंग आनी चाहिए अगर आपकी मिक्सिंग बढ़िया होगी तभी आप मास्टरिंग कर सकते है . और इस वेबसाइट पर आप अपना रिमिक्स्ड सांग अपलोड करके Mastered song डाउनलोड करेंगे , सिंपल से स्टेप्स है .

सिर्फ एक क्लिक से Song की Mastering कैसे करे

Sabse pahle Aapko Emastered.com वेबसाइट पर जाना है जैसे कि ऊपर फोटो में दिखाया है ये उस वेबसाइट का होमपेज है .यंहा पर आप अपना सांग Dropकर सकते है या अपलोड बटन पर क्लिक कर के फाइल ऐड कर सकते है.

फाइल सेलेक्ट करते ही आपकी फाइल अपलोड होनी शुरू हो जाएगी और आपको % में पता चलेगा कि कितनी % फाइल अपलोड हो गई .फाइल Complete upload होते ही आपके सामने नेक्स्ट विंडो ओपन होगी और वंहा आपका मास्टर हुआ सांग मिलेगा और ओरिजिनल भी आप दोनों को सुन के फर्क का पता कर सकते हो.

यंहा से आप हाई क्वालिटी की Mp3 फाइल डाउनलोड कर सकते है.और WAV फ़ाइल भी लेकिन WAV File का Size बहुत ज्यादा होता है अगर आपका Song 4-5 mb का है तो मास्टर्ड सांग WAV फॉर्मेट में लगभग 45 – 50 MB में मिलेगा . तो इसे इस website की मदद से अपना सांग की मास्टरिंग कर सकते है

ये भी देखे 

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

►फेसबुक पेज : HindiGyanBook

►YouTube चैनल : HindiGyanBook

10 Comments

Leave a Comment