Tutorial

Cubase और Nuendo की पूरी जानकारी

Cubase और Nuendo की पूरी जानकारी

Cubase और Nuendo दोनों की audio editing के सॉफ्टवेर है , जो की ऑडियो editors और म्यूजिक producer के काम आते है . ये दोनों सॉफ्टवेर Steinberg  कंपनी ने बनाये है लेकिन जो Cubase है ये 1989 में सिर्फMIDI sequencing के लिए बनाया गया था और Nuendo audio industry में एक नया टूल जो 2000 में बनाया गया था .

लेकिन इनके प्राइस में बहुत ज्यादा अंतर है जंहा Cubase 5th Generation सिर्फ $499.99 (Lagbhag Rs.32000) का है वंही Nuendo $1800 (Lagbhag Rs.120000) का है. इतना प्राइस का अंतर इस लिए है क्योंकि कबसे सिंपल ऑडियो रिकॉर्डिंग एडिटिंग मिक्सिंग का सॉफ्टवेर है जिसे musicians ,producers और composers

इसका इस्तेमाल करते है लेकिन Noendo बड़े लेवल पर ऑडियो एडिटिंग करता है जैसे 5.1 surround ऑडियो मिक्सिंग और इस से विडियो भी एडिट कर सकते है .

Cubase और Nuendo की पूरी जानकारी

अगर आप अपना स्टूडियो खोलना चाहते है तो आप कबसे का इस्तेमाल कर सकते है , और इसे आप ऑनलाइन ही खरीद सकते है ,इसे ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको इसकी official वेबसाइट पर जाना पड़ेगे .

“www.steinberg.net”

यंहा आप ये दोनों सॉफ्टवेर खरीद सकते और ये ट्रायल base भी मिलते जिन से आप इस सॉफ्टवेयर की फ्री ट्रायल भी ले सकते है .

Cubase Course हिंदी वीडियो Tutorials फ्री डाउनलोड

Cubase और Nuendo में क्या अंतर्

1.Cubase में ऑडियो एडिटिंग के बेसिक टूल्स है
2.Nuendo बड़े लेवल की ऑडियो एडिटिंग में इस्तेमाल होता और ऑडियो पोस्ट-प्रोडक्शन के भी.
3.Nuendo का price भी Cubase से बहुत ज्यादा है .
4.Nuendo में ऑडियो एडिटिंग के नए टूल है और Cubase में ऑडियो एडिटिंग के सिर्फ बेसिक टूल्स है.
5.Nuendo में वीडियो एडिटिंग और 5.1 सराउंड साउंड की एडिटिंग की जाती है Cubase में सिंपल ऑडियो की एडिटिंग की जाती है.

Cubase System Requirements

Mac OS X

Windows

OS X 10.11 / MacOS Sierra 64-Bit Windows 7 / 8.X / 10
64-Bit Intel Or AMD Multi-Core Processor (Intel I5 Or Faster Recommended)
4 GB RAM (8 GB Or More Recommended)
18 GB Free HD Space
1366 X 768 Display Resolution (1920 X 1080 Recommended)
Graphics Card With DirectX 10 And WDDM 1.1 Support (Windows Only)
USB Port For USB-ELicenser (License Management)
OS-Compatible Audio Hardware*
An Internet Connection Is Required For Activation, Account Setup And Personal/Product Registration. Additional Downloads May Be Required For The Installation.

Download Cubase

अगर आप सिम्पली म्यूजिक एडिटिंग सीखना चाहते तो आप FL studio का इस्तेमाल भी कर सकते है .Fl स्टूडियो भी ऑडियो एडिटिंग मिक्सिंग और म्यूजिक प्रोडक्शन का बहुत ही बढ़िया सॉफ्टवेर है .

ये भी देंखे

14 Comments

  1. hello sir mai cubase me record kiye huye vocal ki quality kaise banaye jaise ki singer gane gate hai us tarah ki best voice maise banaye

  2. hello sir mai cubase me record kiye huye vocal ki quality kaise banaye jaise ki singer gane gate hai us tarah ki best voice maise banaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button