Tutorial

2 मिनट में बिना फोटोशॉप के GIF फोटो कैसे बनाये

2 मिनट में बिना फोटोशॉप के GIF फोटो कैसे बनाये

फोटोशॉप फोटो एडिटिंग का बहुत बढ़िया सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से हम फोटो को बहुतज्यादा एडिट कर सकते है , लेकिन फोटोशॉप हर किसी को अच्छे से इस्तेमाल करना नहीं आता .इसीलिए मैं आपको एक सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दूंगा जिमी आप फोटोशॉप जितना काम तो नहीं कर सकते लेकिन कुछ काम है जो आप इस सॉफ्टवेयर से बहुत ही आसानी से कर सकते है .
बिना फोटोशॉप बहुत ही आसानी से GIF फोटो बना सकते है वो भी सिर्फ 2 मिनट्स में , तो चलिये बिना टाइम वेस्ट कर फटाफट आपको सिखा देता हु कैसे आप सिर्फ 2 मिनट्स में कैसे  फोटो बना सकते है .
GIF Animation

2 मिनट में बिना फोटोशॉप के GIF फोटो कैसे बनाये

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में “Photoscape” सॉफ्टवेयर Install करे
  • अब इसे ओपन करे ऊपर जो फोटो है वैसा आपको दिखेगा
  • अब वंहा आप GIF Animation पर क्लिक करे
  1. सबसे पहले ब्राउज़र में फोटो ब्राउज करे जिस जिस फोटो की GIF फोटो में लगनी है
  2. दूसरे सेक्शन में आपकी GIF फोटो का preview दिखेगा
  3. और तीसरे सेक्शन में आप GIF Animation का टाइम बदल सकते है या  Effect लगा सकते
  4. अब save पर क्लिक करके save कर दे
  5. आपकी फोटो GIF की तरह save हो गई इसे आप इंटरनेट ब्राउज़र जैसे google chrome या इन्टरनेट explorer में डाल कर देख सकते है.

अगर जानकारी पसंद आये तो शेयर करना न भूले , कोई भी सुझाव या दिक्कत हो तो कमेंट जरुर करे

Yeh Bhi Dekhe

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button