Health

डिप्रेशन के कारण लक्षण व इसकी आयुर्वेदिक दवा

डिप्रेशन के कारण लक्षण व इसकी आयुर्वेदिक दवा ayurvedic medicine for depression and anxiety,depression ayurvedic medicine,depression ka ilaj 

आज के तेजी से बदलते समय में हमें काफी सारी ऐसी बीमारियां उत्पन्न होने लगी हैं. जो कि पहले इतनी ज्यादा नहीं होती थी क्योंकि आजकल का तेजी से बदलता हुआ दौर हमारे लिए कई ऐसी परिस्थितियां खड़ी कर रहा हैं. जिनसे उबरने हमें में काफी मुश्किल होती हैं.

और इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास अपने शरीर के लिए टाइम नहीं हैं. बहुत सारे लोग ऐसे हैं. जो कि घंटो घंटो तक काम में लगे रहते हैं. इसी वजह से उनको कुछ ऐसी खतरनाक बीमारियां लग जाती हैं. जिनसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता हैं.

ऐसी एक बीमारी डिप्रेशन या मानसिक तनाव भी हैं. जो कि रोगी के शरीर में एक बार लग जाने के बाद में यह रोगी को बिल्कुल शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बना देती हैं.

तो आज इस ब्लॉग में हम आपको डिप्रेशन के कारण, लक्षण और इसकी आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताने वाले हैं.

डिप्रेशन क्या होता है Whata is Depression in Hndi

डिप्रेशन पिछले कुछ दशकों में फैलने वाली एक खतरनाक बीमारी हैं. पहले के समय में यह बीमारी इतनी ज्यादा नहीं होती थी लेकिन आज के समय में तेजी से बदलते हुए खानपान और काम के बोझ के कारण यह बीमारी हर दूसरे इंसान में देखने को मिल रही हैं.

वैसे तो हर इंसान मानसिक तनाव की बीमारी का शिकार होता हैं. लेकिन जब यह बीमारी काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं. तब इससे रोगी का पूरा जीवन खराब हो जाता हैं. क्योंकि अगर यह बीमारी एक बार किसी इंसान को लग जाती हैं.

तब इस से छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता हैं. इस बीमारी के कारण रोगी में बार-बार चिंता, परेशानी या गुस्सा करने की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं. अगर यह बीमारी किसी रोगी के शरीर में शुरुआती समय में ही दस्तक दे रही हैं.

तब इस बीमारी को नियंत्रण में करना काफी आसान हैं. लेकिन जब यह बीमारी काफी दिनों तक शरीर में रह जाती हैं. तब इससे छुटकारा पाने के लिए बहुत लंबे उपचार की जरूरत पड़ती हैं.

क्योंकि हमारे देश में बहुत सारे ऐसे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी लोग डिप्रेशन की समस्या का शिकार रह चुके हैं. और यह बीमारी किसी भी इंसान को हो सकती है.

डिप्रेशन के कारण Causes of Depression in Hndi

वैसे तो आज के तेजी से बदलते हुए दौर में डिप्रेशन का सबसे मुख्य कारण काम के बोझ को ही पाया जाता हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं. कि काम के बोझ की वजह से ही किसी इंसान में डिप्रेशन की समस्या उत्पन्न होगी क्योंकि इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे और कारण हैं. जो कि हमारे शरीर में डिप्रेशन का कारण बन सकते हैं. जैसे

  • लगातार शराब बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन करना
  • रोगी के ऊपर काम का बहुत ज्यादा बोझ होना
  • रोगी को किसी प्रिय चीज को खोने का डर रहना
  • रोगी का अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा होना
  • रोगी का तलाक या ब्रेकअप की समस्या का सामना करना
  • रोगी के किसी अपने प्रिय की मौत होना या बिछड़ जाना
  • रोगी को पैसे, कैरियर या घर चलाने की कठिनाई होना
  • रोगी को बार-बार लड़ाई झगड़े या मारपीट का भाव डर रहना
  • रोगी के किसी प्रिय की मौत हो जाना
  • रोगी का संभोग सही से न कर पाना
  • रोगी की पत्नी का चाल चलन ठीक ना होना
  • रोगी को किसी प्रकार की खतरनाक बीमारी लगना
  • रोगी के दिमाग पर गहरी चोट लगना

इसके अलावा भी मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारणों का हाथ हो सकता है

डिप्रेशन के लक्षण Depression Symptoms in Hindi

डिप्रेशन एक ऐसी समस्या हैं. जो कि जब भी किसी इंसान के शरीर में दस्तक देती हैं. तब इस समस्या के शुरुआती समय में रोगी में इतने ज्यादा लक्षण दिखाई नहीं देते और जब यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती हैं.

तब इसके रोगी में काफी सारे अलग-अलग लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं. जिससे रोगी इस समस्या को आसानी से पहचान सकता हैं. हालांकि जो लोग इस बीमारी के बारे में अच्छे से जानते हैं. वह इस समस्या के छोटे लक्षणों को भी पहचान लेते हैं.

  • रोगी को लंबे समय तक सिरदर्द की समस्या रहना
  • रोगी का किसी काम को सही तरीके से न कर पाना
  • रोगी को भूख प्यास कम लगना
  • रोगी का बार-बार किसी चीज के बारे में गहराई से सोचना
  • रोगी का ज्यादा चिंता और क्रोध करना
  • रोगी के दिमाग में मानसिक विकार उत्पन्न होना
  • रोगी छोटी-छोटी बातों में रोने लगना
  • रोगी का मन विचलित रहना
  • रोगी को बार-बार मरने की ख्याल आना
  • रोगी के शरीर में डायबिटीज बीपी और गठिया रोग जैसी समस्या होना
  • रोगी को सांस लेने में परेशानी होना
  • रोगी का शारीरिक रूप से कमजोर हो जाना
  • रोगी को किसी प्रकार की बड़ी बीमारी लगना

डिप्रेशन की आयुर्वेदिक दवा Ayurvedic medicine For depression

डिप्रेशन एक ऐसी खतरनाक बीमारी हैं. जिससे रोगी पूरी तरह से ग्रस्त होने के बाद में इस बीमारी से छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता हैं. इसलिए अगर आपके शरीर में इस बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखाई दे रहे हैं. तब आप इस समस्या से आयुर्वेदिक दवाइयों के जरिए भी छुटकारा पा सकते हैं. बहुत सारी ऐसी आयुर्वेदिक दवाएं आती हैं. जो कि आपके मानसिक तनाव को कम करने में मदद करती हैं. जैसे

1. Baidyanath (Jhansi) Guduchi (Giloy) Ghanbati

अगर आपके शरीर में डिप्रेशन के कारण सिर दर्द मानसिक थकान व कमजोरी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं. तब आप Baidyanath (Jhansi) Guduchi (Giloy) Ghanbati का सेवन कर सकते हैं.

यह एक ऐसी आयुर्वेदिक दवा हैं. जो कि आपके शरीर में इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती हैं. और आपके मानसिक तनाव को कम करने में मदद करती हैं. इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने में यह आपको कुछ ही समय में अच्छा रिजल्ट देती है.

2. Baidyanath (Jhansi) Giloy Juice

मानसिक तनाव की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप Baidyanath (Jhansi) Giloy Juice का भी सेवन कर सकते हैं. यह भी एक बहुत ही अच्छी आयुर्वेदिक औषधियों गिलोय से युक्त जूस हैं.

जो कि आपकी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता हैं. और आप के दिमाग की स्ट्रेस को कम करता हैं. इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करना आपके मानसिक तनाव को काफी हद तक कंट्रोल में करता है.

3. Baidyanath (Jhansi) Brahmi Bati with Gold

अगर आपको मानसिक तनाव की स्थिति के कारण थकान कमजोरी बेचैनी घबराहट जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. तब आप Baidyanath (Jhansi) Brahmi Bati with Gold का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. और इसको काफी सारी अलग-अलग प्रकार की जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनाया गया है.

4. Basic Ayurveda Saraswatarishta

बहुत सारे लोगों में मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न होने पर बार-बार किसी बीमारी का लगना बेचैनी घबराहट मानसिक संतुलन का बिगड़ना जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप Basic Ayurveda Saraswatarishta का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह आपको काफी सारी मानसिक परेशानियों से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. इस दवाई को काफी सारी अलग-अलग प्रकार की चीजों के मिश्रण से बनाया गया हैं. जिसका आपके शरीर पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता.

5. Basic Ayurveda Safed Musli Churna

अगर आपको लंबे समय से मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही हैं. तब आप ऐसी स्थिति में Basic Ayurveda Safed Musli Churna का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह आपको मानसिक चक्र से दूर रखती हैं. और इससे आपके शरीर में ब्लड शुगर का भी लेवल ठीक रहता हैं. इस दवाई को सफेद मूसली से बनाया गया हैं. जो कि आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद है.

इसके अलावा भी बहुत सारी ऐसी और आयुर्वेदिक दवाई आती हैं. जो कि आपको मानसिक तनाव की स्थिति से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई डिप्रेशन के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको हैं. जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

ayurvedic medicine for depression,ayurvedic medicine for depression cure,ayurvedic medicine for stress and depression,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button