Health

सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार के कारण, लक्षण व इनकी होम्योपैथिक दवा

सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार के  कारण, लक्षण व इनकी होम्योपैथिक दवा गले में खराश और खांसी की होम्योपैथिक दवा, बच्चों की खांसी की होम्योपैथिक दवा, सर्दी खांसी की होम्योपैथिक दवा, बुखार की सबसे अच्छी दवा होम्योपैथिक,

जब भी बारिश या ठंड का मौसम आता हैं. तब इसके साथ-साथ हमें काफी सारी संक्रमण बीमारियों का सामना करना पड़ता हैं. क्योंकि ठंड और बारिश के मौसम में संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया तेजी से फैलते हैं. और उनकी वजह से हमें खांसी जुकाम और सर्दी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं.

बहुत सारे लोगों में यह समस्या बार-बार उत्पन्न होने लगती हैं. आप में से बहुत सारे लोगों इस समस्या से हर ठंड या सर्दी के मौसम में जरूर परेशान होते होंगे तो आज इस ब्लॉग में हम आपको सर्दी खांसी जुकाम और बुखार की कुछ होम्योपैथिक दवाओं के बारे में बताने वाले हैं.

सर्दी, जुकाम , खांसी क्यूँ होते है

आप मुझसे शायद ही कोई इंसान ऐसा होगा जो कि ठंड के मौसम में सर्दी जुकाम और खांसी की समस्या से परेशान नहीं होगा क्योंकि जब भी सर्दी या ठंड का मौसम आता हैं. तब हमें एक बार जरूर यह समस्या उत्पन्न होती हैं. क्योंकि ठंड और सर्दी के मौसम में खांसी जुकाम जैसी बीमारियों को पैदा करने वाले वायरल बैक्टीरिया बहुत तेजी से पनपते हैं.

इन बीमारियों को फैलाने में सबसे बड़ा हाथ राइनोवायरस नामक बैक्टीरिया का होता हैं. जो कि सर्दी जुखाम के लगभग आधे से ज्यादा मामलों में पाया जाता हैं. सर्दी जुखाम एक संक्रामक बीमारी हैं. जो कि आसानी से एक दूसरे इंसान में फैलती हैं.

इसी वजह से आपने देखा होगा कि जब भी आपके परिवार या घर में कोई एक इंसान इस समस्या से परेशान होता है. तो तुरंत यह समस्या घर के दूसरे लोगों में भी फैलने लगती हैं. इसलिए सर्दी जुखाम के मौसम में आपको संक्रमित व्यक्ति से दूर रहना चाहिए उसके संपर्क में आने से बचना चाहिए.

वैसे तो सर्दी जुखाम की समस्या लगभग 3 से 5 दिन में अपने आप ठीक होने लगती हैं. लेकिन कई बार यह 2 सप्ताह तक भी रह सकती हैं. जब भी हमें सर्दी जुखाम की समस्या उत्पन्न होती हैं.

तब इसके साथ-साथ हमें हल्का बुखार थकान कमजोरी और खांसी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. क्योंकि यह सभी बीमारियां एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई होती है.

सर्दी, जुकाम , खांसी, बुखार के कारण Cold, Cough, Fever Causes

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया सर्दी जुखाम एक वायरल संक्रमण बीमारी हैं. जोकि राइनोवायरस नामक वायरल बैक्टीरिया के कारण फैलती हैं. यह बैक्टीरिया एक दूसरे इंसान तक तेजी से पहुंचता हैं. इसलिए आपको कुछ ऐसे कारणों को ध्यान में रखना चाहिए जो कि इस बैक्टीरिया को फैलाने का काम करते हैं. जैसे

  • सर्दी जुखाम से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना
  • सर्दी जुकाम से संक्रमित व्यक्ति के कपड़े बिस्तर आदि का इस्तेमाल करना
  • सर्दी जुकाम से संक्रमित व्यक्ति के रुमाल और बर्तन आदि को छूना
  • संक्रमित व्यक्ति के साथ सोना
  • संक्रमित व्यक्ति की छींक और खांसी के संपर्क में आना
  • संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाना या गले लगना
  • संक्रमित व्यक्ति के साथ खाना खाना
  • संक्रमित व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल की गई किसी भी वस्तु को छूना या उसका इस्तेमाल करना
  • ठंड के मौसम में चले जाना धूप से आते ही ठंडा पानी पीना

इसके अलावा भी काफी सारे और ऐसी कारण हो सकते हैं. जो कि सर्दी, खांसी, बुखार की समस्या का कारण बनते हैं. लेकिन आमतौर पर यह समस्या राइनोवायरस नामक बैक्टीरिया के संपर्क में आने से ही होती है

सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार के लक्षण Cold, Cough, Fever Symptoms

अगर किसी इंसान को सर्दी, खांसी, बुखार की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. तब रोगी में कई अलग-अलग लक्षण दिखाई देते हैं. लेकिन जब आपको यह समस्या होने लगती हैं. तब भी कुछ आपको इस समस्या के लक्षण दिखाई देते हैं. जिनको पहचान कर आप इस समस्या की शुरुआत में ही दवाई ले सकते हैं

  • सर्दी जुखाम आने से पहले रोगी के गले में खराश होना
  • रोगी को बार बार छींक आना
  • 2 दिन निकल जाने के बाद में रोगी की नाक बहने लगना
  • रोगी की छाती में बलगम जमा होना
  • रोगी की छींक और खांसी के साथ बलगम निकलना
  • रोगी को हल्का बुखार होना लगातार
  • रोगी की नाक बहते रहना
  • रोगी की नाक अचानक से बहना या अचानक से बंद होना
  • रोगी को ठंड लगना
  • रोगी को कमजोरी थकान व आलस्य होना
  • रोगी को बेचैनी व  घबराहट होना
  • रोगी को भूख प्यास लगना
  • रात के समय में रोगी को अचानक से गर्मी लगना
  • रोगी की छाती और गले में जलन होना
  • रोगी के गले में चिपचिपाहट होना
  • गरम पानी या चाय पीने पर रोगी को राहत महसूस होना
  • रोगी के मुंह से दुर्गंध आना
  • रोगी को बदन दर्द और सर दर्द की समस्या होना

इसके अलावा भी आप करोगी को सर्दी जुखाम की समस्या होने से पहले और होने के बाद में काफी सारे और अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं. लेकिन आमतौर पर आपको यही लक्षण दिखाई देते हैं

सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार की होम्योपैथिक दवा

Homeopathic medicine for cold, cough, fever – जब भी ठंड का मौसम आता हैं. तब हर इंसान को सर्दी जुकाम खांसी बुखार जैसी समस्या का सामना करना पड़ता हैं. और बहुत सारे लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अंग्रेजी दवाओं का सेवन करते हैं.

जो कि हमारे लिए खतरनाक होती हैं. और कई बार इन दवाइयों से हमें राहत भी नहीं मिलती ऐसी स्थिति में आपको होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए काफी सारी ऐसी हूं पैथिक दवाई आती हैं. जो कि आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

1.एलियम सेपा (allium cepa)

अगर आपको सर्दी जुखाम बुखार की समस्या के कारण नाक में पानी बहना, सिर दर्द रहना, गले बैठना, बार बार छींक और खांसी आना, कमजोरी व थकान रहना, जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. तब आप ऐसी स्थिति में होम्योपैथिक दवा एलियम सेपा (allium cepa) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा आपकी सभी सर्दी जुखाम बुखार की समस्या को ठीक करने में काफी कारगर मानी गई है

2. बेलेडोना (belladonna)

कई बार आपको सर्दी जुखाम की समस्या के कारण हल्का बुखार गले में खराश गला सूखना सिर दर्द काम दर्द खांसी के साथ बलगम आना बार बार छींक आना जैसी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप होम्योपैथिक दवा बेलेडोना का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा भी सर्दी जुखाम की समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद करती है

3. डलकैमारा (Dulcamara)

सर्दी जुखाम की समस्या उत्पन्न होने पर कई बार आपको छाती में दर्द होना, छाती में पीला बलगम जमा होना, बार बार नाक बंद होना, गले में खराश रहना, खांसी के साथ पीला बलगम आना, बार बार ठंड लगना या पसीना आना जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं.

ऐसी स्थिति से छुटकारा पाने के लिए आप होम्योपैथिक दवा डलकैमारा (Dulcamara) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से जल्द छुटकारा दिलाने का काम करती है

4. हेपर सल्फर (hepar sulfur)

सर्दी जुकाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप हेपर सल्फर (hepar sulfur) होम्योपैथिक दवा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा भी सर्दी जुकाम के कारण उत्पन्न होने वाली समस्या जैसे पसीना आना, आंखें लाल रहना, बार बार नाक बहना, बदन दर्द और सर दर्द रहना जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है

5. आर्सेनिकम एल्बम (arsenicum album)

होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम (arsenicum album) एक ऐसी रामबाण दवा हैं. जो कि आपकी काफी सारी समस्याओं को ठीक करने में मदद करती हैं. इसी तरह से अगर आपको सर्दी जुकाम की समस्या हो गई हैं.

जिसके कारण आपके गले में सूजन, नाक से पानी बहना, रात के समय में तेज खांसी आना, हल्का बुखार रहना जैसी स्थिति उत्पन्न होती हैं. तब आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको इन सभी समस्याओं से आसानी से छुटकारा दिला देती है.

इनके अलावा भी होम्योपैथिक की काफी सारी ऐसी और दवाएं आती हैं. जो कि आपको सर्दी जुकाम खांसी बुखार और छींक जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. इन सभी दवाइयों का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई सर्दी जुखाम खांसी की होम्योपैथिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

सर्दी जुकाम, बुखार की होम्योपैथिक दवा, एलर्जी जुकाम की होम्योपैथिक दवा, बलगम वाली खांसी की होम्योपैथिक दवा, पुराने जुकाम की होम्योपैथिक दवा, Homeopathic medicine for cold, cough, fever

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button