HealthTips

महिलाओं की योनि के ढिल्ली होने के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार

महिलाओं की योनि के ढिल्ली होने के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार

यह तो आपने जरूर सुना होगा कि हमारे शरीर हमेशा एक जैसा नहीं रहता हमारे शरीर में समय के साथ-साथ बदलाव आते रहते हैं इसी तरह से जब हम युवा व किशोरावस्था में होते हैं तब हमारे शरीर के सभी अंग व मांसपेशियां बिल्कुल मजबूत होती है लेकिन जैसे-जैसे हमारी आयु 40 वर्ष से ऊपर होती है.

तब हमारे शरीर के सभी अंग व मांसपेशियां कमजोर व ढिल्ली होने लगती है तो इसी तरह से महिलाओं में समय के साथ साथ कई बदलाव आते हैं और उनमें से 1 महिलाओं की योनि का ढीलापन होता है

लेकिन बहुत सारी महिलाओं में यह समस्या समय से पहले आने लगती है तो इस ब्लॉग में हम इसी समस्या के बारे में बात करने वाले हैं  इस ब्लॉग में हम आपको महिलाओं की योनि गीली होने के कारण, लक्षण, बचाव के उपचार आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे.

महिलाओं की योनि के ढिल्ली

Women’s vagina delhi in Hindi – जब भी कोई लड़की किशोरावस्था में होती है तब उसके शरीर की सभी मांसपेशियां बिल्कुल मजबूत होती है और उसकी योनि भी बिल्कुल साफ व टाइट होती है लेकिन जब लड़कियों की आयु 13 वर्ष से ऊपर हो जाती है तब उनके सभी हारमोंस में बदलाव आने लगते हैं और उनकी शरीर में संभोग की उत्तेजना उत्पन्न होने लगती है

और इसी के चलते बहुत सारी लड़कियां व महिलाएं कुछ ऐसी गलतियां कर देती है जिनसे उनकी योनि बिल्कुल ढीली हो जाती है जब भी यह समस्या उत्पन्न होती है

तब महिलाओं की योनि की त्वचा आगे की तरफ लटकने लगती है या उनकी त्वचा बिल्कुल ढीली होकर आपस में चिपक जाती है और फिर कई बार इसी वजह से महिलाओं को अपने पार्टनर के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है क्योंकि अगर किसी महिला की योनि ढीली हो जाती है

तब उसके पार्टनर को संभोग करते समय मन को शांति नहीं मिलती वैसे तो यह समस्या इतनी ज्यादा उत्पन्न नहीं होती लेकिन कुछ महिलाओं में यह समस्या कम उम्र में ही उत्पन्न हो जाती है जिनसे वे महिलाएं पूरे जीवन परेशान रहती है

महिलाओं की योनि के ढिल्ली होने के क्या कारण है ?

What are the reasons for loose vagina of women? in Hindi – अगर इस समस्या के उत्पन्न होने के कारणों के बारे में बात की जाए तो जब भी किसी लड़की या महिला में यह समस्या उत्पन्न होती है तब इसके पीछे कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं जैसे महिलाओं को योनि से जुड़ी हुई बीमारियां, इंफेक्शन संक्रमण उत्पन्न होना, महिला का कम उम्र में संभोग करना,

महिला का लगातार बहुत दिनों तक संभोग करते रहना, महिला का ज्यादा हस्तमैथुन करना, महिला का योनि में किसी चीज का डाल लेना, महिला की योनि के ऊपर संक्रमण होना, महिला के शरीर में कमजोरी आना, महिला के मासिक धर्म में गड़बड़ी हुई, महिला का कम उम्र में बच्चे को जन्म देना, महिला 35 वर्ष से ऊपर होना, महिला का बार-बार जल्दी से दो तीन बच्चों को जन्म देना,

महिला की योनि से अधिक स्त्राव होना आदि इस के समस्या के मुख्य कारण होते हैं इसके अलावा भी बहुत सारी महिलाएं उत्पन्न होने पर कई गलतियां कर देती है जिनसे उनकी योनि की बिल्कुल ढीली हो जाती है

महिलाओं की योनि के ढिल्ली होने के क्या लक्षण है ?

What are the symptoms of loose vagina of women? in Hindi – ऐसा बिल्कुल भी नहीं आती जब किसी महिला में यह समस्या उत्पन्न होगी तब सबसे पहले उसकी योनि की त्वचा ही ढीली होगी क्योंकि जब किसी महिला में यह समस्या उत्पन्न होती है तब इससे पहले भी महिला में कई लक्षण दिखाई देते हैं जैसे महिला की योनि की त्वचा हल्की ढीले होना,

महिला की योनि की त्वचा अंदर की तरफ सिकुड़ने लगना, महिला की योनि की त्वचा में सूजन इंफेक्शन घाव आदि होना, महिला के शरीर में किसी अन्य यौन बीमारी का उत्पन्न होना, महिला का लगातार संभोग करने पर संभोग की खुशी न मिलना,

महिला का संभोग करते समय उत्तेजित न होना, महिला की योनि की त्वचा ऊपर से बिल्कुल ढीली होना, महिला की त्वचा ढीली होकर आपस में चिपकने लगना, महिला की योनि में अधिक स्त्राव निकलना, महिला की योनि ढीली होने से महिला की संभोग पार्टनर को खुशी में न मिलना, महिला का मन चिड़चिड़ा होना,

महिला की योनि ढीली होने पर उसकी योनि की नलकी बड़ी होना, महिला की योनि बाहर की तरफ निकलना, आदि की समस्या के मुख्य लक्षण होते हैं लेकिन इसका सबसे बड़ा और इसका मुख्य कारण महिला की योनि की त्वचा का ढिल्ली होकर बाहर की तरफ लटक जाना ही होता है

महिलाओं की योनि के ढिल्ली होने के क्या बचाव है ?

What is the prevention of loose vagina of women? in Hindi – अगर किसी महिला में यह समस्या उत्पन्न हो जाती है तब महिला इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ ऐसी बातों का ध्यान रख सकती है

जिससे उसको इस समस्या को कम करने में फायदा मिलता है क्योंकि यह कोई रोग नहीं है बल्कि यह हमारी गलतियों से उत्पन्न होने वाली समस्या है इसलिए इस समस्या का उपचार भी हम इसके बचाव के साथ ही कर सकते हैं

  • महिला को कम उम्र में बच्चे पैदा नहीं करनी चाहिए
  • महिला को लगातार दो तीन बच्चों को जन्म नहीं देना चाहिए दो बच्चो के बीच में कम से कम 2 से 3 साल का फासला जरूर रखना चाहिए
  • महिला को लगातार संभोग नहीं करना चाहिए
  • महिला को एक समय पर ज्यादा मर्दों के साथ संभोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए
  • महिला को हस्तमैथुन की आदत नहीं डालनी चाहिए
  • महिला को उत्तेजित होकर अपनी योनि के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए
  • आपको ज्यादा से ज्यादा कच्ची सब्जियों फलों दूध दही लस्सी आदि का सेवन करना चाहिए
  • महिला को अपने शरीर की कमजोरी व थकान आदि को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए
  • महिला को ज्यादा से ज्यादा फलों व फलों के जूस का सेवन करना चाहिए
  • महिला को नियमित रूप से प्रोटीन, विटामिन, मिनरल, कैल्शियम, कैल्शियम युक्त चीजों का सेवन करना चाहिए
  • महिला को अपने शरीर में अन्य यौन समस्याएं उत्पन्न होने पर तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए
  • आपको अपने शरीर में पानी की कमी बिल्कुल भी नहीं होने देनी चाहिए
  • आपको हर रोज सुबह सुबह हल्के-फुल्के व्यायाम व योग आदि करनी चाहिए

लेकिन फिर भी अगर किसी महिला या लड़की में समस्या उत्पन्न हो जाती है तब उसको किसी अच्छे योन रोग विशेषज्ञ से जरूर मिलना चाहिए कई बार यह समस्या आपके सही में किसी अन्य बीमारी के कारण भी उत्पन्न हो सकती है

महिलाओं की योनि के ढिल्ली होने के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार महिला के लिए निजी भागों में फंगल संक्रमण के लिए दवा प्राइवेट पार्ट में खुजली की टेबलेट वेजिना में सूजन मेडिसिन महिलाओं में सफेद स्राव के कारण पीठ के निचले हिस्से में दर्द और अवधि से पहले सफेद स्राव यीस्ट इन्फेक्शन इन में पिक्चर गर्भाशय संक्रमण घर उपचार गर्भाशय के रोग एवं निदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button