Health

लंबाई बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा

लंबाई बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा

हमें से बहुत सारे लोगों से अपना बचपन से ही आर्मी, पुलिस और एयरफोर्स जैसी फील्ड में जाने का होता हैं. लेकिन इन सभी फील्ड में जाने के लिए हमारे शरीर का स्वस्थ, तंदुरुस्त और हष्ट पुष्ट होना बहुत जरूरी हैं.

लेकिन इन सभी फील्ड में जाने के लिए सबसे ज्यादा लोगों को हाईट की परेशानी होती हैं. क्योंकि बहुत सारे लोग सिर्फ अपनी हाइट की वजह से ही अपने मनपसंद फील्ड में नहीं जा पाते हैं. वैसे भी एक सामान्य इंसान के लिए भी हाइट बहुत मायने रखती है.

लेकिन कई लोगों की हाइट कम होती हैं. इसीलिए वे इस चीज को लेकर काफी चिंता में रहते हैं. लेकिन ऐसे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं. क्योंकि होम्योपैथिक की कई ऐसी दवाई आती हैं.

जिससे आप अपनी हाइट को बढ़ा सकते हैं. तो आज इस ब्लॉग में हम आपको हाइट कम होने के कारण, लक्षण व इसकी होम्योपैथिक दवाई के बारे में बताने वाले हैं.

हाइट के मायने

किसी भी इंसान के लिए उसकी हाइट बहुत मायने रखती हैं. और वैसे भी अगर किसी इंसान की हाइट कम हैं. तो उसको काफी सारी अलग-अलग तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैं. हमारे देश में दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले में कम हाइट के लोग ज्यादा पाए जाते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक लगातार हमारे देश के लोगों में कम हाइट की समस्या बढ़ती जा रही हैं. इसके पीछे कई अलग-अलग कारण होते हैं. हमारे देश में बहुत सारे लोग ऐसे हैं. जिनकी हाइट 5 फीट से भी कम पाई जाती हैं.

एक साधारण इंसान की हाइट 5 फीट या इससे अधिक हो तो वह देखने में सही दिखाई देता है.लेकिन अगर किसी की हाइट 5 सीट से कम हैं. तो वह देखने में हमें अजीब सा लगता हैं. और यह समस्या ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती हैं.

बहुत सारे लोग इस समस्या को भगवान की देन समझते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं. कि आप अपनी हाइट को बढ़ा नहीं सकते क्योंकि हमें कुछ ऐसी चीजो और गतिविधियों से बचना होता हैं. जो कि हमारी हाइट को कम करने का काम करती है.

हाइट कम होने के कारण

काफी सारे लोगों का मानना हैं. कि छोटी हाइट भगवान की देन होती हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं. क्योंकि हम कुछ ऐसी गलतियां करते हैं. जिनसे हमारी हाइट की ग्रोथ रुक जाती हैं. अगर हम इन सभी चीजों का ध्यान रखते हैं. तो हमारी हाइट की ग्रोथ नहीं रुकती किसी भी इंसान की हाइट कम होने के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं. जैसे

  • पोस्टिक आहार ना मिल पाना
  • गर्भावस्था में महिला को उचित मात्रा में संतुलित आहार न मिलना
  • गरीबी में जीवन व्यतीत करना
  • कुपोषण का शिकार होना
  • ज्यादा शराब सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन करना
  • बचपन से ही सिर पर ज्यादा वजन उठाना
  • उचित मात्रा में वसा प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट ना मिलना
  • कम आयु में ही किसी बड़ी बीमारी का शिकार होना
  • लंबे समय तक नींद पूरी न कर पाना
  • ज्यादा हस्तमैथुन और संभोग में लिप्त रहना
  • ज्यादा तले भुने हुए और मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
  • योग व्यायाम जोगिंग आदि से दूरी बनाना
  • अपने शरीर से किसी भी प्रकार की गतिविधियां करना
  • पूरा दिन एक जगह पर बैठे रहना

इसके अलावा भी किसी भी इंसान की हाइट कम होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं. क्योंकि यह एक ऐसी समस्या हैं. जो कि हमारे शरीर में किसी भी कारण से उत्पन्न हो सकती है

हाइट कम होने के लक्षण

वैसे तो किसी भी इंसान की हाइट कम होने के इतनी ज्यादा लक्षण नहीं होते क्योंकि इस समस्या का अभी तक कोई सटीक लक्षण दिखाई नहीं दिया हैं. लेकिन जब भी हमारे अंदर कम हाइट की समस्या उत्पन्न होती हैं.

तब हमें मोटापा, गंभीर बीमारी और थकान, आलस्य, घबराहट, मानसिक तनाव ,शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं. अगर आपके शरीर में यह सभी लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

तो आपको कम हाइट की समस्या हो सकती हैं. इसलिए अगर आपकी आयु 20 वर्ष से कम हैं. और आपके अंदर ऐसे लक्षण हैं. तब आपको इनका तुरंत उपचार करवाना चाहिए.

हाइट बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा

Homeopathic medicine to increase height – अगर आपको लगता हैं. कि आपकी आयु 16 से 18 वर्ष के बीच हो चुकी हैं. और आपकी हाइट हैं. सामान्य से कम हैं. तब आपको कुछ ऐसी होम्योपैथिक दवाओं का सहारा लेना चाहिए,

जो कि आपकी हाइट को बढ़ाने का काम करती हैं. क्योंकि होम्योपैथिक की काफी सारी ऐसी दवाई आती हैं. जो कि आपकी हाइट को बढ़ाने में मदद करती है

1.सिम्फाइटम (symphytum)

अगर किसी इंसान की हाइट सामान्य से कम हैं. तो वह इंसान होम्योपैथिक दवा सिम्फाइटम (symphytum) का सेवन कर सकता हैं. यह दवा सामान्य से कम हाइट वाले लोगों के लिए काफी कारगर सिद्ध होती हैं.

यह आपको कुछ ही समय में रिजल्ट भी दिखाने लगती हैं. हालांकि आपको इस दवा का लंबे समय तक सेवन करना पड़ सकता हैं. काफी सारे लोगों में इस दवाई के कुछ दिनों बाद रिजल्ट आते हैं

2. सिलिका (Silica)

सिलिका (Silica) दवाई भी सामान्य से कम हाइट वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको होम्योपैथिक दवा सिम्फाइटम (symphytum) से कोई भी रिजल्ट नजर नहीं आता हैं. तो आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं. यह दवाई भी आपकी हाइट को सामान्य से ऊपर ले जाने में मदद करती है

3. बैराइटा कार्ब (baryta carb)

बैराइटा कार्ब (baryta carb) उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद हैं. जिनकी आयु 20 वर्ष के आसपास हैं. और उनकी हाइट सामान्य से एक कम हैं. ऐसे लोगों को नियमित रूप से इस दवाई का सेवन करना चाहिए यह दवाई आपकी हाइट को सामान्य से ऊपर ले जाने में मदद करती हैं.

लेकिन इस दवाई का सेवन आपको लंबे समय तक करना पड़ता हैं. और यह दवाई आपको काफी समय बाद रिजल्ट देती हैं. इसके अलावा भी होम्योपैथिक की काफी सारी और दवाएं आती हैं. जो कि आपकी हाइट को बढ़ाने का काम करती है,

लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योंकि बिना सलाह के यह दवाइयां आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकती है,

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताए गए हाइट बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

how to increase height,height increase,homeopathy,height,height kaise badhaye,homeopathic medicine for height increase,increase height,height increase homeopathic medicine,grow height, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button