Health

डिप्रेशन या अवसाद की होम्योपैथिक दवा

डिप्रेशन या अवसाद की होम्योपैथिक दवा

इस तेजी से बदलती हुई दुनिया में हमें काफी सारी चीजों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि इस आधुनिक दुनिया में हमारे ऊपर काम का बोझ इतना ज्यादा हो गया है. कि हम समझ ही नहीं पाते कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसी के कारण हमें काफी सारी बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है.

लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी होती है. जो कि दिखाई नहीं देती लेकिन रोगी के अंदर हो जाती है. और जिससे रोगी बिल्कुल पूरी तरह से टूट जाता है. ऐसी ही एक बीमारी डिप्रेशन या अवसाद है. यह एक ऐसी खतरनाक बीमारी है. जिससे बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आप इस बीमारी को समय रहते पहचान लेते हैं.

तो इससे आप आसानी से बाहर भी निकल जाते हैं. लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं. जिनको इस बीमारी के बारे में ही नहीं पता लगता तो आज इस ब्लॉग में हम आपको डिप्रेशन या अवसाद बीमारी के कारण लक्षण और इसके होम्योपैथिक उपचार के बारे में बताने वाले हैं.

डिप्रेशन या अवसाद क्या होता है

डिप्रेशन एक ऐसी खतरनाक मानसिक बीमारी है. जिससे रोगी पूरी तरह ग्रस्त होने के बाद में कुछ भी समझ नहीं पाता और उसका काम करने, खेलने कूदने, उठने बैठने जैसी चीजों में बिल्कुल भी मन नहीं लगता वह बिल्कुल अकेला रहना पसंद करने लगता है. इसके अलावा अगर रोगी में यह बीमारी लंबे समय तक रह जाती है.

तो उसका स्वास्थ्य पूरी तरह से बिगड़ जाता है. और वह रोगी अपने आप को दुनिया से दूर रखने लगता है. और अलग-अलग प्रकार के नशीली चीजों का सेवन करता है. कुछ स्थिति में ऐसा भी देखा जाता है. कि रोगी अपने आप को मारने की भी कोशिश करता है. यानी उसके दिमाग का तनाव इतना ज्यादा बढ़ जाता है.

कि वह किसी भी प्रकार की अच्छी और बुरी चीज को नहीं समझ पाता और यह बीमारी सिर्फ कुछ लोगों में नहीं है. बल्कि आजकल की तेजी से बदलती हुई दुनिया में यह लगभग हर चौथे पांचवें इंसान में पाई जाती है.एक रिपोर्ट के मुताबिक हमारे देश में अभी भी लगभग 5 से 6 करोड लोग इस खतरनाक बीमारी से ग्रस्त है.

लेकिन अगर आप इस खतरनाक बीमारी को पहचान लेते हैं. और किसी अच्छे डॉक्टर से उपचार करवाना शुरू करते हैं. तो आप इस खतरनाक बीमारी से पीछा भी छुड़वा सकते हैं. हमारे देश में भी कई ऐसे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी इस खतरनाक बीमारी की शिकार रह चुके हैं. जिनमें सिंगर हनी सिंह जैसे इंशान शामिल है.

डिप्रेशन या अवसाद रोग के कारण

डिप्रेशन अवसाद रोग कोई साधारण बीमारी नहीं है. यह बीमारी आपके अंदर कई अलग-अलग कारणों से उत्पन्न हो सकती है. इस बीमारी के उत्पन्न होने के पीछे कई खतरनाक कारण भी देखे गए हैं. जैसे

  • रोगी का ज्यादा ऑफिस घर आदि की टेंशन लेना
  • रोगी के ऊपर ज्यादा काम का बोझ होना
  • रोगी का किसी भी प्रकार की बाहरी गतिविधियों में शामिल होना
  • रोगी का लंबे समय तक एक जगह पर बैठे बैठे काम करना
  • रोगी का काफी लंबे समय तक अकेले रहना
  • रोगी के आसपास लड़ाई झगड़े का माहौल रहना
  • ज्यादा शराब बीड़ी सिगरेट आदि का सेवन करना
  • किसी के प्यार में ज्यादा पागल होना
  • अपने किसी चाहते इंसान से बिछड़ना
  • किसी चीज को खो देना या खोने का डर होना
  • ज्यादा पैसे और धन आदि की चिंता करना
  • किसी खतरनाक हादसे का शिकार होना
  • रोगी के दिमाग पर गहरी चोट लगना

डिप्रेशन या अवसाद रोग के लक्षण

काफी सारे लोग ऐसे होते हैं. जो कि इस खतरनाक बीमारी का शिकार हो चुके होते हैं. लेकिन उनको इस बीमारी के लक्षणों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती इसीलिए वे इसके उपचार में काफी देरी कर देते हैं. जिसका परिणाम वह शायद इस बीमारी से छुटकारा भी नहीं पा पाते इसलिए इस खतरनाक बीमारी के लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है. अगर आपके अंदर निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं. तो आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

  • आपके अंदर लगातार लंबे समय से सर दर्द, उदासी जैसी स्थिति उत्पन्न होना
  • आपका ज्यादा नशीली वस्तुओं की ओर आकर्षित होना
  • आपका किसी खतरनाक बीमारी से ग्रस्त होना
  • आपको बार-बार मारने या मरने के भाव पैदा होना
  • आपको किसी चीज के बारे में बार-बार गहराई से सोचना
  • आपका किसी भी स्थिति को देखकर अचानक से डर जाना या आपके शरीर पर पसीना आना
  • आपको बार-बार बेचैनी अकेलापन और आत्मघाती विचार आना
  • आपका ज्यादा अकेले में रहने का मन करना
  • आपके अंदर बार-बार रोने की स्थिति उत्पन्न होना
  • आपका आत्महत्या करने की भाव पैदा होना आदि

इस खतरनाक बीमारी की कुछ लक्षण है. इसके अलावा भी आपके अंदर इस खतरनाक बीमारी के काफी सारे और लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जिन को पहचानना बहुत जरूरी है.

डिप्रेशन या अवसाद की होम्योपैथिक दवा

अगर आपके अंदर डिप्रेशन या अवसाद रोक के कुछ खतरनाक लक्षण दिखाई दे रहे हैं. तब आपको इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए इसके अलावा अगर आप इस बीमारी का होम्योपैथिक इलाज करवाना चाहते हैं. तो आप इस बीमारी की कुछ होम्योपैथिक दवाई भी ले सकते हैं. जो कि आपको इस बीमारी से पीछा करवाने में मदद करती है.

1.बेलाडोना (Belladonna)

अगर आपके शरीर में डिप्रेशन रोग के कारण घबराहट धड़कन का बढ़ना उत्साह में कमी, होना रोष पैदा होना और भ्रमित दृश्य दिखाई देने जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगी है. तब आपको होम्योपैथिक दवा बेलाडोना का सेवन करना चाहिए यह दवाई आपके तंत्रिका तंत्र के सभी भागों पर काम करती है. जिससे आपके शरीर में जिसे आपके अंदर उत्पन्न होने वाली इन खतरनाक स्थितियों पर काबू पाया जाता है

2. इग्नेशिया अमारा (Ignacia Amara)

अगर आप बार-बार उदासी निराशा असहनीय दुख जैसी समस्याओं से घिरे हुए हैं. तब आपको आपकी भावनाओं को अच्छी तरह से नियंत्रण में करने के लिए होम्योपैथिक दवा इग्नेशिया अमारा (Ignacia Amara) का सेवन करना चाहिए यह बीमारी यह दवा आपकी काफी सारी भावनाओं को नियंत्रण में करने के लिए फायदेमंद होती है

3.कैल्शियम फास्फोरिकम (calcium phosphoricum)

अगर डिप्रेशन होने के कारण आपको रात के समय में बार-बार डरावने सपने, अकेलेपन में रहने रहना जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है. तब आपको होम्योपैथिक दवा कैल्शियम फास्फोरिकम (calcium phosphoricum) का सेवन करना चाहिए यह आपको इस बीमारी के इन लक्षणों को नियंत्रण में करने के लिए सहायक हो सकती है

4. एकोनाइट (aconite)

यह होम्योपैथिक दवा आपके शरीर में डिप्रेशन के कारण उत्पन्न होने वाले भयभीत दौरे और तनाव को कम करने में मदद करती है

5. फास्फोरस (phosphorus)

कई बार डिप्रेशन रोग के कारण रोगी में इच्छा की कमी, मृत्यु का भय, शोक जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है. इस स्थिति में रोगी को होम्योपैथिक दवा फास्फोरस का सेवन करना चाहिए यह दवा आपकी इन सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है. इसके अलावा भी डिप्रेशन रोग की स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए होम्योपैथिक की काफी सारी अलग-अलग दवाई आती है

लेकिन इन सभी दवाओं का सेवन करने से पहले आपको किसी अच्छे होम्योपैथिक स्पेशलिस्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योंकि यह दवाई आपकी इस स्थिति में लेने से आपकी स्थिति और भी बिगड़ सकती है. इसलिए इन सभी दवाओं का सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई डिप्रेशन रोग बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसे ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

homeopathic medicine for depression,homeopathic treatment,homeopathic treatment of depression,depression treatment in hindi,best homeopathic treatment of depression,depression ka homeopathic ilaj, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button