महानारायण तेल लगाने के फायदे

महानारायण तेल लगाने के फायदे

महानारायण तेल हमारे शरीर के जितने भी वात रोग है उस पर और शरीर पर कहीं पर भी दर्द है उस पर जबरदस्त तरीके से काम करता है हर तरह के दर्द में इसके मालिश से काफी बढ़िया फायदा देखने को मिलता है
आपके शरीर में कहीं पर भी दर्द रहता है चाहे आपके पेट में रहता है कंधों में रहता है गर्दन में गठिया जने अर्थोराइटिस जोड़ों का दर्द जोड़ों में सूजन जकड़न मांसपेशियों का दर्द मांसपेशियों में ऐंठन घुटनों में दर्द है हाथ पैरों में दर्द होता है हाथ पैरों में कंपन यानी हाथ पैरों का कांपना कमर दर्द लकवा पैरालाइसिस शरीर की जकड़न नर्वस सिस्टम की कमजोरी बदन दर्द तो इन सभी में महानारायण तेल के इस्तेमाल से काफी बढ़िया फायदा देखने को मिलता है आप इस इस्तेमाल से भरपुर फायदे ले सकते हैं देखिए इसे ब्लड सरकुलेशन सही होता है और मसल्स यानी मांसपेशियों को शक्ति मिलती है और साथ ही साथ ये मांसपेशियों की थकान को भी कम करता है यानी ओवरऑल बात करूं
इस महानारायण तेल की तो अगर आपके शरीर में कहीं पर भी दर्द है जैसे- जोड़ों में, कमर में आप की पसलियों में या फिर कहीं पर आपको जकड़न फील हो रही है वहाँ पे आप इस तेल से मालिश कर सकते हैं आपको इसका काफी बढ़िया फायदा देखने को मिलेगा देखिए ये मैं अपने पर्सनल अनुभव से कह रहा हूँ की ये महानारायण तेल दर्द की समस्या में इसलिए इतना ज्यादा फायदेमंद है।

इसे कैसे बनाया गया है

अब बात करते हैं इसे कैसे बनाया गया इसे बहुत बेहतरीन जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया गया है जैसे- बिलवा, अश्वगंधा, गोक्षुरा, बाला, स्ताव्री, दारूहल्दी, देवदारू, नागकेसर, मंजीर आदि बेहद बेहतरीन जड़ी बूटियों से मिलाकर इसे बनाया गया है जिस कारण ये आपके लिए इतना ज्यादा फायदेमंद होता है।

प्राइस

अब बात करते हैं इसके प्राइस के बारे में इसका प्राइस ₹160 है जो आपको 100ml के प्लास्टिक की पैकिंग में मिलता है आप इसे किसी भी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं या आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है।

इसे कैसे इस्तेमाल करना है

अफेक्टेड एरिया के ऊपर आपको इस तेल को लगाना है दर्द के ऊपर हलके हाथों से आपको मसाज करनी है और उसे लगाकर आपको छोड़ देना है जिससे अच्छे तरीके से इसका अव्जोपसं हो पाए देखिये पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में कमर दर्द बदन दर्द की समस्या है वो ज्यादा देखने को मिलती है इसीलिए मैं उन्हें इसे जरूर यूज़ करने की सलाह दूंगा ।

इसे कौन -कौन ले सकता है

इसे मेल या फीमेल कोई भी इस्तेमाल कर सकता है इसके भरपूर फायदा ले सकता है।

Side effects

अब बात करते हैं इसके Side effects की तो इसका कोई भी Side effects देखने को नहीं मिलता क्योंकि इसे नेचुरल जड़ी बूटियों से मिलाकर बनाया गया है। आप इसका इस्तेमाल करके इसके भरपूर फायदे ले सकते हैं । ये महानारायण तेल दर्द की समस्या काफी फायदेमंद है आप इसका जरूर इस्तेमाल करें ये थी महानारायण तेल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ।

महानारायण तेल लगाने के फायदे Dabur महानारायण तेल के फायदे बताएं पतंजलि महानारायण तेल के फायदे महानारायण तेल की कीमत महानारायण तेल बनाने की विधि डाबर विषगर्भ तेल के फायदे महानारायण तेल पतंजलि पंचगुण तेल के फायदे बैद्यनाथ प्रसारिणी तेल के फायदे

Leave A Reply

Your email address will not be published.