Health

पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें पेट गैस की आयुर्वेदिक दवा

पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें पेट गैस की आयुर्वेदिक दवा ayurvedic medicine for gas and constipation, best ayurvedic medicine for bloating, best ayurvedic medicine for gastric problem in india,

इस तेजी से बदलते हुए समय में हम काफी सारी ऐसी गलतियां कर देते हैं. जो कि हमारे शरीर में अलग-अलग प्रकार की समस्याओं का कारण बनती हैं. और यह समस्याएं हमें बिल्कुल छोटी लगती हैं. लेकिन अगर ये समस्याएं हमारे शरीर में लंबे समय तक रह जाती हैं.

तो इनसे हमें दूसरी कई बीमारियां उत्पन्न होने लगती हैं. ऐसी ही एक समस्या शरीर में गैस बनना भी हैं. यह समस्या आज के समय में हर दूसरे इंसान में देखने को मिल रही हैं.

तो इस ब्लॉग में हम आपको शरीर में गैस बनने के कारण लक्षण और इसकी आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताने वाले हैं.

गैस बनना

वैसे तो शायद ही कोई इंसान ऐसा होगा जो कि पेट में गैस बनने की समस्या से वाकिफ नहीं हैं. आज के समय में तेजी से बदलते हुए खान-पान के कारण यह समस्या हर दूसरे इंसान में उत्पन्न होने लगी हैं. यह समस्या छोटे बच्चे से लेकर वृद्ध आदमी तक उत्पन्न हो रही हैं.

क्योंकि जब भी हम खाना खाते हैं. तब हमारे भोजन में पाचन क्रिया के दौरान हाइड्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन गैस निकलती हैं. और जब यह गैस हमारे शरीर से बाहर नहीं निकलती तब हमें शरीर में गैस या एसिडिटी की समस्या होती हैं. ज्यादातर यह समस्या हमारे शरीर में जठरअग्नि की कमजोरी के कारण ही उत्पन्न होती है.

क्योंकि जब हमारी जठराग्नि में कमजोरी होती हैं. तब हमारा मल अधिक निकलने लगता हैं. और इसी की वजह से हमारा पाचन तंत्र सही तरीके से काम नहीं कर पाता और हमारे शरीर में गैस की समस्या उत्पन्न होती हैं. वैसे तो गैस की समस्या को ठीक करना बहुत ही आसान हैं.

लेकिन कई लोगों में यह समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती हैं. कि उनको किसी भी प्रकार का खाना खाने के बाद तुरंत गैस बनने लगती हैं. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप इस समस्या को आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए ठीक या नियंत्रण में कर सकते हैं.

बहुत सारी ऐसी आयुर्वेदिक दवाई आती हैं. जो कि आप को इस समस्या से छुटकारा दिला सकती है.

गैस बनने के कारण

शरीर में गैस बनने के पीछे काफी सारे अलग-अलग कारण होते हैं. क्योंकि आजकल के समय में हम अपनी जीवन शैली में काफी सारी ऐसी गलतियां करते हैं. जो कि हमारे शरीर में गैस बनने का कारण बनती है

  • लंबे समय तक खाली पेट रहना
  • भोजन को सही तरीके से चबाकर न खाना
  • ज्यादा मिर्च मसालेदार हुए तले हुए भोजन का सेवन करना
  • अत्यधिक शराब बीड़ी सिगरेट आदि का सेवन करना
  • पेट में बैक्टीरिया का होना
  • रोगी का ज्यादा अंग्रेजी दवाओं का सेवन करना
  • ज्यादा बीज वाले खाद्य पदार्थ जैसे चने दाल मोठ राजमा आदि का सेवन करना
  • ज्यादा प्याज से बनास्पति और तेल से बने हुए खाद्य पदार्थ खाना
  • ज्यादा वसा और प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना
  • रोगी के पाचन तंत्र में दिक्कत होना
  • रोगी के पेट में तेजाब बनना
  • एक बार में ज्यादा भोजन का सेवन करना
  • ज्यादा कुरकुरे चिप्स और कोल्ड ड्रिंक आदि का सेवन करना
  • रोगी का पूरा दिन एक जगह पर बैठे बैठे काम करना
  • रोगी का शारीरिक गतिविधियों से दूरी बनाना
  • रोगी को बेचैनी घबराहट व मानसिक तनाव रहना
  • रोगी का ज्यादा शुगर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना

इसके अलावा भी पेट में गैस बनने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं

गैस बनने के लक्षण

जब भी किसी इंसान के पेट में गैस की समस्या उत्पन्न होती हैं. तब रोगी को समस्या के काफी सारे अलग-अलग लक्षण भी दिखाई देते हैं

  • रोगी के पेट में जलन होना
  • रोगी को बार बार मल आना
  • रोगी का पेट फुला हुआ महसूस होना
  • रोगी के पेट में ऐठन होना
  • रोगी को उठते बैठते समय दर्द महसूस होना
  • रोगी के पेट में चुभन होना
  • रोगी को उल्टी आना
  • रोगी के सिर में दर्द रहना
  • रोगी के शरीर में आलस, थकान होना
  • रोगी को बैठने में परेशानी रहना
  • खाना खाने के बाद रोगी के पेट में हवा महसूस होना
  • रोगी को बेचैनी की समस्या रहना
  • रोगी के मुंह से पानी आना

इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे और लक्षण हैं. जो कि आपको पेट में गैस बनने के दौरान महसूस हो सकते हैं

गैस की आयुर्वेदिक दवा

अगर आपको बार बार पेट में गैस बनने की समस्या उत्पन्न हो रखी हैं. तब आप इस समस्या को आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए भी ठीक कर सकते हैं. क्योंकि बहुत सारी ऐसी आयुर्वेदिक दवाएं आती हैं.

जो कि आप को इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. और यह दवाई आपके शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव भी नहीं डालती.

1.Patanjali Divya Gashar Churna

अगर आपके शरीर में गैस बनने की समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही हैं. तब आप Patanjali Divya Gashar Churna का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह काफी सारी के मिश्रण से बनाई गई एक ऐसी चुर्ण हैं.

जो कि आपको पेट की गैस से राहत दिलाने में मदद करती हैं. इसके अंदर मीठा सोडा हींग निंबू और जीरा जैसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है.

2. Patanjali Divya Kumaryasava

अगर आपके पेट में गैस बनने के कारण जलन दर्द और थकान जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही हैं. तब आप Patanjali Divya Kumaryasava का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह भी काफी चीजों के मिश्रण से बनाई गई एक ऐसी दवा हैं.

जो कि आपको पेट की गैस की समस्या से तुरंत राहत दिलाती हैं. और यह आपके शरीर में पाचन तंत्र को भी मजबूत करती है.

3. Patanjali Divya Acidogrit Tablet

जब भी आपके पेट में गैस की समस्या उत्पन्न होती हैं. तब आप Patanjali Divya Acidogrit Tablet का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह भी आपके पेट में होने वाली गैस की समस्या को तुरंत ठीक करने में मदद करती हैं.

इसको भी काफी सारी अलग-अलग प्रकार की चीजों के मिश्रण से बनाया गया हैं. और इससे आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता हैं. और इससे आपको किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट भी नहीं होता.

4. Lauki Juice with Tulsi & Pudina

अरे आपको बार बार पेट में गैस बनने की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आप ऐसी स्थिति में Basic Ayurveda Lauki Juice with Tulsi & Pudina का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह तुलसी और पुदीने के रस से बनाई गई एक ऐसी दवा हैं.

जो कि आपको पेट के गैस की समस्या से तुरंत राहत दिलाती हैं. और इससे आपका डाइजेशन सिस्टम भी ठीक रहता हैं. इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपको पेट की गैस की समस्या से छुटकारा दिला देती है.

5. Sugar Free Aloe Vera Juice with Fiber

अगर आपके पेट में गैस बनने के कारण पेट फुला हुआ लगता हैं. तब आप ऐसी स्थिति में Basic Ayurveda Sugar Free Aloe Vera Juice with Fiber का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी आपके पेट में गैस की काफी सारी अलग-अलग प्रकार की समस्याओं को ठीक करने में मदद करती है.

इसके अलावा भी ऐसी बहुत सारी और आयुर्वेदिक दवाई हैं. जो कि आपको एसिडिटी या गैस की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई गैस बनने के कारण लक्षण में इसकी आयुर्वेदिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

best ayurvedic medicine for gastric problem, patanjali ayurvedic medicine for gas and acidity, patanjali ayurvedic medicine for gastric problem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button