Health

सोरायसिस क्या होता है अपरस को ठीक करने के घरेलू उपाय

सोरायसिस क्या होता है अपरस को ठीक करने के घरेलू उपाय home remedies for scalp psoriasis,scalp psoriasis home remedies,psoriasis remedies,scalp psoriasis treatment,

हम अपने दैनिक जीवन में काफी सारी ऐसी छोटी समस्याओं का सामना जरूर करते हैं जो कि हमारे लिए इतनी ज्यादा दुखदाय तो नहीं होती हैं. लेकिन ये समस्याएं हमारे हमारी सुंदरता को कम करती हैं. और कई बार इनके चलते हमें दूसरी ओर समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती हैं.

इसलिए हमें इन सभी समस्याओं का समय रहते ही उपचार कर लेना चाहिए कई बार आपने देखा होगा कि हमारे हाथ पांव की त्वचा अपने आप उतरने लगती है.

जिससे हमारे हाथ पैर बिल्कुल खराब दिखाई देने लगते हैं और आप में से भी बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिनको हर बार यह समस्या होती हैं. तो आज इस ब्लॉग में हम आपको इसी समस्या के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं यह समस्या क्यों होती हैं. इसका क्या कारण होता हैं. और इस समस्या को घरेलू चीजों के साथ कैसे ठीक कर सकते हैं.

माइग्रेन के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा

अपरस क्या होता है What is psoriasis in Hindi

कई बार आपने देखा हो की जब भी मौसम में बदलाव आता हैं. तब हमारे हाथ पैरों की त्वचा अपने आप होने लगती हैं. वैसे तो यह कोई खतरनाक समस्या या बीमारी नहीं हैं. लेकिन हमारी त्वचा का ऐसे उतरना हमारी सुंदरता कम को करता हैं. हमारे हाथ पाव देखने में अजीब लगने लगते हैं इस स्थिति को अपरस को कहा जाता हैं.

लंबे समय तक यह समस्या रहने पर हमारे हाथों की चमड़ी ज्यादा भी फट सकती हैं. जिससे हमें दर्द जैसी समस्या होने लगती हैं. अगर आपको इस प्रकार की समस्या बार-बार होती हैं. तब आपको इस समस्या का उपचार करना बहुत जरूरी है.

क्योंकि बार-बार इस समस्या के होने से हमारी त्वचा बिल्कुल पतली हो जाती हैं. और फिर किसी भी प्रकार की खरोच जा रबड़ से हमारी त्वचा में खून निकल सकता हैं. अगर आपके अंदर यह समस्या उत्पन्न हो गई हैं. तब आप इस समस्या का घरेलू चीजों के जरिए उपचार कर सकते हैं.

इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की क्रीम या दवाई आदि लेने की जरूरत नहीं हैं. क्योंकि अगर हम बार-बार इस स्थिति के उत्पन्न होने पर क्रीम आदि का इस्तेमाल करते हैं तो उनके अंदर मौजूद अलग-अलग प्रकार के केमिकल हमारी त्वचा के ऊपर साइड इफेक्ट डाल सकते हैं.

अपरस के कारण Psoriasis causes In Hindi

वैसे तो हाथ पांव की चमड़ी उतरना एक ऐसी समस्या हैं. जो कि हर इंसान को होती हैं. लेकिन ज्यादातर हमें ड्राई स्किन होने के कारण उत्पन्न होती हैं. क्योंकि हमारी त्वचा में तीन अलग-अलग लेयर होती हैं. जिसमें सबसे ऊपर की लेयर के ऊपर हमें धूल मिट्टी धूप और गर्म ठंडे जैसी चीजों का सामना करना पड़ता हैं.

फिर उनकी वजह से हमारी त्वचा अपने आप उतरने लगती हैं. और यह समस्या कुछ ही दिनों में अपने आप ठीक हो जाती हैं. फिर हमारी त्वचा के ऊपर नई चमड़ी आ जाती हैं. ज्यादातर यह समस्या ड्राई स्किन वाले इंसानों में उत्पन्न होती हैं.

इस प्रक्रिया को स्किन पीलिंग कहा जाता हैं. यह समस्या मुख्य रूप से मौसम बदलने, इंफेक्शन होने या हमारी त्वचा कि किसी एलर्जी के कारण ज्यादा होती है.

अपरस के लक्षण Psoriasis Symptoms

अपरस एक ऐसी समस्या हैं. जिसके हमें ज्यादा लक्षण दिखाई नहीं देते बल्कि इस समस्या के उत्पन्न होने पर ही हम इसके लक्षण देखने को मिलते हैं जब यह समस्या उत्पन्न होती हैं. तो हमारे हाथ पैर की चमड़ी अचानक से फटने लगती हैं. शुरुआत में यह समस्या हमें कुछ ही हिस्सों पर दिखाई देती हैं.

लेकिन धीरे-धीरे हमारे पूरे हाथ पैरों की त्वचा फटने लग जाती हैं. और फिर हमें कुछ समय बाद खुरदरा महसूस होता हैं. और कई दिन निकल जाने के बाद में हैं. समस्या अपने आप ठीक हो जाती हैं. इस समस्या के ठीक होने पर हमारी पुरानी त्वचा पूरी तरह से उतर जाती हैं. और नई त्वचा आ जाती है.

ओमेगा-3 फैटी एसिड कमी के लक्षण के फायदे 

अपरस ठीक करने के घरेलू नुस्खे Home Remedies For Psoriasis in Hindi

अगर आपको बार-बार हाथ पैरों की त्वचा उतरने की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आप इस समस्या को बिना किसी दवाइयां क्रीम के घरेलू नुस्खा के जरिए भी आसानी से ठीक कर सकते हैं.

1.एलोवेरा जेल

अगर आपको हाथ पैरों की त्वचा फटने की समस्या का बार-बार सामना करना पड़ रहा हैं. तब आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करके अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं आप सभी को पता होगा कि लगभग सभी एलर्जी और उसके के प्रोडक्ट में एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता हैं.

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको एक चम्मच एलोवेरा तेल को विटामिन युक्त तेल की दोनों के साथ मिलाकर अच्छे से हाथ पैरों की त्वचा के ऊपर लगाना हैं. और इसको कुछ समय के लिए छोड़ दें बाद में इसको अच्छे से गुनगुने पानी के साथ साफ कर लें ऐसा नियमित रूप से करने पर आपको अपरस की समस्या से छुटकारा मिलता हैं. और आपकी स्किन भी मुलायम होती है.

2.हल्दी

एलोवेरा की तरह ही हल्दी भी काफी सारे स्किन प्रोडक्ट और एलर्जी प्रोडक्ट में इस्तेमाल की जाती हैं. हल्दी भी एक काफी फायदेमंद और गुणकारी चीज हैं. अगर आपके हाथ पैरों की त्वचा फट रही हैं. तब आप हल्दी पाउडर को गुलाब जल के साथ मिलाकर अपने हाथ पैरों की त्वचा पर लगाएं.

फिर उसको लगभग 20 से 30 मिनट के बाद धो दें नियमित रूप से महीने में 5 से 7 बार इस प्रक्रिया को करने पर यह आपके हाथ पैरों की चमड़ी को फटने से रोकती हैं. और आपकी त्वचा को मुलायम बनाती है.

3. केले का छिलका

केले के छिलके में भी काफी सारे लाभकारी गुण पाए जाते हैं अगर आपके हाथ पैरों की त्वचा फट गई हैं. तब आप को नियमित रूप से फटे हुए हिस्सों पर केले के छिलके को मसलना हैं.

ऐसा नियमित रूप से करने पर यह आपके हाथ पैरों की त्वचा को फटने से रोकता हैं. और आपकी लालिमा और सूजन को भी कम करता हैं. और आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है

4. दूध

अगर आपकी त्वचा बार-बार फट रही हैं. तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको ठंडे दूध में कपड़े को भिगोकर अपने फटे हुए हिस्से लगभग 15 से 20 मिनट बांधना हैं. फिर इसको साफ कर देना हैं.

ऐसा दिन में दो से तीन बार नियमित रूप से करने पर आपकी फटी हुई त्वचा ठीक हो जाती हैं. और आपकी त्वचा की ड्राइनेस भी कम होती है.

5. ट्री ट्री ऑयल

ट्री ट्री ऑयल हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता हैं. अगर आपकी त्वचा बार-बार फट रही हैं. तब इस स्थिति में भी आप ट्री ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको ट्री ट्री ऑयल को जैतून के तेल के साथ मिलाकर अपने फटे हुए ही हिस्सों पे लगाना हैं. और फिर इसको सुबह गर्म पानी के साथ साफ करना हैं.

ऐसा नियमित रूप से करने पर यह आप की फटी हुई स्किन से छुटकारा दिलाने में मदद करता हैं. इसके अलावा भी काफी सारी और ऐसी चीजें हैं जो कि आप की फटी हुई त्वचा को ठीक करने में मदद कर सकती हैं. जिनमें गिलोय, नीम जैसी चीजें शामिल है.

लेकिन इनमें से किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी हैं. कि आपके अंदर अपरस की ही समस्या हैं. क्योंकि कई बार किसी और समस्या के कारण भी आपके शरीर की त्वचा फटने लगती है.

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई अपरस की समस्या के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

home remedies for psoriasis,natural remedies for psoriasis,natural home remedies for psoriasis,psoriasis treatment,psoriasis home remedies,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button