Course

ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाएं

ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाएं

इस आधुनिक समय में पूरी दुनिया में तेजी से बदलाव आ रहा हैं. और हर रोज नई नई चीजें बनाई जा रही हैं. लेकिन किसी भी देश की समृद्धि में परिवहन मार्ग का सबसे बड़ा हाथ होता हैं. अगर किसी देश में अच्छी ट्रांसपोर्टेशन सुविधाएं हैं. तो उस देश में तेजी से विकास होता हैं. और इसके साथ साथ ही उस देश में नए-नए रोजगार के अवसर पैदा होते हैं.

इसीलिए हमारे देश में भी पिछले कुछ समय से लगातार अलग-अलग परिवहन परियोजनाओं के ऊपर काम हो रहा हैं. और हमारे देश में पिछले लगभग एक दशक में सबसे ज्यादा रोड बनाए गए हैं. और रोड बनाने में भी भारत ने कई अलग-अलग रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन किसी भी परिवहन मार्ग को बनाना इतना आसान नहीं होता इसके पीछे काफी मेहनत और अलग-अलग टेक्नोलॉजी लगती हैं.

इसीलिए लगातार इस फील्ड में जॉब के भी अवसर बढ़ रहे हैं. तो इस ब्लॉग में हम आपको परिवहन मार्ग से ही संबंधित एक ऐसी फील्ड के बारे में बताएंगे जिसमें आप अच्छा कैरियर बना सकते हैं. इस ब्लॉग में हम आपको ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग के बारे में बताएंगे ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग क्या होती हैं. ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियर कैसे बने और ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियर क्या-क्या काम करते हैं.

ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग क्या होती है

आप सभी ने कहीं ना कहीं रोड हवाई पट्टी रेलवे लाइन आदि का निर्वाण होते हुए जरूर देखा होगा और इन सभी चीजों को बनाने के लिए बहुत सारी अलग-अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया जाता हैं. लेकिन इन चीजों को बनाना इतना आसान नहीं होता हैं. क्योंकि यह बहुत बड़े प्रोजेक्ट होते हैं. और इन सभी चीजों में करोड़ों रुपया खर्च होता हैं.

इसीलिए इन चीजों को बनाने के लिए स्पेशल इंजीनियर होते हैं. जिनको ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग या परिवहन इंजीनियर कहा जाता हैं. परिवहन इंजीनियर सिविल इंजीनियरिंग की ही शाखा होती हैं. जिसमें छात्रों को किसी भी प्रकार के परिवहन मार्ग का निर्माण करने, उसको ठीक करने, उसका डिजाइन तैयार करने आदि के काम के बारे में सिखाया जाता हैं.

जितने भी रोड हवाई अड्डे बस स्टैंड रेलवे स्टेशन रेलवे लाइन जैसी चीजें बनाई जाती हैं. अगर आसान भाषा में कहा जाए तो परिवहन इंजीनियरिंग एक फिल्ड हैं. जिसमें आपको परिवहन मार्ग व वाहनों से जुड़ी हुई अलग-अलग चीजों के डिजाइन तैयार करने होते हैं. उन डिजाइन को आपको इस तरह से तैयार करना पड़ता हैं.

जिसमें लोगों को परेशानी न हो और उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाए इस फील्ड में आपको हवाई अड्डे के फुटपाथ, टोल प्लाजा, ट्रैफिक सिग्नल, राजमार्ग तत्वों, इंटरचेंज, पार्किंग चीजों के डिजाइन तैयार करने होते हैं.इन सभी के लिए परिवहन इंजीनियर की जरूरत पड़ती हैं. परिवहन इंजीनियर किसी भी परिवहन मार्ग को अलग-अलग टेक्नोलॉजी अलग-अलग उपकरणों का इस्तेमाल करके बनाते हैं.

इन सभी चीजों को बनाते हुए बहुत सारी अलग-अलग चीजों को भी ध्यान में रखा जाता हैं. ताकि यातायात को तेजी से भी चलाया जा सके अगर आप इस फील्ड में अच्छे ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियर बन जाते हैं. तो इसमें आपको काफी अच्छे पद पर जॉब मिल सकती हैं. लेकिन ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियर बनना इतना आसान नहीं होता इस फील्ड में सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियर कैसे बने

अगर आप भी इस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. तो इस फील्ड में जाने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं क्लास पास करनी होती हैं. 12वीं क्लास में आपको कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होते हैं. उसके बाद में आपको इस फील्ड में बैचलर की डिग्री प्राप्त करनी होती हैं. लेकिन किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने से पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता हैं.

अगर आप इस एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं. तो उसके बाद में आपको आसानी से दाखिला मिल जाता हैं. अगर आप 12वीं क्लास में टॉप करते हैं. तो बहुत सारे कॉलेज ऐसे होते हैं. जो कि आपको मेरिट लिस्ट के आधार पर भी अपने कॉलेज में दाखिला दे सकते हैं. इनके बाद में आपको कुछ परिवहन इंजीनियरिंग से जुड़े हुए जरूरी कोर्स करते हैं

जिसमें BEng (Hons) Civil and Transportation Engineering with Foundation Year, Bachelor of Science in Civil Engineering, BEng Hons. Future Transport and Engineering जैसे बैचलर को शामिल हैं. इसके बाद आप इस फील्ड में मास्टर की डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं. जिसके लिए आपको Master of Engineering in Civil Engineering,

MSc Sustainable, Master of Philosophy ,Master of Engineering Studies, MSc/PG Dip /PG Cert Transport Engineering and Planning, Master of Science in Highways and Transport Engineering, Master of Applied Science in Civil Engineering – Transportation Engineering,

Master of Science in Civil Engineering – Transportation Engineering, Postgraduate Certificate in Engineering in Transport Engineering जैसे कोर्स करने पड़ते हैं. और आगे जाना चाहते हैं. तो आप इस फील्ड में स्पेसलिस्ट भी बन सकते हैं. जिसके लिए आपको Doctor of Philosophy, Doctor of Philosophy in Civil Engineering, Doctor of Philosophy in Civil and Environmental Engineering कोर्स करने होंगे.

परिवहन इंजीनियर के लिए जरूरी स्किल

इस फिल्ड में सफल होने के लिए आपके अंदर कुछ जरूरी स्किल की भी आवश्यकता होती हैं. जैसे

  • आपके अंदर क्रिएटिव माइंड होना चाहिए ताकि आप अलग-अलग चीजों के डिजाइन तैयार कर सकें
  • आपको अलग-अलग चीजों की रिसर्च करनी चाहिए
  • आपको अपनी फील्ड में इस्तेमाल होने वाली सभी जरूरी मशीनों और उपकरणों की जानकारी होनी चाहिए
  • आपके काम करने का तरीका आसान होना चाहिए
  • आपको टीमवर्क करना आना चाहिए
  • आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए
  • आपके अंदर कन्वेंशनल स्किल का भी होना जरूरी है
  • आपको अपने आप के ऊपर भरोसा होना चाहिए
  • आपके अंदर धैर्य व सहनशीलता का होना जरूरी है

परिवहन इंजीनियरिंग में जॉब के अवसर

अगर आप परिवहन इंजीनियरिंग फील्ड में एक अच्छे इंजीनियर बन जाते हैं. तो उसके बाद में आपको जॉब के लिए इधर उधर घूमने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह एक ऐसा फिल्ड हैं. जिसमें आपको जॉब के बहुत सारे अलग-अलग अवसर मिलते हैं. इस फिल्ड में जाने के बाद में आप इंजीनियरिंग मैनेजर, सिविल इंजीनियर, आर्किटेक्ट, इंजीनियरिंग इंस्पेक्टर ,

रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफिसर, सिविल इंजीनियरिंग ड्राफ्टर, सिविल इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिस्ट, सिविल इंजीनियरिंग, तकनीशियन, हाईवे इंजीनियर, एयरपोर्ट इंजीनियर, पोर्ट इंजीनियर, रेल रोड इंजीनियर जैसे पदों पर आसानी से जॉब कर सकते हैं. इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे और विकल्प हैं. जहां पर आपको आसानी से जॉब मिल जाती है.

परिवहन इंजीनियर की सैलरी

इस फील्ड में आपको जिस तरह से अलग-अलग जॉब के ऑप्शन मिलते हैं. उसी तरह से आप को सैलरी भी काफी अच्छी मिलती हैं. क्योंकि यह एक ऐसा काम होता हैं. जिसको काफी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाने के लिए किया जाता हैं. इसीलिए हर एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए अच्छे ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियर की जरूरत पड़ती हैं.

अगर आप इस फील्ड में कुछ समय का एक्सपीरियंस ले लेते हैं. तो आप किसी भी बड़ी कंपनी के साथ जुड़ कर काम कर सकते हैं. जहां पर आपको ₹50000 से ₹100000 तक के बीच में सैलरी मिल सकती हैं. अगर आप जूनियर इंजीनियर हैं. तब भी आपको इस फील्ड में 30000 से ₹50000के बीच में सैलरी मिल जाती हैं. अगर आप विदेशों में जॉब करना चाहते हैं. तो कुछ ऐसे देश हैं. जहां पर आपको सालाना 30 से 40 लाख रुपए की सैलरी मिल सकती है.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको हैं. जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

transportation engineering,civil engineering,transportation,what is transportation engineering,transportation engineer,transportation engineering gate questions,transportation engineering mcq questions,engineering,gate transportation engineering,transportation engineering gate 2023,gate transportation engineering questions,transportation engineering by pratik sir,transportation engineering gate revision,transportation engineering lecture

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button