Course

एक्टिंग क्या होती है एक्टर कैसे बने

एक्टिंग क्या होती है एक्टर कैसे बने

बचपन से ही हमारा कोई ना कोई फेवरेट एक्टर जरूर होता हैं. जिसकी फिल्म में हम ज्यादातर देखना पसंद करते हैं. और हम रियल लाइफ में भी उसी एक्टर के जैसे बनना चाहते हैं. लेकिन हमारे पास फुल एक्टर के जैसा बनने और उनके जैसे रहने के लिए जरूरी चीजें नहीं होती फिर भी बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं.

जो कि अपने कपड़े जूते और हेयर स्टाइल अपने फेवरेट एक्टर के जैसे ही रखते हैं. यानी हमारी रियल लाइफ के ऊपर फिल्मी दुनिया का काफी असर होता हैं. इसीलिए जो एक्टर ज्यादा अच्छी फिल्म बनाता हैं. हमें उसी एक्टर की फिल्म ज्यादा पसंद आती हैं. कभी ना कभी आपने जरूर सोचा होगा कि आप भी एक्टर बन सकते हैं.

फिल्मों में काम कर सकते हैं. यह सवाल लगभग हर बच्चे के मन में जरूर आता हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं. कि एक्टर कैसे बनते हैं. एक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता हैं. और एक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता हैं. शायद आप इसके बारे में बहुत कम जानते होंगे तो आज इस ब्लॉग में हम आपको एक्टिंग से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं.

एक्टिंग क्या होती है What is Acting

पहले के समय के मुकाबले में आज के समय में एक्टर बनना और एक्टिंग करना काफी आसान हो गया हैं. क्योंकि आज के समय में हमें एक्टिंग की स्किल को दिखाने के लिए कई ऐसे दूसरे और प्लेटफार्म मिल चुके हैं. जहां पर हम अपनी छोटी सी छोटी एक्टिंग स्किल को लोगों तक पहुंचा सकते हैं.

इसके अलावा हम एक्टर बनने के लिए एक्टिंग की पढ़ाई भी कर सकते हैं. लेकिन किसी भी प्रकार के टीवी शो, टीवी सीरियल एक्टर, मूवी एक्टर आदि बनने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार होना जरूरी होता हैं. इसके अलावा भी आपके अंदर कुछ ऐसी जरूरी स्किल होनी चाहिए जो कि आपको फिल्मी दुनिया में काफी काम आती है.

हम आज के समय में जितने भी टीवी शो टीवी कार्यक्रम और फिल्म आदि में हीरो या उसके अलावा दूसरे करैक्टर को देखते हैं. उन सभी को एक्टर कहा जाता हैं. जो कि हमें अलग-अलग प्रकार की एक्टिंग स्किल के जरिए एंटरटेन करते हैं. लेकिन आप सफल एक्टर तभी बन पाते हैं. जब आपके अंदर कोई खास टैलेंट होता है.

इसके अलावा भी आपको एक अच्छा एक्टर बनने के लिए काफी चीजों के ऊपर कड़ी मेहनत करनी होती हैं. जैसे फिटनेस, स्किल आदि लेकिन अगर आप एक बार अच्छे टीवी शो नाटक और फिल्म आदि में सफल हो जाते हैं. तो आपके पास पैसा और शोहरत की कमी नहीं होती.

एक्टर कैसे बने How to Become a Actor

जैसा कि हमने आपको बताया आज के समय में हमारे पास ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन ऑफलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. जहां पर हम अपनी छोटी सी छोटी एक्टिंग स्किल को दिखाकर लोगों के बीच अपना नाम बना सकते हैं. इसके अलावा अगर आप प्रोफेशनल एक्टर बनना चाहते हैं.

तो आप एक्टिंग की पढ़ाई भी कर सकते हैं. जिसके लिए आपको फिल्म संस्थानों में एक्टिंग के कोर्स में दाखिला लेना पड़ता हैं. इन कोर्स में दाखिला लेने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं क्लास पास करनी होती हैं. जिसमें आपको कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होते हैं.

उसके बाद में आपको अलग-अलग फिल्मी इंडस्ट्री से जुड़े हुए संस्थानों में दाखिला लेना होता हैं. जहां पर आपको एक एक्टर में पाई जाने वाली सभी चीजों के बारे में अध्ययन करवाया जाता है. लेकिन इन सभी कोर्स में आपको स्किल और एक्टिंग के बारे में ही सिखाया जाता है.

इसके अलावा फिल्म बनाने में काम आने वाली हर छोटी से छोटी चीज का अध्ययन करवाया जाता हैं. इस फील्ड़ में सफल होने के लिए आपको काफी लंबा समय भी लग सकता हैं. क्योंकि हमारे देश में काफी ज्यादा कॉन्पिटिशन बढ़ चुका हैं. लेकिन अगर आपके पास कोई ऐसा छुपा हुआ टैलेंट हैं. जो कि आप जिससे आप लोगों को एंटरटेन कर सकते हैं. तो आप इस फील्ड में तेजी से सफल हो सकते हैं

एक्टर बनने के लिए जरूरी स्किल

इस फिल्ड में सफल होने के लिए आपके पास डिग्री होना ज्यादा महत्व नहीं रखता बल्कि आपके पास कुछ ऐसी स्किल और टैलेंट होना चाहिए जिससे आप लोगों को आसानी से एंटरटेन कर सके और लोग आपको पसंद कर सकें इसलिए इस फील्ड में सफल होने के लिए आपके अंदर कुछ जरूरी स्किल का होना आवश्यक हैं. जैसे

  • आपके अंदर क्रिएटिव माइंड का होना बहुत जरूरी है
  • आपके अंदर बेसिक स्किल होनी चाहिए
  • आपको अलग-अलग परेशानियों का हल निकालना आना चाहिए
  • आपके अंदर डांस एक्टिंग से संबंधित कुछ टैलेंट होना चाहिए
  • आपको आपका शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है
  • आपको अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए
  • आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल का होना जरूरी है
  • आपको टीमवर्क करना आना चाहिए
  • आपके अंदर धैर्य व सहनशीलता का होना जरूरी है
  • आपके अंदर कन्वेंशनल स्किल का होना आवश्यक है
  • आपको अलग-अलग लोगों के साथ मिलकर काम करना आना चाहिए
  • आपको किसी भी हादसे या दुर्घटना का सामना करना आना चाहिए
  • आपको अलग-अलग मौसम और अलग-अलग जगह पर काम करने की क्षमता होनी चाहिए

एक्टर के लिए काम करने की अवसर

अगर आप आज के समय में किसी भी प्रकार की एक्टिंग स्किल को अपने पास रखते हैं. तो आपका सफल होना बहुत आसान हो जाता हैं. इस फील्ड में आप किसी भी टीवी शो से लेकर युटुब चैनल आदि में काम कर सकते हैं. और अगर आपके पास अच्छा टैलेंट हैं.

आप अलग-अलग जगहों पर ऑडिशन देते हैं. तो आप किसी भी फिल्म के लिए भी सिलेक्ट हो सकते हैं. जहां पर आपको अलग-अलग रोल में काम मिलता हैं. इसके अलावा अगर आपके पास कोई डांस या एक्टिंग से संबंधित टैलेंट हैं. तो आप अपने खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर भी काम कर सकते हैं.

हमारे देश में ऐसे बहुत सारे छोटे एक्टर हैं. जो कि यूट्यूब चैनल के ऊपर भी अपनी वीडियो डालकर लोगों को एंटरटेन करते हैं. इस फील्ड में सफल होने के चांस काफी ज्यादा होते हैं. लेकिन आपके पास कोई ना कोई टैलेंट होना जरूरी है.

एक्टिंग में सैलरी

इस फिल्म में एक्टर बनने के बाद में आपको कोई सैलरी नहीं मिलती बल्कि आपको अपने काम के हिसाब से ही पैसे मिलते हैं. अगर आप किसी फिल्म या टीवी शो में काम करते हैं. तब पहले आपको कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होता हैं. जिसके लिए आपको पहले पैसे दिए जाते हैं.

अगर आप किसी अच्छी फिल्म में काम करते हैं. तो आपको करोड़ों रुपए तक भी मिल जाते हैं. लेकिन अगर आप कोई छोटे-मोटे सीरियल एक्टर हैं.

तो भी आपको इस फील्ड में ₹100000 तक मासिक इनकम जरूर हो जाती हैं. अगर आप अपने खुद का यूट्यूब चैनल खोल कर लोगों को एंटरटेन करते हैं. तब भी आप इस फील्ड में अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताए गए एक्टिंग और एक्टर के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

how to become an actor,how to become an actor with no experience,how to start an acting career,how to become an actress,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button