वेबसाइट पर फेसबुक पेज की न्यूज़ फीड कैसे दिखाए और फ्री लाइक पायें

वेबसाइट पर फेसबुक पेज की न्यूज़ फीड कैसे दिखाए

Facebook दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है जहां पर हम अपने सभी दोस्तों के साथ फोटो वीडियो या कोई स्टेटस शेयर कर सकते हैं. लेकिन Facebook इंटरटेनमेंट के साथ साथ और भी बहुत फायदेमंद है अगर आपकी कोई वेबसाइट है. या कोई बिजनेस है तो आप अपनी वेबसाइट का पेज  बनाकर उसे Facebook पर शेयर कर सकते हैं.

जिससे और लोग आपके पेज से जुड़ेंगे और इससे आपकी वेबसाइट को भी फायदा होगा. अगर आपका कोई फेसबुक पेज है तो उसे आप अपनी वेबसाइट पर जो करा कर अपने फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ा सकते हैं और फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने का यह सबसे बेस्ट और फ्री तरीका है.

अपनी वेबसाइट की मदद से अपने फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने के लिए आप सिंपल लाइक बॉक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फेसबुक लाइक बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अपने वेबसाइट के बिस्तर को यह विश्वास दिलाने के लिए कि “आपके फेसबुक पेज पर आप बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर करते हैं और वह लोगों को पसंद आती है “

इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर आपके फेसबुक पेज की फीड या पोस्ट को अपनी वेबसाइट पर दिखाना पड़ेगा ताकि आपकी वेबसाइट के विजिटर सीधे आपकी वेबसाइट से ही आपके पेज की पोस्ट को देख सकें और अगर उन्हें आपके फेसबुक पेज की पोस्ट बढ़िया लगी तो वह आपकी पेज को जरुर लाइक करेंगे और ऐसे आप अपने फेसबुक पेज पर काफी लाइक बढ़ा सकते हैं.

वेबसाइट पर फेसबुक पेज की न्यूज़ फीड कैसे दिखाए

How to show Facebook page’s news feed on website in Hindi – इस पोस्ट में हम आपको वर्डप्रेस की वेबसाइट में फेसबुक न्यूज फीड बॉक्स लगाना बताएंगे वर्डप्रेस पर फेसबुक न्यूज फीड बॉक्स लगाने के लिए आपको सिर्फ कुछ सिंपल स्टेप्स करने हैं और सिर्फ 5 मिनट में ही आप अपनी वेबसाइट पर फेसबुक न्यूज फीड लगा सकते हैं

इसकी पूरी जानकारी नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताई गई है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें और अपने Facebook पेज की सभी पोस्ट अपनी वेबसाइट पर दिखाए .

  • सबसे पहले अपने वर्डप्रेस कंट्रोल पैनल में लाग इन करे
  • अब Plugins > Add New पर क्लिक करे
  • अब “Facebook Like Box Widget” सर्च करे और इनस्टॉल करे

अब प्लगइन को एक्टिवटे करे
अब Appearance > Widgets पर क्लिक करे
अब वंहा पर आपको “Facebook Like Box Widget“का प्लगइन मिलेगा उसे अपने विजेट में लगाये

  • प्लगइन विजेट में लगते ही आपको सबसे पहले अपने पेज का URL या फेसबुक पेज ID उस में लगनी है
  • फिर आप अपने वेबसाइट के विजेट के हिसार से width और Height  भरे
  • अब सेव कर दे .
  • अब वेबसाइट पर जाकर देखेंगे तो आपका पेज दिखेगा , लिखे का ऑप्शन भी होगा
  • न्यूज़ फीड भी होगी , और लाइक शेयर कॉमनेट का ऑप्शन भी दिखेगा

जब आपकी वेबसाइट पर आपके फेसबुक पेज की न्यूज़ फ़ीड दिखने लगेगी तो आपकी वेबसाइट के विजिटर आपके फेसबुक पेज पर लाइक कमेंट और आपकी फेसबुक पेज की पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं.

  • एक फ़ोन से 2 Facebook 2 Whatsapp कैसे इस्तेमाल करे
  • फेसबुक पर पेज कैसे बनाये
  • फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये

तो ऐसे आप अपनी वेबसाइट की मदद से अपने फेसबुक पेज पर लाइक पा सकते हैं और फेसबुक पेज पर ज्यादा लाइक होने पर आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक अच्छे विजिटर पा सकते हैं जितने ज्यादा फेसबुक पेज पर लाइक होंगे

उतनी ज्यादा विजिटरआप अपनी वेबसाइट पर फेसबुक की मदद से ला सकते हैं और अपनी वेबसाइट को और ज्यादा पॉपुलर बना सकते हैं और उससे अच्छी Earning कर सकते हैं.

2 thoughts on “वेबसाइट पर फेसबुक पेज की न्यूज़ फीड कैसे दिखाए और फ्री लाइक पायें”

  1. Dekho agar php website banana sikhna hai to aap ko sabse pahale wapka , xtgem , xtwap ki websites ko banana sikhna padega.Jisme Wapka website banana sabse hard hota hai.Wapka website banana bahut hi hard hai.kyoki isme 3 tarah she download page , 4 tarah she folder page , 2tarah she search page bante hai.Yaha take ki Jo is me mahir hai WO puri website ko automatic kaam karne wali bana dete hai jisme aap ko sirf song upload ki deri hai baaki kaam website karegi jase apne Yo! Yo! Honey Singh ki song upload ki to ushi folder me add hona , apne aap download page generate hona, apne aap homepage ke Latest Updates me add hona,apne aap Featured File me add hona,Yani har kaam apne aap hoga bus aap gaane dalte jaye.Lenin iske liye aap Ko Ye Coding aani chahiye Wml/XHTML,HTML,CSS,JS,Meta Tag Code & Khud CSS bana.Aur Script writing me aap ko mahir hona padega.Kai aise hai Jo professional type ki code lagate hai.Jo ki Sam baat nahi hai.CSS aur HTML aur XHTML code ko mile ke naye tarah ka code banana Sab jante hai.In San ko sikhne baad PHP banana aap me liye paani ho jayega.Yahi Nahi Aap WordPress,Blogger,ki blog bhi khud bana lenge.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top