इंटरनेट

वोडाफोन में फ्री इंटरनेट चलाने की Trick

वोडाफोन में फ्री इंटरनेट चलाने की Trick

आज लगभग एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर पीसी यूजर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और सभी के लिए इंटरनेट बहुत जरुरी हो गया है लेकिन इंटरनेट की कोस्ट बहुत ज्यादा होने के कारण कुछ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नही कर पाते हैं इंटरनेट के रिचार्ज बहुत महंगे कुछ कंपनियां तो सस्ते रिचार्ज भी प्रोवाइड करती है

लेकिन उनका नेटवर्क इतना फास्ट ना होने कारण नेट बहुत स्लो चलता है लेकिन कुछ अच्छी नेटवर्क वाली कंपनियों के रिचार्ज बहुत महंगे जैसे vodafone सबसे फास्ट इंटरनेट सर्विस देती है

लेकिन इसकी रिचार्ज बहुत ही ज्यादा महंगे है रिचार्ज ज्यादा महंगे होने के कारण लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं होती और वह ना तो इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते और ना ही अच्छे से अपने फोन या पीसी का उपयोग कर पाते है

लेकिन आज एंड्राइड स्मार्टफोन आने के कारण बहुत सी ऐसी ट्रिक है जिनके कारण जिनसे आप अपने इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अंदर फ्री में नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं

यह ट्रिक हमने भी हमारी वोडाफोन की सिम  के अंदर इस्तेमाल कर के देखी है और हमारे फोन में भी यह काम कर रही है तो आज हम ट्रिक आपको बताएंगे जिससे आप वोडाफ़ोन सिम के अंदरअपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अंदर बिल्कुल फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं |

वोडाफोन में फ्री इंटरनेट चलाने के लिए क्या क्या होना जरूरी है |

  • वोडाफोन2G/3G/4G सिम होनी चाहिए
  • आपके फोन का मेन बैलेंस जीरो होना चाहिए
  • और आपके फोन में एक छोटा इंटरनेट पैक एक्टिवेट होना चाहिए
  • vodafone की gprs सेटिंग होनी चाहिए
  • और vodafone कॉन्फिगरेशन फाइल भी होनी चाहिए  (Google me search kare)

एंड्राइड स्मार्टफोन में वोडाफोन में फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं

  1. एंड्राइड स्मार्टफोन में वोडाफोन सिम से फ्री इंटरनेट चलाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
  2. सबसे पहले अपने फोन में DroidVPN  एप्लीकेशन इनस्टॉल करें|
  3. फिर एप्लीकेशन को ओपन करके अपना अकाउंट लॉगिन करें और फिर एप्लीकेशन की सेटिंग में जाएं |
  4. फिर vodafone कॉन्फिगरेशन फाइल को VPN में मूव करें |
  5. फिर भी VPN को अप्लाई करें और नेट को करेक्ट करें|
  6. फिर आप का नेट कनेक्ट हो जाएगा और आप बिल्कुल फ्री इंटरनेट इस्तेमाल कर सके|

फोन में

Proxy सेटिंग से Vodafone में फ्री इंटरनेट कैसे चलाए |

How to use free internet in Vodafone through proxy setting. in Hindi – आप android फोन के अंदर Proxy ट्रिक से भी vodafone में फ्री इंटरनेट चला सकते हैं इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग को एडिट करनी होगी तो देखिये |

  1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के सेटिंग में जाये |
  2. फिर  नेटवर्क सेटिंग को ओपन करें |
  3. और एक नया APN क्रिएट करें
  4.  फिर उसके अंदर मांगी हुई इनफार्मेशन को भरे और उसे सेव कर दे |
  5. फिर इंटरनेट को कनेक्ट करें और इंटरनेट चल पड़ेगा

कंप्यूटर के अंदर vodafone से फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं

  1. सबसे पहले NMD VPN  एप्लीकेशन डाउनलोड करें और उसे इंस्टॉल करें |(Download )
  2. फिर NMD VPN कॉन्फिगरेशन फाइल डाउनलोड करें | (Download )
  3. फिर कॉन्फिगरेशन फाइल सेव करें औरC:\Program Files\NMDVPN\config में पेस्ट  दें |
  4.  फिर NMD VPN ओपन करें और इंटरनेट को कनेक्ट करें |
  5.  फिर आपका इटरनेट कनेक्ट हो जायेगा और आप बिलकुल फ्री इन्टरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे |

कंप्यूटर Proxy सेटिंग करके

आप कंप्यूटर के अंदर Proxy ट्रिक से भी vodafone में फ्री इंटरनेट चला सकते हैंआपको अपने कंप्यूटर के अंदर प्रॉक्सी सेटिंग करके vodafone में इंटरनेट चलाने के लिए नेटवर्क सेटिंग करनी पडती है |

  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर चलते हैं फायर बॉक्स ब्राउजर इंस्टॉल करें |
  2. और फिर नेटवर्क सेटिंग को एडिट करें  |
  3. जैसे  Proxy : 10.10.1.100 और Port : 940 और उसे सेव कर दें|
  4. फिर आप अपने अंदर इंटरनेट कनेक्ट कर सकेंगे और आपका नेट चलेगा

आप इस तरह एंड्रॉयड फोन या कंप्यूटर से vodafone में पर इंटरनेट चला सकते हैं लेकिन आपको बता दे यह vodafone फ्री इंटरनेट ट्रिक इंडिया के कुछ राज्यों में चलती है जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात ,महाराष्ट्र, दिल्ली ,और बिहार ,तमिलनाडु इन राज्यों में यह ट्रिक काम करती है

यह भी देखे

इस पोस्ट में आपको वोडाफोन फ्री नेट ऑफर vodafone free internet code वोडाफोन फ्री नेट 2017 फ्री इंटरनेट वोडाफोन के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button