Google Search की 10 बेस्ट Tricks की जानकारी

Google Search की 10 बेस्ट Tricks की जानकारी

आज हर कोई इंटरनेट शुरू करते ही सबसे पहले गूगल पर जाता है उसके बाद में काम करता है , और शायद कुछ तो गूगल के बिना इंटरनेट का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते है , क्यों की हमें जो कुछ चाहिए सबसे पहले हम गूगल में सर्च करता है ,और इसी लिए गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है.

आज हम इसी गूगल सर्च के बारे में कुछ खास टिप्स बताएंगे जो शायद आप नहीं जानते. गूगल सर्च में बहुत सारे छुपे के फीचर है जो की किसी किसी को ही पता होता है,आपको गूगल का इस्तेमाल करते हुए बहुत टाइम हो गया होगा शायद आपको भी इसके कुछ फीचर नहीं पता होगा.

Google Allo और Duo की जानकारी हिंदी में

Google Search की 10 बेस्ट Tricks की जानकारी

यंहा पर आपको एक एक करके मैं आपको 10 बेस्ट ट्रिक्स के बारे में बताऊंगा जिस से आप अपने सर्च करने के तरीके को और बढ़िया बना सकते है.

Google Drive की पूरी जानकारी हिंदी में

#1 किसी वेबसाइट के अंदर सर्च करना #1 Searching inside a website in Hindi

  • मानलो आपको हमारी वेबसाइट में किसी टॉपिक के बारे में सर्च करना है तो उसके लिए आपको क्या है , जो चीज सर्च करनी है वो लिखे फिर लिखे “Site:Hindigyanbook.com” इस गूगल में सर्च करने से सिर्फ हमारी वेबसाइट की पोस्ट आएगी और जिस टॉपिक पर सर्च किया है वो आएगा.

#2 किसी वेबसाइट को हटा कर सर्च करना #2 Searching by deleting a website in Hindi

  • मानलो आप चाहते हो कि जो चीज आपने सर्च की है वो किसी वेबसाइट का नाम नहीं आना चाहिए ,मतलब सर्च रिजल्ट में से वेबसाइट को हत कहते हो उसके लिए आपको कैसे सर्च करना है .

” DJ mixing -Hindigyanbook.com”

अगर आप सर्च नाम के साथ वेबसाइट के आगे माइनस का निशान (-) लगा कर सर्च करेंगे तो वो वेबसाइट आपके सर्च में नहीं आएगी

#3 गूगल में Image अपलोड करके सर्च करना #3 Searching by uploading an image in Google  in Hindi

  • अगर आपके पास कोई फोटो है आपको कंही से मिल गई लेकिन आपको उस फोटो के बारे में कुछ नहीं पता ,और आपको उस फोटो के जैसी और फोटो चाहिए तो आप वो फोटो को गूगल में सर्च कर सकते है . गूगल के होमपेज पर राइट साइड ऊपर “इमेज का ऑप्शन है उस पर क्लिक करे

Ab Aapko Search me Camera ka option Dikhayi  dega Us par click kare, CLick karte hi aapke samne 2 option aayenge Paste Image URL Aur Upload An Image , AB Upload an image par Click kare Aur Choose par Click karke Photo Select kare, Jo photo upload Hogi usi ke jaisi photo google apne Aap Dika dega .

#4 Google प्राइवेट सर्च कैसे करे #4 How to do Google private search in Hindi

अगर आप Normally गूगल में कुछ सर्च करते है तो गूगल आपका सारा सर्च रिजल्ट ट्रैक करता है और आपके सर्च को सेव कर लेता है . अगर आप चाहते है तो आप जो कुछ सर्च कर रहे उसका कोई रिकॉर्ड न हो या गूगल में वो सेव का हो तो उसके लिए आप ‘Startpage.com’ वेबसाइट पर जाये और वहाँ पर कुछ भी सर्च करे ये गूगल का Encryption सर्च इंजन है जो आपके सर्च को प्राइवेट रखता है .

#5 Safe Search

अगर आप लैपटॉप किसी बच्चे या किसी और को इस्तेमाल के लिए देते है और चाहते है अगर वो कुछ भी सर्च करे तो कोई एडल्ट चीज सर्च में न आये तो उसके लिए आप गूगल सर्च सेटिंग में जा कर सेफ सर्च मोड को ON कर सकते है .

  • आप कुछ भी सर्च करो राइट साइड में सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • सर्च सेटिंग पर क्लिक करे और Turn On Safe search को ठीक करके न करे

#6 Live Search Tips

  • Google Calculator सर्च करने से आपको ऑनलाइन Calculator दिखाई देगा जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन कर सकते है.
  • Google Currency Converter किसी भी देश की करेंसी ऑनलाइन कन्वर्ट कर सकते है .
  • Google Translate किसी भी देख की भाषा को किसी और देख की भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है
  • Weather Report Weather की Report ऑनलाइन देख सकते है .

#7 बोल कर Search करे (Voice Searching )

  • गूगल होमपेज पर जंहा पर आप कुछ भी टाइप करके सर्च करते है वंहा पर आपको  MIC Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप बोल कर भी गूगल में सर्च कर सकते है .

#8 File Type Seach

अगर आपको कोई चीज डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में चाहिए तो आपको उस चीज के नाम के साथ में”Filetype” और उस Extension का नाम लिखे जिस फॉर्मेट में आप वो फाइल चाहते हो .

Exmple :- “Photoshop Tutorial filetype PDF”

#9 Related Search

अगर आपको कोई वेबसाइट पसंद आ गयी और आप चाहते हो की ऐसी और भी वेबसाइट मिल जाये तो अच्छा है उसके लिए भी आप गूगल में सर्च कर सकते है .

Exmple :- “related:hindigyanbook.com”

#10 Content कॉपी का कैसे पता करे

अगर आप किसी वेबसाइट का कंटेंट कॉपी है या नहीं चेक करना चाहते है तो गूगल में जो कंटेंट सर्च किया है उसके शुरू में और आखिरी में (“) कोमा लगा कर सर्च करे.

यह भी देखे

उम्मीद है आपको ये गूगल सर्च की 10 बेस्ट ट्रिक्स की जानकारी बहुत फायदा करेगी अगर आपको जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top