SBI की Mobile Banking कैसे Activate करे

SBI की Mobile Banking कैसे Activate करे

ऑनलाइन इन्टरनेट से बैंकिंग करने के लिए हमें मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग की जरूरत पड़ती है .और ये दोनों बैंकिंग हमारे काम को बहुत आसन बना देती है आप घर बैठे किसी के पास पैसे भेज सकते है .अपना अकाउंट चेक कर सकते है .इसके लिए आपको बैंक में जाने के जरूरत नहीं है . अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग लेना चाहते है तो बैंक में जानकर अपने अकाउंट का यूजरनाम और पासवर्ड बैंक ला सकते है और अपनी इटरनेट बैंकिंग शुरू कर सकते है .

लेकिन आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे की कैसे मोबाइल बैंकिंग को शुरू कर सकते है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है . इसके लिए आपका अकाउंट SBI बैंक में होना चाहिए .इसके लिए आपके ATM कार्ड होना चाहिए और एंड्राइड मोबाइल होना चाहिय .

State Bank की Mobile Banking के लिए Register कैसे करे

मोबाइल बैंकिग पाने के लिए आपका सबसे पहले Registration करना पड़ेगा .इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में भी add होना चाहिए .जब आपने अपना अकाउंट बैंक में ओपन किया था उस समय जो मोबाइल नंबर आपने बैंक में दिया था उसी नंबर से आप मोबाइल बैंकिंग ले सकते है .

  • सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में State Bank Freedom अप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करे
  • अब आप अपने Registered मोबाइल नंबर से 9223440000 पर MBSREG टाइप करके भेजे
  • इसके बाद आप थोडा इंतजार करे आपके मोबाइल पर SMS में User id और MPIN मिलेगा .
  • अब अपने मोबाइल में state bank freedom App को ओपन करे और जो मेसेज में User id और MPIN मिला है उस से login करे .
  • लॉग इन करने के बाद में MPIN को बदलने का आप्शन मिलेगा वंहा आप अपना MPIN भरे और new में अपने हिसाब से कोई भी MPIN भर सकते है ये आप पासवर्ड है जिसकी मदद से आप मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन कर सकते हो .New MPIN भरके OK पर क्लिक करे .
  • अब इस App को बंद करदे और दुबारा से ओपन करे .और अबकी बार अपने New MPIN से लॉग इन करे .अब आपका लॉग इन नहीं होगा क्यूंकि हमारा GPRS activation नहीं हुआ
  • अब GPRS activate करवाने का SMS आएगा उसमे आपको Instructions मिलेगी वैसे करे .उसमे आपको sms को resend करना है . Exmple नीचे दिया गया है .

  • जैसा की exmple में दिखिय गया है “MBSGAC 59655” लिख कर “999999999” पर भेज देन है .
  • SMS भेजते ही आपको registration पूरा हो गया है अब इसे Activate करने के लिए ATM की जरूरत पड़ेगी .

State Bank Mobile Banking Activate कैसे करे

Mobile banking को activate करने के लिए आपको sbi के ATM में जाना पड़ेगा और ये सिर्फ SBI के ATM से ही Activate होगी .SBI ATM में आपको क्या स्टेप्स करने है वो नीचे दिए गए .

  • ATM मशीन में अपना ATM कार्ड डाले
  • Card डालने के बाद में आपको Mobile Registration का option आएगा उसके ऊपर क्लिक करे
  • Mobile Registration में आपको Mobile Banking Registration के आप्शन को सेलेक्ट करना है
  • Registration पर जाने के बाद में आपको अपना मोबाइल डालना है जिस से आपने मोबाइल बैंकिंग को Registered किया है . मोबाइल नंबर डालने के बाद yes पर क्लिक करे . और उसके बाद Conform पर क्लिक करे .
  • अब आपकी मोबाइल बैंकिंग शुरू हो चुकी है .

अब आप अपनी app में लॉग इन करे .

मोबाइल बैंकिंग मदद से आप पैसे भेज सकते है बिल pay कर सकते है . मोबाइल DTH का रिचार्ज कर सकते है .

अगर इसके बारे में कोई भी सवाल होतो नीचे कमेंट करे और अगर पोस्ट पसंद आये तो शेयर शुरू करे .

ये भी देखे

इस पोस्ट में आपको sbi मोबाइल बैंकिंग sbi mobile banking registration सबी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन मोबाइल बैंकिंग सबी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग कैसे करें नेट बैंकिंग sbi मोबाइल बैंकिंग ऐप्स sbi mobile banking registration formसे संबंधित जानकारी दी गई है अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं .

176 Comments

Leave a Comment