फोटोशॉप से Double Role फोटो कैसे बनाये
अगर आप फोटोशॉप के बारे में जानना चाहते है तो हमारी वेबसाइट पर आपको इसके बारे में बहुत जानकारी मिलेगी. अगर आप वीडियो के द्वारा इस सॉफ्टवेर को सीखना चाहते है तो हमारे Youtube Channel को सब्सक्राइब करे.अपने बहुत सारी फोटो देखी होगी
जिन्हें डबल रोले दिखाई देता है , असल में उन्हें क्लोन कहते है.और फोटोशॉप में ये काम बहुत ही आसान है , आप अपनी फोटो का डबल रोल बना सकते है.
वैसे डबल रोले हम विडियो में भी बना सकते है , उसके लिए मानीं आपको अलग से अपोस्ट में बताऊंगा अब आप फोटोशोप में डबल रोल बनाइये. बस छोटी सी ट्रिक की मदद से , इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स करने की जरूरत है .चलिए शुरू करते है .
फोटोशॉप से Double Role फोटो कैसे बनाये How to make double role photo in photoshop in hindi
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कैमरा क ऐसी जगह पर रखे जंहा से कैमरा हिल न
- अब आप जिन क्लोन फोटो में दिखना चाहते है , उतने ही फोटो खींचे लेकिन आप कैमरा बिलकुल भी हिलना नहीं चाहिए
- अब फोटो शॉप में फोटो को डाले यंहा म ने 3 क्लोन दिखाए है तो मेरे पास 3 फोटो है.
- सभी फोटो एक फोटो के ऊपर होनी चाहिए अब लेयर सेक्शन में जाये
- और सबसे ऊपर वाली लेयर “रेक्टएंगुलर टूल से सेलेक्ट है जिस जगह आपको डबल दिखना है उसे सेलेक्ट करे
- फोटो में जो रेड लाइन दिख रही है इतनी जगह सेलेक्ट करके डिलीट Key दाबाए
- अब सबसे ऊपर वाली लेयर जितनी सेलेक्ट की थी वो डिलीट हो जाएगी
- और डिलीट होते ही नीचे वाली लेयर दिखेगी ऐसे एक फोटो में डबल रोले बना सकते है
- ऐसे ही अब दूसरे नंबर” वाली लेयर को सेलेक्ट करके डिलीट कर देंगे तो सबसे नीचे वाली लेयर दिखेगी
- और इसे बड़ी ही आसानी से आप डबल रोले बना सकते है .
अगर इसके बारे में कोई सुझाव या सवाल होतो निचे कमेंट करे.
ये भी देखे
- फोटोशॉप से बंद आँखे कैसे खोले
- कोरल ड्रा आर्टिस्टिक मीडिया टूल का इस्तेमाल
- फोटोशॉप से फोटो पर पानी की बूंद कैसे बनाये
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
►फेसबुक पेज
►YouTube चैनल
Comment:video me double role sikhayie