LCD और LED क्या है कौन सी ज्यादा बढ़िया है
मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन LCD और LED है क्योकि पहले टीवी था पर टीवी में बदलाव करके ही LCD और LED बनी और LCD और LED के बारे में तो सायद आप सभी ही जानते होगे क्योकि आज सायद ही कोई ऐसा बचा है
जिसने टीवी नही देखा और आज जगह जगह पर LCD और LED लगी होती है तो सभी को पता ही चल जाता है की ये क्या है पर सीधे ही LCD और LED नही बनाई गयी थी
सबसे पहले टीवी बनाया गया और बाद में धीरे धीरे बदलाव होते गये और फिर LCD बनाई गयी क्योकि टीवी ज्यादा लाइट लेता और अच्छे से स्क्रीन दिखाई भी नही देती पर कुछ अच्छी कंपनी ने अच्छे टीवी बनाये पर लोगो को इतने पसंद नही आये फिर उनमे कुछ बदलाव किया और LCD बनाई गयी
और वो लोगो को बहुत पसंद आई और लोग टीवी को धीरे धीरे भूल गये और LCD की मांग एक दम से बढ़ गयी तो कंपनी ने फिर उसमे भी कुछ बदलाव और LED बनाई गयी जब टीवी खरीदने की बात आती है तो बाजार में विकल्पों की भरमार है. हम असमंजस में पड़ जाते हैं कि कौन सा टीवी अच्छा है.
तो आपको फेसला करने में आसानी हो इसके लिए जरूरी है कि आप पहले तय कर लें कि आपको किस तरह की टीवी चाहिए. LCD या LED तो में आज आपको बताउगा LCD और LED जिस से आप आसानी से यह देख सकते है की कोन सा खरीदे क्योकि इनमे बहुत अंतर है.
LCD (Liquid Crystal Display)
LCD, या लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले, टेलीविजन में फ्लैट-पैनल डिस्पले होता है और इसको जॉर्ज एच Heilmeier, ने बनाया जो एक एक बिजली इंजीनियर थे उन्होंने 1960 में टीवी में कुछ बदलाव करके स्क्रीन डिस्प्ले बनाने की सोची जिसमे क्रिस्टल का इस्तेमाल किया
और और उन्होंने स्क्रीन डिस्प्ले तेयार कर दी और एलसीडी टेलीविजन कैथोड रे ट्यूब (सीआरटी यानी टीवी) से पतली और हल्की होती है और टीवी के मुकाबले कम लाइट लेती है और अच्छी स्क्रीन होती है यह स्क्रीन लाइट को रोकने या उसे गुजरने देने के लिए लिक्विट क्रिस्टल के लाइट-मॉड्यूलिंग गुणों का इस्तेमाल करती है.
इनमें से हर क्रिस्टल ईमेज का नन्हा टुकड़ा तैयार करता है और एक साथ मिलकर एकदम स्पष्ट ईमेज बनाता है. और क्रिस्टल को आमतौर पर पिक्सल कहा जाता है बिजली के करंट को घटाकर या बढ़ाकर इस ईमेज के रंग और पारदर्शिता को बदला जा सकता है .
साधारण स्क्रीन के मुकाबले इसमें बिजली की भी कम खपत होती है यदि और जब पिक्सल स्क्रीन की परतों के बीच फंस जाती है या आ जाती है तो वे आपकी स्क्रीन पर काला धब्बा बनाते हैं जिन्हें हटाना असंभव होता है. और इनके टूटने का खतरा भी ज्यादा होता है आमतौर पर इसके स्क्रीन के बारे में प्रचार किया जाता है
कि यह प्लाज्मा टेलीविजन से “मजबूत” है. लेकिन LCD स्क्रीन अटूट नहीं है एलसीडी डिस्पले में रेड, ग्रीन और ब्लू कलर का इस्तेमाल किया जाता है LCD का प्रयोग मॉनिटर, टीवी, उपकरणों के पैनल के साथ ही आम जिंदगी में प्रयोग होने वाले कई उपकरणों में किया जाता है पर इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है |
LED (Light Emitting Diode)
LED टीवी वैसे तो LED का नया रूप है इसके अलावा इसकी पिक्चर क्वालिटी में दमदार होती है और इसकी लाइफ भी ज्यादा होती है। क्योकि LED, या लाइट-एमिटिंग डायोड स्क्रीन अपने समरुप LCD वाली तकनीक का ही प्रयोग किया गया है
पर एक अंतर है कि ये फ्लोरोसेंट बल्ब से प्रकाशित होने की जगह लाइट निकालने वाले डायोड से जलते हैं ये बल्ब तुलनात्मक रूप से अधिक छोटे होते हैं. लेकिन फ्लोरोसेंट बल्ब से ये अधिक सक्षम होते हैं इसका अर्थ ये हुआ कि एक ही तरह की गुणवत्ता की तस्वीरों के लिए LED स्क्रीन एलसीडी स्क्रीन की तुलना में अक्सर अधिक पतला होता है
इसमें ऊर्जा की कम खपत होती है और इनके पैनेल पतले होते है LCD के मुकाबले और इसका अधिक चमकीला डिस्प्ले होता है और इसका बेहतर कांट्रास्ट होता है LED दो प्रकार की होती है एक डायरेक्ट LED और दूसरी एज-लिट एलईजी.डायरेक्ट एलईडी इससे ब्राइटनेस यानी रोशनी और डार्कनेस यानी अंधेरे को अधिक अच्छे तरीके से स्क्रीन पर डिस्पले करने में मदद मिलती है.
एज-लिट LED स्क्रीन के किनारों पर मौजूद छोटे डायोड की मदद से प्रकाशित होते हैं. और ये डायरेक्ट LED मॉडल से अातौर पर हल्के होते हैं इसमें कोल्ड कैथोड तकनीक का प्रयोग किया गया है और इसमें लिड तकनीक का प्रयोग टीवी के अलावा नोटबुक, मोबाइल फोन, डीवीडी प्लेयर और वीडियो गेम आदि में किया जा रहा है और इसकी कीमत LCD से थोड़ी ज्यादा होती है |
सबसे सस्ता 32 इंच का HD LED TV
LED TV खरीदने से पहले क्या करे
What to do before buying LED TV in Hindi – जब हमारे पास LED टेलीविजन के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं तो TV खरीदने में हमें थोड़ी सी कंफ्यूजन होती है समझ में नहीं आता कि कौन सा TV बेस्ट है या हमें हमारी जरूरत के हिसाब से कौन सा TV लेना चाहिए तुम नीचे आपको कुछ ऐसे टिप्स दी गई है जिन्हें फॉलो करने से आपको अपनी जरूरत के हिसाब से टीवी खरीदने में आसानी होगी.
देखने की दुरी Viewing distance
TV खरीदने से पहले आपको यह देखना होगा कि आपका TV आप कितनी दूर रखना चाहते हैं. अगर आपका TV आप दीवार पर लगाना चाहते हैं तो आपकी और टीवी के बीच की दूरी पता होनी चाहिए कि आप कितनी दूर से टीवी को देख रहे हैं क्योंकि TV का साइज आपके देखने के Distance पर निर्भर करता है
अगर आप बड़ा TV ले रहे हैं तो आपके और टीवी के बीच में Distance ज्यादा होना चाहिए ताकि आपको वीडियो की क्वालिटी अच्छी दिखे अगर आप छोटा टीवी लेना चाहते हैं तो आपको TV के नजदीक बैठकर देखना पड़ेगा तो सबसे पहले आपको यह देखना है की आप को बड़े TV की जरूरत है या छोटे की.
5 सबसे बढ़िया LED TV सबसे कम दाम में
टीवी का आकार TV size
जैसा की आपको पहले पॉइंट में बताया की TV का आकार हमारे देखने की दूरी पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी अगर आप दूरी को ना देखते हुए टीवी को सेलेक्ट करना चाहते हैं तो आपको वो Tv सेलेक्ट करना चाहिए
जिसमें आपको ज्यादा फीचर मिलते हो मान लीजिए कि आपको छोटे TV में ज्यादा फीचर मिल रहे हैं और बड़े TV में आप को कुछ खास फीचर नहीं मिल रहे तो आप छोटा TV को लीजिए ताकि आप ज्यादा से ज्यादा फीचर का मजा ले सकें.
टीवी का Resolution
TV के साइंस के बाद में बात आती है TV के रेजुलेशन की TV का रिजर्वेशन कम से कम फुल HD होना चाहिए आजकल मार्केट में हमें HD ,फुल HD, 4K यहां तक कि आपको 8K क्वालिटी का भी TV मिल जाएगा
लेकिन अभी हमारे पास वीडियो का जो कंटेंट है वह फुल HD नहीं मिलता अगर TV चैनल की बात करें तो हमें कुछ ही TV चैनल फुल HD देखने को मिलते हैं लेकिन अगर हम भविष्य के बारे में सोच कर चले तो आने वाले समय में आप को लगभग सभी Channel फुल HD मिलेंगे तो इसलिए अभी ही आप फुल HD TV खरीदें.
4K वीडियो मोबाइल LED टीवी Display क्या होता है
टीवी का Sound
वीडियो क्वालिटी के बाद आपको ऑडियो क्वालिटी की तरफ भी ध्यान देना है अगर आप अपने टीवी से कोई भी एक्सटर्नल ऑडियो डिवाइस कनेक्टर नहीं करते हैं जैसे की एंपलीफायर या Woofer तो आपको ऐसा TV देखना है
जिसकी ऑडियो क्वालिटी बहुत ही बढ़िया हो आजकल हमें TV के अंदर इनबिल्ट बूफर मिलते हैं जिसे कि हमें X नरवरिया होम थिएटर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती तो आप tv लेते समय ऑडियो पर यह जरुर ध्यान दें कि उसके अंदर ही आपको Woofer मिल रहे हो.
तो इन 4 चीजों को नजर में रखते हुए आप अपने LCD टेलीविजन को खरीदे आजकल मार्केट में आपको बहुत ही कम दाम पर अच्छे LED TV देखने को मिलते हैं भारत में कुछ ऐसी ब्रांड है जो आपको कम कीमत पर अच्छे LED TV प्रोवाइड कर रही है जैसे कि Micromax