Technical

Encryption क्या है इसके क्या फायदे और नुकसान है

Encryption क्या है इसके क्या फायदे और नुकसान है

जब तक हमें किसी भी नए एंड्रॉयड मोबाइल के सभी ऑप्शन पता नहीं लग जाते हैं तब तक वह हमारे मन से नहीं उतरता है. हम लगभग सेटिंग में सभी ऑप्शन चेक कर लेते हैं लेकिन एक encryption नाम का ऑप्शन है जिसको हम ज्यादा नहीं छेड़ते हैं क्योंकि यह नाम कितना अजीब है

जिसे यह लगता है कि कहीं मोबाइल खराब ना हो जाए. तो हम इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि encryption क्या होता है? फोन को encrypt कैसे करें? और इसके क्या-क्या फायदे हैं तो इसके बारे में आज इस आर्टिकल में हम पूरी तरह बात करेंगे.

अगर आप सोचते हैं कि आपका एंड्रॉयड मोबाइल आपके पैटर्न लगाने पर या सिक्योरिटी लगाने पर पूरी तरह सिक्योर हो जाता है तो यह सच नहीं है ऐसे सिक्योरिटी से आपके मोबाइल को कोई अनलॉक तो नहीं कर सकता है, लेकिन आपका डेटा जरूर चोरी हो सकता है. अगर आपको अपना मोबाइल पूरी तरह सिक्योर करना है तो उसके लिए आपको encryption की जानकारी होना बहुत जरूरी है.

Encryption क्या होता है

यह एक हाई लेवल का सिक्योरिटी सिस्टम है जिसमें हमारे फोन का सारा का सारा डाटा को एक Form में बदल दिया जाता है जो कि सिर्फ सही Key से ओपन किया जा सके. यह नॉर्मल सिक्योरिटी नहीं होती है, यह एडवांस  सिक्योरिटी ऑप्शन है जिससे केवल एक Unique Key से  डाटा को Dencrypt किया जा सकता है.

इसका डायग्राम हम आपको नीचे दिखा रहे हैं जिससे आप आसानी से समझ जाएंगे कि encryption क्या होता है और Dencrypt क्या होता है और यह कैसे काम करता है.

Android मोबाइल को encrypt करने से पहले ये चीजे जान ले

Know these things before encrypting Android mobile in Hindi – किसी भी एंड्राइड मोबाइल को encryption करना बहुत आसान है इसके लिए आपको कुछ जानकारी होना बहुत जरूरी है कि आपको encrypt कैसे करना है.

  • किसी भी एंड्राइड मोबाइल को encryption करने के लिए कम से कम आपके पास एक से डेढ़ घंटा होना बहुत जरूरी है.
  • अगर आपका मोबाइल रूट है तो इसको पहले आपको Unroot करना होगा, उसके बाद ही आपको encryption की प्रोसेस शुरु करनी है.
  • फोन का encryption शुरू करने से पहले आप की मोबाइल की बैटरी 50 परसेंट से ऊपर होनी चाहिए अगर आपके मोबाइल की बैटरी बहुत कम चलती है तो आप अपने मोबाइल फोन को चार्जर से कनेक्ट कर सकते हैं.
  •  Android मोबाइल में encrypt करने का सिस्टम पहले भी था और नए जितने भी वर्जन आ रहे हैं उन्हें यह बेहतर बनाया जा रहा है और अगर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल को encrypt करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण कीजिए

Android मोबाइल को encrypt कैसे करें How to encrypt Android mobile in Hindi –

  • सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा.
  • मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद में आपको सिक्योरिटी नाम का एक ऑप्शन मिलेगा. आपको उस को सेलेक्ट करना है
  • सेलेक्ट करने के बाद में आप को scroll Down करना है वहां पर आपको encryption का  ऑप्शन दिखाया जाएगा, जिस पर आप को क्लिक करना है.
  • इसके बाद में आपको कुछ ऑप्शन दिखाए जाएंगे कि आपको मोबाइल फोन का स्टोरेज encrypt करना है या फिर आपको अपने SD कार्ड के स्टोरेज को encrypt करना है. जिस भी स्टोरेज को आप encrypt करना चाहते हैं उस पर आप क्लिक कर लीजिए.
  • क्लिक करने के बाद में आप के सामने एक ऑप्शन दिखाया जाएगा तो आप वहां पर Continue पर क्लिक कर लीजिए.
  • Continue पर क्लिक करने के बाद में आपको पिन और पासवर्ड मांगेगा.
  • पासवर्ड डालने के बाद में यह प्रोसेस थोड़ा लंबा चलेगा तो उसके बाद में आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा कि आपका मोबाइल encrypt हो गया है.

Encryption के फायदे

  • अगर आप अपने फोन को encrypt कर लेते हैं तो आप अपने डेटा को चोरी होने से बचा सकते हैं.
  • अगर आपका डेटा चोरी भी हो जाता है तो बिना unique Key के वह कोई आपका डाटा ओपन नहीं कर पाएंगे.
  • अगर आप का मोबाइल हैकर आपका मोबाइल हैक कर लेता है और आपने अपना फोन encrypt किया हुआ है तो वह आपका डेटा का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

Encryption के नुकसान

  • encryption का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि जब आप अपने मोबाइल को encrypt कर लेते हैं तो आपका मोबाइल स्लो हो जाता है और सिर्फ यही एक प्रोसेस है कि जिससे आप अपना मोबाइल encrypt कर सकते हैं.
  • अगर आप अपने मोबाइल को reset कर लेते हैं तो उसके बाद में आपको दोबारा अपने मोबाइल के डाटा को encrypt करना पड़ता है.
  • इसके अलावा अगर आपके पास पुराना वर्जन का Android मोबाइल है तो आपको प्ले स्टोर पर ऐसी एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिससे आप अपने मोबाइल को encrypt कर सकते हैं.

Whatsapp Encryption क्या है

इसके आपको अपना व्हाट्सप्प अपडेट करना पड़ेगा , व्हाट्सएप्प अपडेट करते ही आप अपने Contact में चैट में देखेंगे सबसे नीचे आपको नोटिफिकेशन दिख जायेगा की आपकी चैट अब एन्क्रिप्टेड है

ये नोटिफिकेशन सभी चैट में नहीं दिखेगा आपका फ्रेंड जब व्हाट्सएप्प अपडेट करेगा तभी ये नोटिफिकेशन आपको दिखाई देगा इस नोटिफिकेशन के ऊपर क्लिक करके आप वेरीफाई भी कर सकते है

अब आप वेरीफाई पर क्लिक करोगे तो आपको QR कोड दिखेगा उसे अपने फ्रेंड के फ़ोन से स्कैन कीजिये जिसकी छत में ये नोटिफिकेशन आ रहा है. और आपको चैट एन्क्रिप्टेड है ये वेरीफाई हो जाएगा.

Whatsapp Encryption के फायदे क्या है

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की हमारे सभी मैसेज सिक्योर है
  • कोई भी उसे नहीं देख सकता
  • हमारा सारा डाटा बिकुल सेफ रहेगा
  • अब कोई भी हैकर भी हमारे मैसेज को नहीं पड़ सकता
  • व्हाट्सएप्प खुद भी हमारे मैसेज नहीं पढ़ सकता है.

Whatsapp Encryption के नुकसान क्या है .

  • इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है की अगर कोई क्राइम करता है और अपने सीक्रेट बात व्हाट्सएप्प पर करता है तो Govt. भी उसे नहीं देख सकती .
  • तो इस से क्रिमिनल कोई फायदा होगा क्राइम भी बढ़ेगा यही इसका बहुत ही बड़ा नुकसान है क्योंकि इसका मिसयूज होगा.

आज हमने इस पोस्ट में आपको बताया कि कैसे आप अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन को चोरी होने से बचा सकते हैं और इसके साथ साथ जैसे कि आप अपने बैंकिंग की डिटेल, बिजनेस डिटेल इनको हाई सिक्योरिटी के अंदर रख सकते हैं.

तो अब आपको पता लग गया होगा की encryption क्या होता है? encryption क्या काम आता है? encryption के क्या फायदे और नुकसान है? और अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो नीचे आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button