इंटरनेट पर फ्री फाइल अपलोड करने की बेस्ट 5 Websites

इंटरनेट पर फ्री फाइल अपलोड करने की बेस्ट 5 Websites

आज हम बात करंगे की किस किस वेबसाइट पर आप अपनी पर्सनल और ऑफिसियल फाइल इंटरनेट पर फ्री में कंहा अपलोड कर सकते है , और इन्हें किसी के पास भेज भी सकते है. अब आप सोच रहंगे होंगे कि हमें ऐसा क्या अपलोड कर सकते है , तो सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप अपने सरे डॉक्यूमेंट को इंटरनेट पर सेफ रख सकते है

अगर आपके डॉक्यूमेंट इंटरनेट पर हैतो ,आप दुनिया के किसी भी कोने में हो आपकेडॉक्यूमेंट आपके साथ रहंगे, तो चाहलिये जानिए कौन सी वेबसाइट है जिस पर आप फ्री में फोटो ऑडियो वीडियो सॉफ्टवेर,pdf zip कोई भी फाइल अपलोड कर सकते है .
https://youtu.be/JEk8uxmXmlw

1. Google Drive

सबसे बढ़िया फाइल स्टोरेज की वेबसाइट है . जंहा आप अपनी जीमेल अकाउंट की फाइल को भी डायरेक्ट अपलोड कर सकते है .आप अपनी फाइल को पर्सनल रख सकते है . या किसी को सिर्फ लिंक दे कर उसे शेयर करना चाहते है तो भी कर सकते है ,अगर फाइल को पब्लिकली शेयर करना चाहते है

तो वो भी कर सकते है . आपको फ्री 15 GB स्पेस मिलता है . अगर उस से ज्यादा आप अपलोड करना चाहते है तो आपको प्रीमियम अकाउंट बनाना पड़ेगा.

2. Mediafire

Mediafire भी सबसे ज्यादा फ्री फाइल अपलोड के लिए इस्तेमाल होने वाली वेबसाइट है , ये बहुत ही secure website है , इसी लिए थोड़ी स्लो वेबसाइट है . इस वेबसाइट पर आप ऑनलाइन भी फाइल अपलोड कर सकते है .अगर किसी और वेबसाइट की फाइल आप अपने अकाउंट में डालना चाहते है तो आप URL तो अपलोड के ऑप्शन से फाइल अपने अकाउंट में ला सकते है .

3. Dropbox

ये वेबसाइट भी फ्री फाइल अपलोड के लिए बहुत बढ़िया है , लेकिन आप 2 GB तक ही अपलोड कर सकते है , और आप अपनी फाइल का लिंक डायरेक्ट दे सकते है , अगर फाइल लिंक पर क्लिक करंगे तो वो वही डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी.

4. 4shared

ये भी काफी बढ़िया वेबसाइट है जिस पर आप तक 15GB फाइल अपलोड कर सकते है ,3GB पैर डे तक आपके अकाउंट से फाइल डाउनलोड करवा सकते है

5. Mega

ये वेबसाइट बहुत ज्यादा सिक्योर वेबसाइट है जो आपकी फाइल को बहुत ज्यादा सिक्योर रखती है .ये फाइल को एन्ड तो एन्ड एन्क्रिप्शन से डाउनलोड डाउनलोड कर आती है

यह भी देखे 

Free Website कैसे बनाये
वेबसाइट के विजिटर कैसे देखे
Google Analytics Account कैसे बनाये
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top