Tips

Himalaya neem face wash लगाने के फायदे

Himalaya neem face wash लगाने के फायदे

अब बात करते हैं इसकी पैकिंग के बारे में इसको कई तरह की पैकिंग में बनाया है जैसे- 15ml, 50ml, 100ml, 150ml, 200m,l 300ml की पैकिंग में बनाया है और जो मेरे पास है ये 50ml की पैकिंग में है ।

प्राइस

अब बात करते है इसके प्राइस के बारे में इसका प्राइस ₹65 है और आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं चाहे तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है और हो सकता है कि आपको डिस्काउंट में ही मिल जाए।

इनग्रेडिएंट्स

अब बात करते हैं इसके इनग्रेडिएंट्स की तो देखिए जैसा इसका नाम Purifying Neem Face Wash है आपको इसके नाम से ये लग रहा होगा इसमें सिर्फ नीम का ही प्रयोग किया गया है लेकिन ऐसा नहीं है इसमें नीम के साथ-साथ हल्दी का भी प्रयोग किया गया है अगर पहली बात करें नीम की तो नीम हमारी त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है

इसके औषधि गुण त्वचा की गहराई से सफाई करते है ये अपने एंटी बैक्टीरियल गुणों के कारण जानी जाती है बैक्टीरिया की वजह से होने वाले मुहांसों के लिए नीम का काफी बढ़िया फायदा देखने को मिलता है अगर चेहरे पर एक्ने मुंहासे या पिगटेशन जैसी कोई भी समस्या है

तो उसमें नीम काफी फायदेमंद होता है और इसमें डाले गए दुसरे इनग्रेडिएंट्स यानि हल्दी की बात करूं तो हल्दी भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है हल्दी त्वचा को साफ करने के साथ-साथ उसे निखारने में भी बहुत कारगर है ये त्वचा को मुलायम बनाए रखने के साथ-साथ स्किन को झुरियों से बचाने के लिए भी हल्दी बेहद उपयोगी है

तो ये दो हर्बल इनग्रेडिएंट्स को इस फेस वॉश में यूज़ किए गए है लेकिन ये फेस वॉश100 % नेचुरल नहीं है क्योंकि इसके अलावा भी इसमें कुछ केमिकल कॉम्पोनेंट और कलर भी ऐड किया गया है ।

इसे कैसे यूज करना है

How to use it in Hindi – पहले आप चेहरे को गीला कर ले फिर थोड़ी मात्रा में हिमालय प्यूरीफाई नीम फेस वॉश ले और हल्के हाथों से चेहरे पर मले और 2 मिनट बाद चेहरा धो ले यानी नॉर्मली जैसे फेस वॉश यूज करते है वैसे ही आपको इसे यूज करना है इसके बढ़िया रिजल्ट देखने के लिए आप इसे दिन में दो बार तक यूज कर सकते है।
अब बात करते हैं कंपनी क्लेम यानी हिमालया कंपनी इस प्रोडक्ट के बारे में क्या क्या दावे करती है तो देखिए कंपनी का एक क्लेम है की ये शॉप फ्री है सभी तरह की स्किन्स के लिए सुटिबल है ये खरबल फॉर्मूलेशन जो पिंपल्स को रोकता है और धीरे-धीरे अशुद्धियों को हटाता है।

रिजल्ट

ये चेहरे को अच्छे से साफ कर देता है क्लीन कर देता है चेहरे को कैसे वॉश कर देता है इसे यूज करने के बाद में चेहरे मैं एक फ्रैशनस फील होता है यानी तरोताजगी महसूस होती है लेकिन बात करें पिंपल्स की समस्या में तो देखिए जो पिंपल्स चेहरे पर पहले से ही मौजूद है तो उसमें मैंने इसका इतना ज्यादा इफेक्ट है वो नहीं देखा

लेकिन ये नये पिंपल्स को दुबारा आने से रोकने में काफी मदद जरूर करता है लेकिन जो पिंपल्स चेहरे पर पहले से मौजूद है उसमें इसका उतना फायदा देखने को नहीं मिल पाता रही बात सॉफ्री होने के दावे की तो हाँ ये सॉफ्री है इसमें आपको उतना झाग है

वो देखने को नहीं मिलता तो जिन लोगों को झाग ज्यादा पसंद है तो उन लोगों को ये फेस वॉश उतना पसंद नहीं आएगा इस फेस वॉश को सभी तरह की स्किन के लिए यूज है वो किया जा सकता है।

Side effects

अब बात करते हैं इसके Side effects की तो इसका कोई भी Side effects देखने को नहीं मिलता आप इसे यूज कर सकते है। ये थी Himalaya neem face wash के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ।

Himalaya neem face wash लगाने के फायदे हिमालय नीम फेस पैक के फायदे हिमालय फेस वॉश के नुकसान हिमालय नीम फेस पैक कैसे लगाया जाता है गार्नियर फेस वाश के फायदे हिमालय फेस वाश प्राइस हिमालय फेस वाश फॉर ड्राई स्किन हिमालय फेस वाश फॉर पिम्पल्स नीम फेस वॉश घर पर कैसे बनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button