फेसबुक पर अपनी वीडियो लाइव स्ट्रीम कैसे कराये
फेसबुक अपने यूजर के लिए हमेशा कुछ नया करने की कोसिस करता है , और इसी तरह अब इसका एक नई फीचर ये भी है की आप आप को लाइव कर सकते ,लाइव चैट नहीं , लाइव वीडियो चैट करते है वो भी अपने सभी फ्रेंड्स से , ये फीचर बहुत पहले ही आ गया था
लेकिन पहले सभी के लिए नहीं था.लेकिन अब इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है , इसके लिए आपको सिंपल स्टेप्स करने की जरूरत है . चलिये देखिये और सीखिये.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक एप्प में लॉगइन करे
- ये सिर्फ फेसबुक एप्प में ही काम करता है
- अब पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे जो सबसे आखिरी का ऑप्शन है वो स्ट्रीमिंग का उस पर क्लिक करे
- कुछ देर बाद आपकी डिस्प्ले पर गो लाइव का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे
- फिर आपके मोबाइल का कैमरा ओपन होगा और स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी
- आप ऊपर राइट साइड कार्नर में से कैमरा को बदल सकते है , फ्रंट की जगह बैक कैमरा भी इस्तेमाल कर सकते है
- आप निचे कमेंट भी कर सकते है
- ऊपर आपको पता चलता रहेगा कि कितनी देर से आप लाइव हो कितने व्यूअर आपको देख रहे है.
- niche finished के ऑप्शन पर क्लिक करके आप स्ट्रीमिंग बंद कर सकते हो और आप इसे अपने पेज पर पोस्ट कर सकते हो
तो आपने देखा कि कितनी आसानी से आप फेसबुक गो लाइव का इस्तेमाल करके अपनी वीडियो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हो ,कोई भी सुझाव या सवाल के लिए कमेंट करे अगर जानकारी पसंद आये तो शेयर करना न भूले और कोई सुझाव या सवाल है तो कमेंट जरुर करे
यह भी देखे
फेसबुक पेज कैसे Verify करवाये
फेसबुक पेज की ID कंहा से देखे
कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल की बेसिक जानकारी
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
facebook par live kaise kya jata hai