इंटरनेट

SEO क्या है और कैसे काम करता है

SEO क्या है और कैसे काम करता है

SEO का पूरा नाम “Search Engine Optimization.”इसके बारे में जितना बतया जाये उतना कम है। आसान भाषा में कहे तो SEO एक साधन है जिसकी मदद से हम अपनी website का traffic बड़ा सकता , ज्यादा से ज्यादा Visitor को अपनी website पर ला सकते है

दुनिया के सबसे बड़े Search Engines जैसे Google,Yahoo , Bing इन में  जब कोई कुछ सर्च करता है तो , ये Websites सर्च करते है और जिस Website के keyword सबसे ज्यादा Searching keyword  से मिलते है वो ही रिजल्ट में दिखाते है,

तो SEO ऐसा टूल है जिसकी मदद से हम अपनी Website में खास Keyword डाल सकते है ,जिस से अगर कोई कुछ Google में search करता है तो हमारी Website सामने आये और ज्यादा से ज्यादा visitor हमारी site पर आये.

Website का Traffic बढ़ाने के टॉप 5 सीक्रेट तरीके

Top 5 secret ways to increase website traffic in Hindi  ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ने के बारे मैं आज मैं आपको बताने जा रहा हु. वैसे तो दुनिया में लाखों लोगो ने ब्लॉग बना रखे है. मगर वो सभी ब्लॉग्गिंग में success नहीं हो पाते इसकी काफी वजह हो सकती है. जैसे- search engine में वेबसाइट न सबमिट होना .या वेबसाइट का कंटेंट बढ़िया न होना . वेबसाइट का डिजाईन बढ़िया न होना .वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली न होना .

1. SEO

जैसा कि मैंने पहली पोस्ट में बताया था सो सबसे Important हिस्सा है ट्रैफिक को बढ़ाने का अगर आपकी वेबसाइट का SEO बढ़िया है तो आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाने में समय नहीं लगेगा , तो अगर आपको अपनी website का SEO सही करना है या अच्छा करना है तो कुछ Plugins आपको इंटरनेट पर मिल जायंगे। कुछ के नाम मैं बता देता हु

  • Yoast Seo
  • All In One SEO

ये SEO Plugin Ki फोटो जैसा की इसमें 1,2,3, हिस्से में है
1. आपके पोस्ट का Title अच्छा और आकर्षक(Attractive) होना चाहिए जिस से Visitor को उसे देखने का मन करे
2. आपकी पोस्ट के बारे में थोड़ा लिखे की क्या है इस पोस्ट में
3. यंहा पर ऐसे खास Keyword लिखने जो आपकी Post में और उसे लोग Search ज्यादा करते है

2. Paid Service

  • अगर आपकी Website नई है और जल्दी सर्च में लाना चाहते है तो Google Adwars को पैसे देकर भी अपनी वेबसाइट को Search में ला सकते है जिस से आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बहुत जल्दी बड़ेगा.

जैसा की फोटो में दिखाया गया है
1.  कुछ सर्च किया है
2.  जिसने पैसे दिए उनकी वेबसाइट पहले दिखाई दे रही है
3.  जिसका सो अच्छा वो साइट पहले आएगी

3.  Social Media

Social media का ट्रैफिक लेने के लिए सबसे पहले आपके पास Facebook, Google, Twitter पर पेज होना चाहिए ओर आपकी पोस्ट में वीडियो  भी है तो  Youtube पर Account होना चाहिए , सबसे पहले फेसबुक पर पेज बनाये फिर उस पर अपने दोस्तों से Like करवाये और अपनी पोस्टकालिंक पेज पर शेयर करे जितने जयदा Like आपके पेज पर होंगे

उतना ज्यादा Traffic आपको  मिलेगा आप  Whatsapp का इस्तेमाल भी कर सकते है Whatsapp पर Group बनाये और उसमे लिंक शेयर करे

  • Facebook पर पेज कैसे बनाये

4. Browse Q & A Sites

दूसरी Website को विसिट करे जंहा पे प्रश्न उत्तर का फॉर्म हो और  वंहा पर देखे की किसने क्या प्रश्न किया है  अगर उसको उत्तर न मिला हो तो अपनी Website पर वो प्रश्न पोस्ट करके उसका उत्तर लिखो ,अगर और कोई उस प्रश्न को Search करेगा तो आपकी वेबसाइट सामने आएगी और आपकी साइट पे Visitor आएंगे

5. Use Google Suggest

Google Suggest  सबसे अच्छा और आसान तरीका है , आप कुछ भी गूगल में सर्च करो के तो गूगल अपने आप कुछ और भी सर्च करता उसी मिलता जुलता तो उस से भी आप को ये पता लग जायेगा की क्या keyword ज्यादा  सर्च हो रहे है

तो ये थे Website Ka Traffic Badane ke Top 5 Secret वैसे तो और भी बहुत है लेकिन मैं आपका समय बचते हुए थोड़े ही टाइम में अच्छा  ट्रैफिक लेने के तरीके बताये है 

यह भी देखे

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

2 Comments

  1. useful infrmation aapne provide ki hai… seo blogging ke liye bahot bada fector hai. ise jitana jyada samjenge utane jald succsess honge.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button