लिक्विड हैंड वॉश का बिजनेस कैसे शुरू करें Liquid Hand Wash Business
दुनिया में साफ सफाई करने के लिए कई प्रकार की अलग-अलग चीजें बनाई गई है सबसे ज्यादा कपड़े, बर्तन हाथ आदि को साफ करने के लिए सर्फ़ और साबुन बनाए गए जिनसे आप अपने कपड़े बर्तन हाथ में दूसरी चीजें साफ कर सकते हैं लेकिन समय के साथ साथ इन चीजों में बदलाव आता रहता है और इनकी क्वालिटी अच्छी होती रहती है और बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो कि बढ़िया क्वालिटी के बढ़िया सर्फ साबुन व दूसरी चीजें बनाती है.
लेकिन फिर भी कुछ ऐसी चीजें होती है जो कि सिर्फ किसी एक काम के लिए बनाई जाती है जैसे नहाने के साबुन जो सिर्फ नहाने के ही काम आते हैं बर्तन धोने के साबुन जो कि सिर्फ बर्तन धोने के ही काम आते हैं इसी तरह से कुछ कंपनियां हाथ साफ करने के लिए लिक्विड हैंड वॉश बनाती है जो कि एक बहुत ही बढ़िया प्रोडक्ट है.इस हैंड वॉश का इस्तेमाल आजकल लगभग सभी जगह पर होने वाला होने लगा है.
ब से कोविड-19 आया है तब से लिक्विड हैंड वॉश की मार्केट में तेजी से मांग बढ़ी है इसी को देखते हुए बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि लिक्विड हैंड वॉश से संबंधित बिजनेस कर रहे हैं और यह लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं तो यदि आप भी एक बढ़िया और अच्छा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं.
तो आप लिक्विड हैंड वॉश बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं इस व्यवसाय को शुरू करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसको आप कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको इतनी ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की भी जरूरत होती है.
लिक्विड हैंड वॉश क्या होता है
सबसे पहले हम बात करते हैं कि आखिरकार लिक्विड हैंड वॉश क्या होता है लिक्विड हैंड वॉश एक ऐसा तरल पदार्थ होता है जो कि हाथ साफ करने के काम आता है लिक्विड हैंड वॉश ज्यादातर वासबेसन के ऊपर इस्तेमाल किया जाता है यह एक ऐसा तरल पदार्थ होता है जिसके अंदर हाथ के ऊपर लगी धूल मिट्टी और सूक्ष्म जीवाणुओं को साफ करने की क्षमता होती है.
यह देखने में शैंपू की बोतल के जैसा ही होता है और इसमें भी शैंपू के जैसे ही झाग निकलता है लेकिन हैंड वॉश को ऐसे तरीके से तैयार किया जाता है ताकि हाथ साफ करने वाले व्यक्ति के हाथों के ऊपर बारिक सूक्ष्म कीटाणु अच्छे तरीके से साफ हो आप भी शायद लिक्विड हैंड वॉश का इस्तेमाल जरूर करते होंगे या अपने किसी ऐसी जगह पर या आपने कहीं बाहर लिक्विड हैंड वॉश का इस्तेमाल जरूर किया होगा.
आज के समय में बहुत सारी ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं जो कि लिक्विड हैंड वॉश बनाती है उसको अलग अलग तरीके से तैयार करती है.यह लेकिन साबुन और शैंपू से बिल्कुल होता है औरजब से कोविड 19 आया है तब से लिक्विड हैंड वॉश की मांग और भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि कोविड 19 की गाइड लाइन में ऐसा बताया गया था.
कि आपको किसी भी ऐसी चीज को नहीं चुना जो कि दूसरे इंसान ने छुई हो और ऐसे ही हाथ धोने वाली साबुन का इस्तेमाल भी बंद हो गया क्योंकि आप साबुन से हैंड वॉश करते हैं और उसी साबुन को कोई और इस्तेमाल करता है तब शायद इससे आपस में एक दूसरे के अंदर कीटाणु जा सकते हैं इसलिए हैंड वॉश का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया.
हैंड उसको इस तरह से तैयार किया जाता है ताकि इसे कोई भी इंसान आसानी से इस्तेमाल में ले सके और बच्चों के लिए ज्यादातर नरम तरल पदार्थ के हैंड वॉश तैयार किए जाते हैं क्योंकि बड़े और बूढ़ो के मुकाबले में बच्चों की त्वचा काफी नरम वह पतली होती है
लिक्विड हैंड वॉश के फायदे
- अगर आप बार-बार हैंड वॉश की जगह पर साबुन का इस्तेमाल करते हैं तब आपके हाथों में रूखापन आ जाता है लेकिन हैंडवाश को इस तरीके से बनाया जाता है ताकि आपकी त्वचा भी सुरक्षित रहे
- हैंड वॉश में साबुन के मुकाबले में ज्यादा सूक्ष्म जीवों को मारने की क्षमता होती है और यह कीटाणुओं को अच्छी तरीके से साफ करते हैं
- हैंड वॉश हाथ धोने की साबुन के मुकाबले में ज्यादा चलते हैं और इन को आसानी से इस्तेमाल मिल लिया जा सकता है
- हैंड वॉश को कई अलग-अलग प्रकार की कंपनियां बनाती है जिनमें आपको अलग-अलग प्रकार की खुशबू भी आती है यदि आप किसी दुर्गंध वाली चीज के हाथ भी होते हैं तब आपके हाथों में खुशबू आएगी
- अगर आपके हाथ किसी तेल या किसी दूसरी ऐसी चीज में भीगे हैं जिसकी चिकनाई को हटाना मुश्किल होता है उनमें हैंडवाश काफी अच्छे से काम करते हैं क्योंकि इनको इन चीजों के लिए तैयार किया जाता है जबकि साबुन में इतनी क्षमता नहीं होती
हैंड वाश बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
- यदि आप एक बढ़िया और अच्छा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तब आप लिक्विड हैंड वॉश बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं लेकिन इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी होना बहुत जरूरी है इसलिए आपके पास एक अच्छी जगह होनी चाहिए जिसमें लिक्विड बनाने के लिए मशीनें लगानी होगी उसके अंदर आपको बिजली पानी आदि की भी जरूरत होती है इसके बाद में आपको अपनी बिल्डिंग में एक ऑफिस बनाना होगा और आपको अपने कच्चे माल के लिए एक स्टोरेज भी बनवाना होगा
- जब आप अपनी बिल्डिंग को तैयार करवा लेते हैं तब सबसे पहले आपको लिक्विड हैंड वॉश बनाने में काम आने वाली सभी जरूरी मशीनों को लाना होगा उन सभी मशीनों को लगाने के बाद में आपको दूसरी कई चीजों की आवश्यकता होती है जैसे मिक्सर टैंक, फींलिग टैंक, पैकिंग मशीन और कच्चा माल देसी सोडियम लॉरयल ईथर सल्फेट, कोको मेड, ग्लिसरीन, कोको मेड ब्यूटेन, परफ्यूम, कलर डीएम वाटर एनएसईएल आदि इसके अलावा कर्मचारी, ऑफिस, कंप्यूटर प्रिंटर, साफ-सफाई आदि यदि आप इन सभी चीजों को तैयार कर लेते हैं उसके बाद में आपको कई अलग-अलग प्रकार के लाइसेंस लेने होते हैं
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर ऑफ कंपनी में प्रॉपर टाइप और फिर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इसके बाद में आपको फैक्ट्री या ट्रेड लाइसेंस लेना होगा जिसके लिए आप स्थानीय प्राधिकरण जा सकते हैं फिर आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद आपको फायर एवं पोलूशन विभाग से भी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा बाद में आपको अपनी कंपनी का नाम और लोगो रजिस्ट्रेशन करवाना होगा फिर आपको डग एवं कॉस्मेटिक रजिस्ट्रेशन भी करवाना होता है और उसके बाद में आपको आधार रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता हो सकती है लेकिन इसकी आवश्यकता बहुत कम ही होती है
लिक्विड हैंड वॉश कैसे बनाया जाता है
लिक्विड हैंड वॉश बनाने के लिए सबसे पहले कोल्ड ब्लेंडिंग प्रकिया की जाती है जिसमें सभी आवश्यक रसायनों को मिलाया जाता है उन सभी को अच्छे तरीके से मिलाने के बाद मिक्सर से बाहर निकाल दिया जाता है और इसको 6 से 8 घंटे के लिए ऐसे ही रख दिया जाता है फिर डीएम वाटर रसायनों के मिश्रण में मिलाया जाता है जिसकी मात्रा 60% होती है फिर इसको अच्छी तरीके से दोबारा से मिक्स किया जाता है इसको अच्छी तरीके से मिलाने के बाद लैब में टेस्ट किया जाता है
अगर हैंड वॉश 100% टेस्ट में सफल हो जाता है तब इसको पैकिंग के लिए पैकिंग मशीन के पास भेज दिया जाता है जहां पर कर्मचारी इस मिश्रण को अलग-अलग साइज के हिसाब से पैक करते हैं फिर वहां से यह स्टोरेज में चला जाता है जहां पर हॉल सेलेर के जरिए शहरों में भेज दिया जाता है कुछ ऐसी कंपनी होती है जो कि अपने माल को सीधा लास्ट उपभोक्ता तक पहुंचती है ऐसे ही धीरे-धीरे आप इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू क्र सकते है. और इससे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए लिक्विड हैंड वॉश बनाने की वर्साय के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.