पावर ऑफ अटॉर्नी क्या होती है और यह कैसे बनाई जाती है

17

पावर ऑफ अटॉर्नी क्या होती है और यह कैसे बनाई जाती है

आज हम आपको इस पोस्ट में एक बहुत ही अच्छी और महत्वपूर्ण जानकारी बताऊंगा. हम आपको इस पोस्ट में पावर ऑफ अटॉर्नी के बारे में बताऊंगा. पावर ऑफ अटॉर्नी क्या होता है पावर ऑफ अटॉर्नी और कैसे कराया जाता है. और साथ ही यह बताएंगे कि पावर ऑफ अटॉर्नी कब तक मान्य रहता है. और कब यह अमान्य हो जाता है. और यदि कोई आदमी विदेश में रह रहा है. और उसकी प्रॉपर्टी यहां पर है. और वह उस प्रॉपर्टी को वहां से बेचना चाहता है तो उसके लिए पावर ऑफ अटॉर्नी कैसे तैयार की जाती है.

इन सभी चीजों के बारे में मैं आज आपको इस पोस्ट में पूरी और विस्तार से जानकारी दूंगा. शायद आप इस तरह की जानकारी पहले कभी नहीं पढ़ पाए होंगे तो यदि आप पावर ऑफ अटॉर्नी के बारे में जानना चाहते हैं. तो यह हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी तरह से पढ़ें इसमें मैं आपको पावर ऑफ अटॉर्नी के बारे में सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताऊंगा तो देखिए.

पावर ऑफ अटॉर्नी क्या होता है

Power of attorney in hindi  ? अटॉर्नी की एक शक्ति (POA) या अटॉर्नी का पत्र निजी मामलों व्यवसाय या किसी दुसरे कानूनी मामले में किसी अन्य की ओर से प्रतिनिधित्व या कार्य करने के लिए एक लिखित अनुमति है.जिस व्यक्ति को प्रतिनिधित्व घोषित किया जाता है. उसको एजेंट कहा जाता है और जो व्यक्ति घोषित करेगा उसको प्रिंसिपल कहा जाता है. यह एक पावर ऑफ़ अटॉर्नी  एक कानूनी दस्तावेज है.

एजेंट प्रिंसिपल के बदले उनके सभी कानूनी वित्तीय लेनदेन दूसरे कार्यों के लिए फैसले ले सकता है. वह प्रिंसिपल के बदले कोई काम भी कर सकता है. और यह सभी फैसले कानूनी रूप से मान्य होते हैं. और एजेंट का पेशे से वकील होना ही जरूरी नहीं है. लेकिन एजेंट पावर ऑफ अटॉर्नी के दायरे से बाहर नहीं जा सकता है. अगर उसके फैसले से प्रिंसिपल को कोई नुकसान होता है. तो एजेंट को उसका नुकसान भरना पड़ेगा पावर ऑफ अटॉर्नी किसी अचल संपत्ति के मालिकाना हक को ट्रांसफर करने के लिए तैयार की जाती है. रजिस्ट्री के के समय पावर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल आमतौर पर उस स्थिति में किया जाता है. जब प्रॉपर्टी का मालिक बीमारी या किसी दूसरी वजह से कोर्ट मैं नहीं जा सकता हो जब वह अपने अहम फैसले लेने में सक्षम हो लेकिन वह मानसिक रुप से सेहतमंद होना बहुत जरूरी है.

पावर ऑफ अटॉर्नी कितने प्रकार की होती है

पावर ऑफ अटॉर्नी काम के उद्देश्य से दो तरह की होती हैं. जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी और स्पेशल पावर ऑफ अटॉर्नी

यदि किसी आदमी को खास काम के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी दी जाती है. तो उसे (SPA) स्पेशल पावर ऑफ अटॉर्नी कहा जाता है. इसमें जैसे किसी डील को फाइनल करना.जबकि जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए एजेंट कई मामलों में फैसले ले सकता है. जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी में प्रॉपर्टी बेचना या किसी दूसरी चीज को बेचना या खरीदना कॉन्ट्रैक्ट सेटलमेंट जैसे काम कर सकता है. सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है. की रजिस्ट्री और स्पेशल पावर ऑफ अटॉर्नी क्या है. स्पेशल पावर ऑफ अटॉर्नी किसी भी काम के लिए दिया जा सकता है. जिसे हिंदी में मुख्तारनामा कहा जाता है स्पेशल पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए अपने पैसे और संपत्ति के बारे में फैसले लेने की शक्ति देता है. जिसमें प्रबंध बैंक या बिल्डिंग सोसाइटी अकाउंट्स, बिलों का भुगतान, पेंशन या लाभ एकत्रित करना और यदि आवश्यक हो तो अपने घर बेचते हैं.

एक बार सार्वजनिक अभिभावक के कार्यालय के साथ पंजीकृत होने के बाद, इसका तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी कभी भी रद्द किया जा सकता है. कभी भी उसको खत्म किया जा सकता है.और ऐसे खत्म करने के बाद जिसके नाम से जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी बनाया गया है उसको एक नोटिस दिया जाता है और साथ में पेपर के जरिए लोगों को यह भी बताया जाता है कि जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी को रद्द कर दिया गया है कुछ जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी ऐसे भी होते हैं जिनको रद्द नहीं किया जा सकता है लेकिन स्पेशल केस में स्पेशल पावर ऑफ अटॉर्नी को भी रद्द किया जाता है और स्पेशल पावर ऑफ अटॉर्नी इसी तरह से होता है. जिसे किसी खास काम के लिए बनाया जाता है. उसे भी रद्द किया जा सकता है जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी का दायरा स्पेशल पावर ऑफ अटॉर्नी का दायरा से बड़ा होता है. 

पावर ऑफ अटॉर्नी कब मान्य होती है और यह कब अमान्य हो जाती है

पावर ऑफ अटॉर्नी कब मान्य होती है. और यह कब अमान्य हो जाती है. पावर ऑफ अटॉर्नी प्रिंसिपल या एजेंट की मौत के बाद वैद्य नहीं रहती है. यह अमान्य हो जाती है. यदि किसी दुर्घटना के कारण प्रिंसिपल साइन करने योग्य नहीं रहता तो पहले की गई हुई पावर ऑफ अटॉर्नी की सीमा खत्म हो जाती है. वह इनवैलिड कर दिया जाता है. इसके अलावा प्रिंसिपल पहले की गई पावर ऑफ अटॉर्नी को कैंसिल भी कर सकता है. और काम पूरा होने के बाद स्पेशल पावर ऑफ अटॉर्नी को खत्म कर दिया जाता है. दोनों पक्षों की सहमति से खत्म किया जा सकता है.

Durable Power Of Attorney क्या होता है

Durable पावर ऑफ अटॉर्नी मतलब उस पावर ऑफ अटॉर्नी से होता है. जिसमें प्रिंसिपल ने पावर ऑफ अटॉर्नी को बनाते समय साफ तौर पर लिखा हो उसके अक्षम हो जाने पर या उसके डिसेबल हो जाने पर पावर ऑफ अटॉर्नी जारी रहेगी. हालांकि प्रिंसिपल की मौत होने के बाद यह पावर ऑफ अटॉर्नी रद्द हो जाती है. कुछ जगहों पर Durable पावर ऑफ अटॉर्नी को हेल्थ केयर पावर ऑफ अटॉर्नी भी कहा जाता है. इसके तहत एजेंट प्रिंसिपल की चिकित्सा से जुड़े हुए अहम फैसले लेने का अधिकार होता है.

पावर ऑफ अटॉर्नी का रजिस्ट्रेशन

जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी का रजिस्ट्रेशन कराना है.वैसे तो जरूरी नहीं होता है. और वैसे अगर आप इसका रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं. तो इसका ज्यादा महत्व हो जाता है.  खास तौर पर यदि मामला किसी अचल संपत्ति से जुड़ा है. वहां पर पावर ऑफ अटॉर्नी का रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए. जिन जगहों पर रजिस्ट्रेशन अधिनियम 98 लागू होता है इसको सब रजिस्ट्रार के पास के पास जाकर रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए. बाकी जगह पर आप नौटरी के पास जाकर या किसी प्रशासनिक अधिकारिय के पास जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके रजिस्ट्रेशन को करवाते समय आपके पास दो या दो से अधिक सबूतों का होना बहुत जरूरी है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद प्रिंसिपल को Executant और इसे पाने वाले को GPA या SBI होल्डर कहा जाता है.

भारत से बाहर पावर ऑफ अटॉर्नी कैसे बनाई जाती है

यदि कोई आदमी भारत से बाहर दूसरे देश में रहता है. और हमारे देश में उसकी कोई जमीन या जायदाद है. तो वह पावर ऑफ अटॉर्नी कैसे बना सकता है. भारत में किसी भी प्रॉपर्टी को डील करने के लिए विदेशों में भी पावर ऑफ अटॉर्नी को तैयार करके उसे रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. यदि पावर ऑफ अटॉर्नी का रजिस्ट्रेशन भारत से बाहर कराया गया है. तो उन कागजात को भारत में आने के 3 महीने के अंदर उन कागज को जिला अधिकारी से  मान्यता दिलाने जरूरी है.

मान लीजिए अमेरिका में रहने वाला कोई आदमी अपनी पुरानी जमीन को बेचना चाहता है. लेकिन इसके लिए वह भारत नहीं आना चाहता है. इसके लिए वह अमेरिका में ही अपनी पावर ऑफ अटॉर्नी को तैयार करके उसको Notarize करा सकता है. विदेशों में पावर ऑफ अटॉर्नी स्टांप पेपर पर नहीं बल्कि सिंपल कागज पर तैयार करवाई जाती है. लेकिन इसको Notarize कराना बहुत जरूरी होता है. भारत में इसको स्टांप पेपर पर ही तैयार किया जा सकता है. विदेशों में पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार करने के लिए नोटरी या केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के पास जाना होता है.

तो आज हमने आपको इस पोस्ट में पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी इन हिंदी पावर ऑफ अटॉर्नी फॉर प्रॉपर्टी पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी फॉर्मेट power of attorney act in hindi पावर अटॉर्नी एक्ट power of attorney in hindi पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी फॉर प्रॉपर्टी power of attorney in hindi format के बारे में जानकारी बताई है. यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूले और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

17 Comments
  1. hc shukla says

    koi jameen mere father ke nam ho. hum do bhai hai. o jameen mere nam kis tarah se Hogi

  2. Santosh sharma says

    Sir

    Genral Power of Attony Kaha hoti hai uska address bata sakte hai or kitna Paisa lagta hai Please Reply me .

  3. Subhash Sharma says

    क्या special power of attorney द्वारा जमीन बेची जा सकती है यदि उसमें बेचने का अधिकार दिया गया हो

  4. Muzammil says

    Sir meri aunty england me ha wo yaha par ek propert jo unke brother ke name ha uske liye kya karna hoga konsi POA chaiye ha

  5. Tanveer says

    Mere sath dhoke ke sath pawer aturny banaya gaya aur mere sare jamin par kabza kar liya rejestry ke bahane dhoka se banaya uske bad mere sath acsident ho jata hai kyo ki mujhe patta na chale aur jab tak patta chale tab tak mera jamin kisi aur ke naam ho jata hai .mene jab pocha pawer atrny kyo banaya to kehta hai ki sarkar ko tex jada dena padega .matlab kala dhan bachane ke liye hum garibo ke sath dhoka kyo hota hai

    1. Nitin tikle says

      Bhai mere father ke sath aisa hi huva. To Kay kare ?

  6. Binay singh says

    Principal do the ek ki mrit ho gye ek jivit h.ajent mirtue bad jamin rajistri kiya h kya principal ka beta rajistri radd ke liye kir court mai rit kar sakta h isme ajent kitna dosi hoga khriddar ko jamin ka value lotana par sakta h kya mirtu bad kiye gye marmmatnama v radd ho sakta h kirpya bataye

  7. Shahzeb Khan says

    Agent ko special power aturny ya general power aturny ban Jane pe wo apni biwi ko bainama kar de bainama legal hoga ya unlegal

  8. Chander Bhan says

    Sir maine 8 saal pehle full paymet (90% payment ki thee) par ek ready built house lita tha jiske plot ki registry owner ke paas thee (usne makan ku registry nahi karvai thee) aur ab us makan ki property ID mere naam hai lekin ilaka unauthorised hone ke karan makan ki registry nahi hui hai. To kya in halaton me ab me us makan ko GPA ke dwara kisi tisre adami ko vo makan bech sakta hun.

    1. Arvind Kumar says

      Sir
      Ek plot hai jisme principle alloty ne pale kiss ko power of attorney kiya that phir principle alloty ne power of attorney cancel Kara Kar plot kisi aur ko sale Kar diya kya power of attorney cancel kiya ja sakta hai

  9. Anil sahu says

    Maine power atarni diya tha lekin un logo ne passbook kholwakar aur check me sine lekar aadhar card ye sab ko rakh liya hai dhamki dekar bolta hai andar karwa dunga

  10. Shailendra Singh says

    Sir mere ko baink se jmin kagjat lene ke liye POA kha se or kaise banegi.

  11. Saajan nagrani says

    Very fai satefaiz kese ho

  12. SULAKSHANA says

    agar 2 property ho aur ek me 2 partner like MR.A & MR.B hain aur dusri property jisme 4 joint owner ho like Mr.A, Mr.B, Mr. & Mr.D aur ye log Mr.A ko power of attorney property rent par dena chahte hain to kya single poer of attorney me de sakte hain? ya property-wise POA babai hogi ya Jitne bhi joint owner hain vo apni apni single power of Attorney denge?

  13. INA Kashyap says

    मुझको उत्तर हिंदी में दे जैसे मेरे पति मद्रास मैं है और पंजाब में मकान बेचना है तो वह अपने भाई के बेटे को पावर ऑफटॉरनरी देना चाहते हैं सिर्फ पंजाब के मकान की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी क्या ऐसा हो सकता है बताये आप जवाब जरूर दे कृपया

  14. N. K. Sinha says

    अगर मुझे कोई housing land या एक flat/apartment खरीदना है , इसके लिए मै अपने परिवार केकिसी सदस्य को Power of attorney देना चाहता हूँ। property का Registry के बाद मालिकाना हक मेरा होगा या नहीं। इसके मुझे क्या सावधानी बरतना होगा ।

  15. Bhupendra barman says

    Our car is seized for a criminal case in police station so can we give someone else power of atorney and can we get the car by handing over in court by giving some one else power of atorney and can we get back our car by doing this
    Bhupendra barman mobile number 9685412232

Leave A Reply

Your email address will not be published.