Tutorial

फोटोशॉप में किसी का भी फेस कैसे बदले

फोटोशॉप में किसी का भी फेस कैसे बदले

फोटोशॉप के मदद से आप किसी भी पर्सन का फेस बहुत ही आसानी से बदल सकते है लेकिन इसके लिए भी कुछ टिप्स है जिसे फॉलो करना बहुत ही जरूर होता है, अगर आप किसी का फेस बदलना चाहते है तो जो दूसरे फेस उसकी जगह लगाएंगे वो फेस भी उसी डायरेक्शन में होना चाहिए जिस डायरेक्शन में आपका पहला फेस है .

मानलो एक फोटो में फेस ऊपर की तरफ देख रहा है और दूसरी फोटो में नीचे की तरफ तो वो फेस आप नहीं बदल सकते , मैं आज आपको इसके बारे बेसिक बताऊँगा , अचे से एडिटिंग के लिए आपको प्रैक्टिस करनी पड़ेगी, इसके बारे में ज्यादा जान ने के लिए चली ये देखिये कैसे करते है ये सब .

फोटोशॉप में किसी का भी फेस कैसे बदले How to change anyone’s face in Photoshop in Hindi

  • फोटोशो में दोनों फोटो को डेल , जिसका फेस लगा है वो layer सबसे ऊपर होनी चाहिए
  • अब  layer Section में से जिस फेस को लगाना है उसकी opacity कम करे
  • Ctrl+ T दबा कर दोनों फोटो का साइज एक जैसे करे और दोनों फोटो के आँख नाक और होठ मिलाने की कोसिस करे.
  • आँख नक् .. सेट होने के बाद opacity दुबारा 100% करे
  • अब इसी लेयर पर layer mask लगाये
  • लेयर मास्क लगा कर brush सेलेक्ट करे और फेस के बहार का एरिया हाईड कर दे लेकिन Brush opacity भी कम करके इस्तेमाल करे ताकि दोनों फोटो अचे से मिक्स हो जाये .
  •   अगर आपके दोनों फोटो के कलर और ब्राइटनेस में दिक्कत आ रही है तो layer section में से आप लेयर पर curves effect लगा कर इसे सेट कर सकते है

उम्मीद है दी गई जानकारी आपके काम आएगी , अगर जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे

Yeh Bhi Dekhe

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button