RGB और CMYK Color का क्या मतलब है

2

RGB और CMYK Color का क्या मतलब है
यदि आप एक डिजाइनर  है तो आपको यह जानना आवश्यक है RGB और  CMYK  क्या होते है RGB Aur CMYK 2 तरह के कलर मोड है RGB प्रोजेक्ट के अंदर  लाल, हरा, नीला रंग आते है और  CMYK के अंदर सियान, मैजेंटा, पीला, और  काला रंग आते है  जो की फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल किये जाते है ,ये दोनों मोड आपको हर उस सॉफ्टवेर में मिलेंगे जो कलर related एडिटिंग के काम आता है फिर चाहे वो फोटोशॉप हो, कोरल ड्रा हो या इलस्ट्रेटर हो हर जगह आपको ये दोनों कलर मोड मिलेंगे .
इन दोनों मॉडल के अलग अलग काम होते है और किसी भी मॉडल का अपना अलग महत्व होता है और दोनों का काम एक जैसा नही है जैसे RGB रंग डिजिटल संचार जैसे टेलीविज़न या वेबसाइटों के लिए उपयोग किया जाता है और CMYK का उपयोग प्रिंट के लिए किया जाता है, जैसे brochures, visiting card. यह कलर मोड एक दूसरे से बिल्कुल अलग है और इनका इस्तेमाल भी बिलकुल अलग-अलग कामों के लिए किया जाता है तो इन दोनों कलर मोड में से किसी भी एक का चुनाव करने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप क्या बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करने जा रहे हैं नीचे आपको इन दोनों मोड के बारे में ज्यादा विस्तार से बताया गया है जिससे कि आपको यह और अच्छे से समझ में आ जाएगा

RGB

Color RED GREEN Blue Color को मिला कर बनाये जाते है ये एक दम अलग ही होते है चमकदार कलर होते है RGB मॉडल को एक एडिक्टिव मॉडल के रूप में जाना जाता है जब स्क्रीन पर जो कुछ हम देखते हैं  उसके अंदर इसका इतेमाल होता है ,स्कैनर, डिजिटल कैमरा और कंप्यूटर मॉनिटर रंग प्रदर्शित करने के लिए लाल, हरे और नीले रंग (आरजीबी) का उपयोग करते हैं।और  यह traditional फोटोग्राफी में भी इस्तेमाल किया गया है। .एक टीवी सेट या कंप्यूटर मॉनीटर पर पिक्सेल छोटे पिक्सल बनाता है एक magnifying ग्लास के नीचे देखे जाते हैं

CMYK

Color Cyan Magenta Yellow Black को मिला कर बनाये जाते है , ये कलर ज्यादा ज्यादा चमकदार नहीं होते थोड़े फाडे से कलर होते है CMYK एक subtractive मॉडल है  यह थोड़ा सा complicated हो जाता है, इनका इस्तेमाल प्रिंटिंग प्रेस के लिए किया जाता जैसे विजिटिंग कार्ड बैनर वगेरा बनाने के लिए. और चार-रंग प्रेस पर प्रिंट करने के लिए सभी आरजीबी फ़ाइलों को सीएमवाइके रंग में परिवर्तित किया जाना चाहिए कुछ RGB रंग जो कि आप अपने मॉनिटर या कैमरे  पर देख सकते हैं इन अनचाहे RGB रंगों को “CMYK रंग out of gamut.” कहा जाता है

इस फोटो को देख कर अच्छे से समझ गए होंगे की क्या अंतर है दोनों में, RGB वाली फोटो के कलर है वो एक दम पुरे चमकदार अलग ही दिखाई दे रहे है , लेकिन  CMYK Color थोड़े रफ़ और फेड से ये थोड़े फीके कलर है . उम्मीद करता हु की दी गई जानकारी आपको समझ आई होगी , अगर जानकारी पसंद आई हो तो शेयर जरूर करे

तो आपको पता चल गया होगा कि आरजीबी और C M y k रंगों का क्या इस्तेमाल है और कहां पर हमें कौन सा रंग इस्तेमाल करना चाहिए और क्यों.. हमने आपको इस पोस्ट में color model in computer graphics in hindi से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल है या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे शेयर करना ना भूलें.

2 Comments
  1. Shivam Sharma says

    good though, it increase our knowloage

  2. Shivam Sharma says

    acha kaya app our knowlage daa sakataa hoo

Leave A Reply

Your email address will not be published.