Dealership

ट्रैक्टर एजेंसी कैसे खोलें How To get a tractor dealership 

ट्रैक्टर एजेंसी कैसे खोलें How To get a tractor dealership

एक समय ऐसा था भारत में जब भारत में अनाज का अकाल पड़ गया था लेकिन उस बुरे दौर से निकलने के बाद भारतीय किसानों ने दिन-रात की मेहनत की ओर उसी के कारण भारत एक बहुत बड़ा कृषि प्रधान देश बन चुका पहले के समय खेती करना थोड़ा कठिन होता था.

क्योंकि उस समय में खेती करने की इतने आधुनिक उपकरण नहीं थी लेकिन आजकल ऐसे बहुत सारे उपकरण आ चुके हैं. जिनसे खेती करने में बहुत आसानी हुई हैं. इनमें सबसे बड़ा हाथ ट्रैक्टर का रहा हैं. क्योंकि हमारे देश में ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं. जो कि अलग-अलग प्रकार की कैपेसिटी के ट्रैक्टर बना रही हैं.

तो इस ब्लॉग में हम आपको अलग-अलग प्रकार की ट्रैक्टर एजेंसी की डीलरशिप लेने के बारे में बताने वाले हैं. तो यदि आप एक बढ़िया बिजनेस ढूंढ रहे हैं. तो आप ट्रैक्टर डीलरशिप लेने के बारे में सोच सकते हैं.

ट्रैक्टर एजेंसी

आप सभी को पता होगा कि ट्रैक्टर किसानों की आन बान और शान हैं. क्योंकि हर किसान चाहता हैं. कि उसके पास एक अच्छा ट्रेक्टर हो जिससे वह अपने खेतों की जुताई कर सके और इसके अलावा भी खेती से संबंधित दूसरे काम कर सके क्योंकि पहले के समय में इतने ज्यादा ट्रैक्टर नहीं होती थे.

तब खेती करने में बहुत परेशानी होती थी लेकिन आजकल की ट्रैक्टर कंपनियां बहुत ही एडवांस तकनीक के ट्रैक्टर बना रही हैं. जिसे खेती करना भी आसान हो गया हैं. और उनके साथ आपको ऐसे उपकरण मिल जाते हैं. जिनसे पैदावार को बढ़ाने में भी फायदा मिलता हैं.

हमारे देश में मुख्य रूप से स्वराज महिंद्रा फोर्ड एस्कॉर्ट और आईसर जैसी कंपनियां हैं. जो कि अपने बेहतरीन क्वालिटी के ट्रैक्टरों के लिए जानी जाती हैं. और यह सभी कंपनियां हमारे देश के हर एक कोने में अपने ट्रैक्टर प्रोवाइड करा रही हैं. लेकिन फिर भी कुछ ऐसी कंपनियां हैं.

जिनके कई क्षेत्रों में डीलर नहीं हैं. इसलिए कंपनियां समय-समय पर उन जगहों पर डीलरशिप देती रहती हैं. तो यदि आप भी डीलरशिप लेना चाहते हैं. तो आप किसी भी प्रकार की कंपनी की डीलरशिप लेकर अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

ट्रैक्टर एजेंसी क्या होती है

जितनी भी बड़ी-बड़ी कंपनियां होती हैं. वह अपने प्रोडक्ट या किसी भी प्रकार की चीज को बेचने के लिए अलग-अलग जगहों पर एजेंसी खुलवाती हैं. ताकि ग्राहक को किसी तरह के प्रोडक्ट को खरीदने में परेशानी न हो इसी तरह से ट्रैक्टर कंपनियां भी हमारे देश के हर एक कोने में अपनी एजेंसियां खोल रही हैं.

जिससे किसी भी किसान को ट्रैक्टर लेने में परेशानी न हो उसके पास क्षेत्र में ही उसको आसानी से ट्रैक्टर मिल जाए ट्रैक्टर एजेंसी में आपको कंपनी के हर मॉडल के अलग-अलग कैपेसिटी के ट्रैक्टर मिलते हैं. जो भी आपको पसंद आता हैं. आप उसको सिलेक्ट कर सकते हैं. और कंपनी आपको आसानी से ट्रैक्टर दे देती है.

ट्रैक्टर एजेंसी कैसे खोलें

हमारे देश में ऐसी बहुत सारी बड़ी-बड़ी ट्रैक्टर कंपनियां हैं. जो कि समय-समय पर अलग-अलग जगहों पर अपनी एजेंसी खुलवाती रहती हैं. तो यदि आप भी किसी भी कंपनी की एजेंसी खोलना चाहते हैं. तब सबसे पहले आपको उस कंपनी की डीलरशिप लेनी पड़ती हैं.

उसके बाद में ही आप कंपनी की एजेंसी खोल पाते हैं. यदि आप किसी भी ट्रैक्टर कंपनी की एजेंसी खोलना चाहते हैं. तब आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता पड़ती हैं. जैसे

जमीन

जब भी आप किसी कंपनी की डीलरशिप के लिए अप्लाई करते हैं. तब सबसे पहले कंपनी आपकी लोकेशन देखती हैं. क्योंकि अगर आप की लोकेशन के ऊपर पहले से ही कंपनी की एजेंसी खुली हुई हैं. तो कंपनी आपको डीलरशिप नहीं देगी और अगर आप की लोकेशन के आसपास कंपनी की एजेंसी नहीं हैं. और

दूसरी कंपनियों की एजेंसी नहीं हैं. तब आप आसानी से डीलरशिप मिल जाती हैं. इसलिए आपको इसलिए आपको डीलरशिप लेने से पहले किसी अच्छी लोकेशन का चुनाव करना होगा वहां पर आपको जगह खरीदनी पड़ती हैं. अगर आपके पास खुद की जमीन हैं. तो आप उसके ऊपर भी कंपनी का ऑफिस गोडाउन व वर्कशॉप आदि खोल सकते हैं.

जिसके लिए आपको अलग-अलग प्रकार की बिल्डिंग तैयार करवानी होती हैं. उस बिल्डिंग में आपको किसानों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवानी पड़ती हैं. किसी भी ट्रैक्टर एजेंसी खोलने के लिए आपको लगभग 5000 से 6000 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता पड़ती हैं. जिसमें आपको शोरूम सटोर वर्कशॉप और कंपनी का ऑफिस आदि बनवाना होता है

जरूरी दस्तावेज

जब भी आप किसी कंपनी की डीलरशिप के लिए अप्लाई करते हैं. तब सबसे पहले कंपनी आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांग की हैं. इसी तरह से ट्रैक्टर एजेंसी को खोलने के लिए भी आपको पहले कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती हैं. जो कि निम्नलिखित है

    • आईडी प्रूफ के तौर पर आपको पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड राशन कार्ड आधार कार्ड आदि की आवश्यकता पड़ती है
    • एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड बिजली व पानी का बिल ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट आदि दे सकते हैं
    • आपको अपनी जमीन व बिल्डिंग से जुड़े हुए सभी जरूरी दस्तावेज तैयार करवाने होंगे
    • आपको सभी फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट भी बनवाने पड़ते हैं
    • आपको नगर पालिका और नगर निगम से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता पड़ सकती है
  • आपके पास एक ईमेल आईडी फोन नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए
  • आपको एक बैंक अकाउंट और पासबुक की भी जरूरत पड़ती है
  • आपको एक जीएसटी नंबर भी लेना होता है
  • इसके अलावा भी कंपनी आपसे कुछ और जरूरी दस्तावेज मांग सकती हैं. यह कंपनियों के ऊपर निर्भर करता है

आवेदन कैसे करें

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं. जो कि अलग-अलग प्रकार की कंपनियों की एजेंसी लेना चाहते हैं. लेकिन उनको आवेदन करने के बारे में सही जानकारी नहीं होती तो किसी भी प्रकार की ट्रैक्टर एजेंसी को खोलने के लिए आपको कंपनी की डीलरशिप के लिए आवेदन करना पड़ता हैं.

जिनके लिए सभी कंपनियों की अलग-अलग ऑफिशियल वेबसाइट बनी हुई होती हैं. जिनके ऊपर जाकर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको वहां पर टोल फ्री नंबर भी मिल जाता हैं. जिससे आप पहले कस्टमर केयर से बात करके आवेदन करने के बारे में जान सकते हैं.

लेकिन यहां पर आपको इस बात को ध्यान में जरूर रखना होगा कि सभी कंपनियों के अलग-अलग नियम व दिशा निर्देश होते हैं. जिनको पूरा करने के बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं. और बहुत सारी कंपनियों के अलग-अलग नियम भी होते हैं.

जो कि आपको एजेंसी खोलने से संबंधित बताए जाते हैं. इसलिए आपको किसी भी कंपनी की एजेंसी के लिए आवेदन करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताए गए ट्रैक्टर एजेंसी खोलने के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको हैं. जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां आना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button