बोर्ड परीक्षा रेलवे परीक्षा कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करे
किसी भी तरह कि एग्जाम की तैयारी करने का तरीका लगभग एक जैसा होता है बस आपको अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ना होता है लेकिन पढ़ने के साथ साथ आपको कुछ और भी चीजों को ध्यान में रखना होता है जिससे कि आप अपनी पढ़ाई पर ज्यादा से ज्यादा और अच्छे से ध्यान दे सकते हैं वैसे तो स्टूडेंट बहुत तरह के एग्जाम की तैयारी करते हैं
जैसे competition exam, civil service , ssc-cgl , SSC Exam , bank po, SBI po इत्यादि इनमें से कुछ एग्जाम ऐसे होते हैं जिनमें आपको सामान्य तरीके से पढ़ने से ही सफलता हासिल हो जाती है लेकिन कुछ एक्जाम ज्यादा कठिन होते हैं
जिनके लिए आपको ज्यादा पढ़ाई करने की जरूरत होती है तो इन सभी एग्जाम को अच्छे से पास करने के लिए नीचे आपको कुछ टिप्स बताई गई है इन टिप्स को आप फॉलो करके किसी भी एग्जाम में पास हो सकते हैं
शुरू से पढाई पर ध्यान दे
Focus on studies from the beginning in Hindi – कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं कि सिलेबस शुरू होते ही तो ध्यान नहीं देते वह सोचते हैं कि आखिर में जाकर एग्जाम के लिए तैयारी कर लेंगे लेकिन ऐसा करने से परीक्षा की अच्छे से तैयारी नहीं कर सकते
क्योंकि यदि आप शुरु से ही अलर्ट नहीं हुई नहीं होंगे तो एग्जाम के समय आपके दिमाग पर एकदम से अधिक बोझ होगा क्योंकि आपके पास समय की कमी होगी और आप थोड़े से समय में अधिक से अधिक पढ़ाई करने की कोशिश करेंगे
जिससे आप ना तो अच्छे से रिवीजन कर पाएंगे और ना ही पूरा सिलेबस कवर कर पाएंगे तो अच्छा यही है कि आप शुरू से ही अलर्ट होकर और टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई शुरू करें जिससे आपके परीक्षा के समय आपके दिमाग पर अधिक बोझ है वह और आप अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर सके|
बढ़िया लिखना सीखे
learn to write well Hindi – कभी-कभी हम परीक्षा की अच्छे से तैयारी करके जाते हैं और हमें प्रश्नों के सभी उत्तर आते हैं लेकिन हम उन उत्तर को अच्छे से नहीं लिख पाते या तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं या तो हमने अच्छे से उस पर्सन को पढ़ा नहीं या हमारी हैण्ड राइटिंग साफ नहीं है तो आप ध्यान रखें
कि आप अपनी हैंडराइटिंग को साफ करने की कोशिश करें और सभी प्रश्न को अच्छी तरह पढ़कर ही उनका उत्तर लिखना शुरू करें और सभी प्रश्नों के साथ उनका डायग्राम जरूर बनाएं जिससे पेपर चैक करने वाले को आपके उत्तर के बारे में सब कुछ समझ आ जाए कि आपने क्या लिख रखे हैं और आप क्या समझाना चाहते हैं
यदि आप सभी प्रश्नों के साथ उनके डायग्राम और साफ राइटिंग में प्रश्नों के उत्तर देंगे तो पेपर चेक करने वाला आपके कम से कम नंबर काटने की कोशिश करेगा और आप आसानी से परीक्षा पास सकते हैं |
पाठ्यक्रम के हिसाब से पढ़े
Study as per syllabus in Hindi – जब स्कूल में या किसी सेंटर पर सिलेबस शुरू किया जाता है तो उसी हिसाब से धीरे-धीरे सिलेबस को कवर करें और और ज्यादा कुछ ना करें बस जो स्कूल में सिलेबस कराया जाता है उसको ही घर आकर देख ले ताकि जो स्कूल में कराया जाता है वह आपके दिमाग में उसी टाइम बैठ जाए और बाद में एक बार देखने पर आपको अच्छी तरह याद हो जाए
तो यदि आप सिलेबस के हिसाब से धीरे-धीरे तैयारी करेंगे तो परीक्षा के समय तक आपकी अच्छी तरह तैयारी हो जाएगी और आप का सिलेबस भी पूरा कवर हो जाएगा |
समय-सारणी बनाकर तैयारी करें
Prepare by making a timetable in Hindi – जब आपकी क्लास से शुरू हो उसी टाइम से आप अपना एक टाइम टेबल बना लें और हर काम के हिसाब से टाइम को फिक्स कर दें ताकि यदि आप पढ़ाई करें तो बीच में कोई काम न हो और आप अपनी बुक्स के हिसाब से भी टाइम टेबल बनाएं
यानी कि हर बुक को कितनी देर तक पढ़ना है ज्यादा हार्ड बुक को ज्यादा समय दें और थोड़ी सी आसान सिलेबस को कम समय दें जिससे आपकी अच्छी तरह तैयारी हो जाए
और यदि आप टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई ना करेंगे तो आप पढ़ाई करते समय ना तो कंसंट्रेशन बना पाएंगे क्योंकि बीच के अंदर कोई ना कोई काम होगा जिससे आप अच्छे से कुछ नहीं कर पाएंगे तो आप एक अच्छा टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई शुरू करें जिससे हर काम के लिए समय फिक्स होगा और पढ़ाई के बीच में कोई दखलंदाजी नहीं होगी जिससे आप अच्छी तरह पढ़ाई कर पाएंगे |
पढाई अधूरा न छोड़े
Do not leave your studies incomplete in Hindi – हमें सबसे पहले हमारे एग्जाम की एक सूचि बनानी चाहिए , और फिर ये देखना चाहिए की हमें कौन सा विषय (Subject) ज्यादा पढ़ना है कौन सा कम तो उसी हिसाब से अपने समय को बनाये और जिस विषय (Subject) में आप कमजोर है उसे दूसरे विषय (Subject) के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा समय दे.
पढ़ने के लिए अलग से जगह बनाये
Create a separate space for reading in Hindi – हमें आराम से पढने के लिए अपनी अलग जगह बनानी चाहिए जंहा आप अपनी जरूरत की चीज अच्छे से साम्भल कर रख सके और पढाई करते समय आपको बार बार ना उठाना पड़े और आपका पूरा ध्यान पढाई में लगा रहे.
अच्छा खाना खाएं Eat good food
Exam के दिनों में हमारे दिमाग को जयादा काम करना पड़ता है तो अपने दिमाग का भी ख्याल रखना आपकी जिमेदारी है , तो अगर आप चाहते है की आपका दिमाग अच्छे से काम करता रहते तो अच्छा खाना खाए जिससे आपने दिमाग को पूरी ऊर्जा मिले तो आपका दिमाग अच्छे से काम करता रहे,
बादाम दही और ब्लूबेरी जैसे खाद्य पदार्थो का सेवन करें
और अपने एग्जाम में जाने से पहले भी अच्छा खाना खा जाये जिस से एग्जाम करते समय भी आपके दिमाग को ऊर्जा मिलते रहे
पुराने एग्जाम पेपर से अभ्यास करे
Practice with old exam papers in Hindi – ये है सबसे अच्छा तरीका थोड़े समय में एग्जाम में पास होने के लिए, आपको जितने भी पुराने एग्जाम पेपर मिले ज्यादा से ज्यादा पेपर को हल करके देखिये ,ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करे आपको पता लग जायेगा की किस तरह का पेपर आ सकता है
ये tips अपना कर आप अपने एग्जाम की तैयारी बहुत अच्छे से कर सकते है .इन सभी काम के बीच एक बात का ध्यान दे आपके आप को बीच बीच में आराम देते रहे
आप किसी भी एग्जाम की तैयारी करे जो ऊपर टिप्स दी गई उन्हें अपनाना जरूरी है उसके अलावा आप अगर किसी खास एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आप नीचे दी गई टिप्स अपनाइए
- सबसे पहले आप अख़बार पढ़े अखबार से आपकी करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहेगी
- इंटरनेट पर सर्च करें हमसे जुड़े रहे आपको नई नई जानकारी हर रोज मिलती रहेगी
- नई नई जानकारी को ऐसी जगह लिख ले जंहा आपको हर रोज आपको दिखती रहे
- और सबसे अच्छा और असरदार तरीका है पुराने एग्जाम पेपर को पढ़े ज्यादा से ज्यादा
इस पोस्ट में आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे गणित की तैयारी कैसे करे महिला पुलिस की तैयारी कैसे करे रेलवे परीक्षा की तैयारी परीक्षा की तैयारी टिप्स competition exam की तैयारी कम्पटीशन एग्जाम प्रिपरेशन के बारे में बताया गया है
अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.
Sir mere pass 4months hai exam ki taiyari Karne k liye main achhe padhai nhi kar paya Hu sochta Hu ki 4mahine mein taiyari achhe kar lu. Kaise Karu please bataiye