सामान्य ज्ञान

दुनिया के 10 अजीबो गरीब घर 10 Wired houses of The world

दुनिया के 10 अजीबो गरीब घर 10 Wired houses of The world

वैसे तो दुनिया में बहुत ही महंगे-महंगे और बहुत ही बड़े-बड़े एक घर बनाए गए हैं और दुनिया के अंदर बहुत पैसे वाले लोग उनके अंदर रहते हैं और कुछ लोगों ने वह घर सिर्फ किसी स्पेशल चीज के लिए भी बनाए हैं लेकिन घर का बड़ा होना या ज्यादा पैसे लगाना ही उसके अच्छा नहीं बना था

बल्कि उस घर को किस तरीके से बनाया गया है और वह लोगों को कितना पसंद आता है इस तरह से घर को देखा जाता है तब वह घर दुनिया के सबसे बढ़िया करो में माना जाता है अगर आपका घर के ऊपर आपने पैसा ज्यादा लगा दिया है और वह किसी को पसंद नहीं आ रहा तो वह घर आपका किसी का काम का नहीं होता

इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट में दुनिया के 10 ऐसे अजीबोगरीब घरों के बारे में जानकारी देंगे जो शायद आपको पहले सुनने में आया देखने में नहीं मिले हो. कई लोग तो बहुत ज्यादा जगह खरीद के उसके अंदर अपना घर बनाते हैं ताकि वह दुनिया का बहुत अच्छा और बढ़िया घर लगे

लेकिन इतनी ज्यादा जगह के अंदर भी अगर आपका कोई घर बनाते हैं तो शायद वह किसी को पसंद ना आए अगर दुनिया की बात करें हम तो दुनिया में कई जगह पर तो बिल्कुल थोड़ी सी जगह में इतने अच्छे-अच्छे घर बनाए गए हैं जो कि आज दुनिया के 10 सबसे बड़े और बढ़िया घरों में उनका नाम आता है

सभी का अपना एक सपना होता है कि उनका खुद का रहने का घर हो और वह भी सभी से अलग हो  घर दो से तीन कमरों वाला भी होता है और 100 से 200 कमरे वाला भी घर होता है लेकिन कुछ लोग तो आलीशान और महंगे घरों में रहना पसंद करते हैं और कुछ लोग की जरूरत कुछ अलग होती है

वह दुनिया में सबसे अलग और विचित्र घरों में रहना पसंद करते हैं और बहुत से लोग चाहते हैं कि उनका घर दुनिया से अलग और विचित्र हो ऐसा सोच कर उन्होंने कुछ ऐसे घर बनवाए हैं जो अलग और विचित्र हैं आज दुनिया के अंदर आलीशान और महंगे से महंगे घर तो बहुत है

लेकिन कुछ लोगों ने दुनिया से हटकर कुछ घर ऐसे बनवाएं हुए हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं दुनिया में कुछ ऐसे विचित्र ग्रह हैं जिनको देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि यह बनाए कैसे हैं और इनके अंदर लोग रहते कैसे हैं तो आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे विचित्र घर के बारे में बताएंगे  जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा तो देखिए |

Transparent House (Japan)

 

जब कोई घर बनाता है तो है विशेष रुप से ध्यान देता है कि घर के अंदर पर्याप्त मात्रा में खिड़की और दरवाजे हो ताकि घर के अंदर अच्छी तरह से रोशनी आए और घर शानदार दिखे दिखे और ताजा  हवा भी घर के अंदर आती रहे इसी चीज को ध्यान में रखते हुए जापान के टोक्यो शहर में एक ऐसा घर बनाया हुआ है जो बिल्कुल पारदर्शी है

उसकी दीवारें बिल्कुल पारदर्शी हैबाथरुम को छोड़कर बाहर से आप इस घर के सारे कमरे देख सकते हैं बाथरूम की दीवारों को छोड़कर सभी दीवारें बिल्कुल पारदर्शी बनाई गई है इस घर को हाउस ऑफ एनी का नाम दिया गया है और इस घर का डिज़ाइन आर्किटेक्ट Sou Fujimoto ने  किया है

और यह घर लगभग 950 स्क्वायर फीट के अंदर फैला हुआ है और आज यह घर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है दूर-दूर से लोग इस घर को देखने आते हैं |

World Slimmest House (Warsaw Poland)

 

आज दुनिया की आबादी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है लोगों की रहने की जगह कम होती जा रही है इससे लोगों को अपना रहने का तरीका बदलना पड़ रहा है और वह छोटे छोटे घरों में रहने पर मजबूर है ऐसे में वारसॉ, पोलैंड शहर के अंदर एक ऐसा घर है

जो दुनिया का सबसे स्लिम हाउस हैइस घर की सबसे कम चौड़ाई  9 2 सेंटीमीटर (3.02 फीट) और और अधिकतम चौड़ाई 152 सेंटीमीटर (4.9 9 फीट)  है और यह दो मंजिला घर है जिसके अंदर सभी सुविधाएं उपलब्ध है

और इसे कैरट हाउस के नाम से जाना जाता है यह दो इमारतों के बीच के अंदर पतली सी जगह में बना हुआ है यह आर्किटेक्चर फर्म सेंट्रला के कहने पर Jakub Szczęsny द्वारा डिजाइन किया गया था।

इस घर के अंदर बैडरूम किचन बाथरूम लिविंग रूम सब कुछ बनाया हुआ है और इस घर के अंदर एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर जाने के लिए खड़ी सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ता है और यह घर पर्यटकों के लिए बहुत ही पॉपुलर है लोग बाहर से इस घर को देखने आते हैं|

Slide House (Japan Tokyo)

Slide House यानी की फिसलन वाला घर जापान के टोक्यो शहर में एक ऐसा घर है जिसके अंदर आप को ऊपर से किसी भी मंजिल पर जाने के लिए फिसल के  जाना पड़ेगा जैसे बचपन में ही आप फिसलन वाले   झूलों के ऊपर जुलते थे

वैसे ही उस घर के अंदर सीढ़ियों की जगह पिछले वाला स्लाइड बनाया हुआ है  एक से दूसरी मंजिल पर जाने के लिए आप स्लाइड की सहायता ले सकते हैं

इस घर को इसके मालिक ने अपने बच्चों को आरामदायक जिंदगी देने के लिए आकर्षित बनाया गया है और यह लोगों के आकर्षण का बहुत ज्यादा केंद्र बना हुआ है |

Upside Down House( Poland)

 

सभी चाहते हैं कि उनका घर सभी से अच्छा और अलग हो वह बहुत कोशिश करते हैं कि अपने घर को अलग और सुंदर बनाया जाए लेकिन कुछ लोग अपने घर को और उसे विचित्र दिखाने की कोशिश करते हैं इसके लिए उन्हें चाहे कितना भी खर्च करना उठाना पड़े ऐसा ही पोलैंड के अंदर ऐसा घर बनाया हुआ है

जिसकी आकृति आम घर से उल्टी है उसके मालिक ने उसका डिजाइन किस तरह तैयार किया कि उसे उल्टा तैयार किया गया है उसकी छत नीचे की तरफ दिखाई गई है और फर्श ऊपर की तरफ दिखाया गया है

हम आम से  घर से अलग और महंगा है यह घर कितना विचित्र और सुंदर है कि पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है अब यहां दिन में करे हजारों में पर्यटक इस घर को देखने आते हैं

Boeing 727 house

अगर आप हवाई जहाज में सफर करना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो आप इस तरह के घर भी बनवा सकते हैं इस तरह का एक घर सूरत से USA में मौजूद है इस घर की मालकिन का विचार था कि वह एक मोबाइल हाउस एक झील के किनारे बनाए तो उन्होंने अपने एक दोस्त से राय ली कि वह किस तरह करे

तो उन्होंने बताया कि वह किसी जहाज को खरीद कर उससे मोबाइल हाउस बना सकती है तो उसने एक कंपनी से $2000 में एक पुराना हवाई जहाज खरीद लिया और उससे अपना  नया घर बनाया जो की विचित्र घर की लिस्ट में आता है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी जाते हैं

Stone House

यह पत्थर सा दिखने वाला घर कोई फोटो शॉप इमेज नहीं है यह असली है और यह पोर्तुगल में मौजूद है और इस घर का नाम का कासा डॉक है जिस का अंग्रेजी मतलब Stone House होता है। इसका अजीब आकार 4 विशाल प्राकृतिक पत्थरों की वजह से हैं। यह पत्थर दीवार और छत की तरह काम करता है।

इस घर का निर्माण 1972 में शुरू हुआ था और 2 साल बाद 1974 में पूरा हुआ। शुरू में इसको छुट्टियों का समय बिताने के लिए प्रयोग करते थे। आज यह घर से एक म्यूज़ियम है। इसमे घर की पुरानी तस्वीरें मौजूद हैं जो की पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Bosco Vertical

 

घर की आवश्यकता पूरी करने के लिए हर वर्ष लाखों की संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं। जिसकी वजह से धरती की हरयाली दिनों-दिन कम होती जा रही हैं और इसका नुकसान हमें ही उठाना पड़ा है। कम पेड़ों की वजह से प्रदूषण का प्रभाव पड़ रहा है। शहरों में यह समस्या और भी जटिल है

तो के शहरों में अब पेड़ लगाने तक के लिए जगह नहीं बचे हैं। ऐसे में घर की जरूरत समस्या की वजह है वही इसका समाधान भी बन रहे हैं और इसका नाम का नाम है वर्टिकल फॉरेस्ट यानी की इमारतों में ही पेड़ लगाए जाएंगे जो शहर की हरियाली को बढ़ाएँगेइन इमारत की ऊंचाई 111 मीटर और 76 मीटर होगी और इन इमारतो पर 900 पेड़ लगाए जाएंगे।

Falling Water House

फॉलिंग वाटर हाउस को 1935 में बनाया गया था जो कि एक झरने के ऊपर बना हुआ है इसको फ्रेंड लेआउट राइट ने डिजाइन किया था इसका मालिक इसे सिर्फ छुट्टियां बिताने के लिए इस्तेमाल किया करता था और कुछ दिनों के बाद में इस घर को  दान में दे दिया गया था

Cliff House Australia

यह घर के जो रहने के लिए खतरनाक लगता है पर यहां रहने का रोमांच भी अलग होगा। यह एक सिर्फ कांसेप्ट है जो जल्दी ही डिजाइन किया गया है। यह घर ऑस्ट्रेलिया के राज विक्टोरिया के इलाके में समुद्र किनारे मौजूद एक चोटी के पर पांच मंजिला इमारत होगी और इस घर में अंदर जाने का रास्ता उप्पर से होगा

और एक लिफ्ट हर मंजिल को जाएगी। इस घर में एक लिविंग रूम, एक बेडरूम और एक किच्चन मौजूद होगा। इसका सबसे खास आकर्षण होगा इसके सामने मौजूद समुद्र का नजारा।

Flying Mud Bot

हवा में रहने वाले घर की बात हम कर चुके हैं लेकिन यह प्लेन वाला घर जमीन पर टिके रहने के लिए बना है। लेकिन हम ऐसा घर भी बना सकते हैं जो हवा में हो। जापान में एक एसे ही घर का डिजाइन बनाया  है जो हवा में लटका रहता है। अभी तक इसका मॉडल तैयार किया गया है। इसमे एक कमरा है और इसके अंदर जाने के लिए सीढ़ियों से जाना पड़ता है।

तो आज हमने आपको इस पोस्ट में दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन घरों के बारे में बताया और यह घर जानकर शायद आपको हैरानी भी हो और शायद आपको चमत्कार सभी लगे हैं क्योंकि यह घर है इतने बढ़िया और जबरदस्त इन घरों के बारे में जालना सहयोग के लिए बहुत जरूरी है और इन घरों को बनाने में बहुत पैसा लगाया गया है

और तब यह दुनिया के 10 सबसे बढ़िया और बड़े घरों में आते हैं और इनके अंदर लगभग आपको सभी चीजें मौजूद मिलती हैं चाहे वह आपको किसी भी चीज की जरूरत हो तो आपके अंदर आपके इस घर के अंदर जरूर मिलेगी और इनमें से कई घर तो ऐसे है जैसे कि यह कोई चमत्कार हुआ है तब ऐसे घर बने थे

तो दोस्तों आज हमने आपको दुनिया की 10 बेहतरीन और बड़ों के बारे में इस पोस्ट में जानकारी दें और इसके अलावा कुछ और भी जानकारी आपको शायद इसके अंदर पसंद आए तो यदि आपको यह जानकर पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और अगर आप इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button