Health

दांत में दर्द का आयुर्वेदिक इलाज उपचार और दवा

दांत में दर्द का आयुर्वेदिक इलाज उपचार और दवा

हमें अपने जीवन में काफी सारे अलग-अलग प्रकार के दर्द का सामना करना पड़ता हैं. लेकिन जब हमारे शरीर के किसी दूसरे हिस्से में दर्द होता हैं. तब हम उसको सहन कर पाते हैं. या उसका दवाई आदि लेकर उपचार भी कर लेते हैं. लेकिन कई बार हमें दांत के अंदर इतना तेज दर्द होने लगता हैं.

कि हम इसकी वजह से खाना भी नहीं खा पाते और अगर किसी को बार-बार तेज दांत का दर्द होता हैं. तब इससे रोगी मानसिक रूप से भी तनाव में रहने लगता हैं. दांत का दर्द एक ऐसी परेशानी हैं. जो कि हमारे पूरे शरीर के संतुलन को बिगाड़ सकता हैं.

तो आज इस ब्लॉग में हम आपको दांत दर्द के कारण, लक्षण और इसके आयुर्वेदिक उपचार के बारे में बताने वाले हैं.

दांत का दर्द

जब किसी इंसान को दांत का दर्द होता हैं. तब वह खाना पीना सब कुछ भूल जाता हैं. क्योंकि जब दांत में दर्द होता हैं. तब रोगी को सिर्फ दर्द की अलावा कुछ भी चीज महसूस नहीं होती और अगर हमें लंबे समय तक दांत दर्द की समस्या रहती हैं. तो इससे आगे चलकर हमारे दांतों में यह दर्द बढ़ता रहता हैं.

क्योंकि दांत दर्द होने से हमारी नसों में इंफेक्शन भी हो सकता हैं. जिससे हमारे पूरे जबड़े में दर्द रहने लगता हैं. और दांत के दर्द के साथ-साथ हमारे कान नाक आंख जैसे हिस्सों में भी दर्द महसूस होता हैं. कई लोगों में दांत दर्द झटके की तरह महसूस होता हैं. जिससे उनको अचानक से दांत में तेज दर्द होता है.

यह दर्द बहुत असहनीय होता हैं. जबकि कई लोगों में दांत दर्द लगातार होता रहता हैं. और यह दर्द कभी कम और कभी ज्यादा होता हैं. अगर आप दांत दर्द की समस्या को दर्द निवारक टेबलेट के जरिए ठीक कर लेते हैं. तो यह दर्द आपको बाद में दोबारा भी हो सकता हैं.

क्योंकि दांत के दर्द के पीछे काफी अलग-अलग कारण हो सकते हैं. इसलिए अगर आपके दांत में दर्द की समस्या हैं. तब आप को इसे हल्के में बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए .

तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से इसका उपचार करवाना चाहिए लंबे समय तक दांत दर्द हमारे दांतों में दूसरी बीमारियों का भी कारण बनता हैं. जिससे हमारे दांत खराब होकर टूटने लगते हैं.

दांत दर्द के कारण

जब भी हमारे दांतों में दर्द होता हैं. तब इसके पीछे कोई ना कोई वजह जरूर होती हैं. अगर आपके दांतों में भी दर्द हैं. तब इसके पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जैसे

  • ज्यादा मीठी चीजों का सेवन करना
  • रोगी के मसूड़ों में संक्रमण या फोड़ा होना
  • रोगी के मसूड़ों या दांतों चोट लगना
  • रोगी को अकल दाढ़ निकलना
  • रोगी का ज्यादा गर्म व ठंडी चीजों का सेवन करना
  • रोगी के दांतो का आपस में एक दूसरे से टकराना
  • रोगी के दांतो का आकार सही ना होना
  • रोगी का ज्यादा तले भुने हुए मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
  • रोगी को मसूड़ों का रोग होना
  • रोगी का ज्यादा कठोर ब्रश करना
  • रोगी का दूषित पानी का सेवन करना
  • रोगी का खाना खाने के बाद कुल्ला न करना
  • रोगी के दांतो की परत कमजोर होना
  • रोगी को ब्रश न करने की आदत होना
  • रोगी के दांतो के बीच ज्यादा गैप होना
  • रोगी का ज्यादा दवाइयों का सेवन करना
  • रोगी का ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन करना
  • रोगी का लंबे समय तक पान गुटखा खैनी आदि चबाना

इसके अलावा भी हमारे दांतों में दर्द होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं

दांत दर्द के लक्षण

वैसे तो जब किसी इंसान को दांतो के दर्द की समस्या होती हैं. तब सबसे पहले उनके दांतो में दर्द उत्पन्न होता हैं. लेकिन यह दर्द काफी अलग अलग तरीके से हो सकता हैं. जैसे

  • शुरुआत में हल्का दर्द महसूस होना
  • रोगी को शुरू में कुछ चबाने पर दर्द होना
  • रोगी का दर्द ठंडी में गर्म चीजों से बढ़ना
  • रोगी के मसूड़ों से खून निकलना
  • रोगी के मसूड़ों और दांत के बीच गैप आना
  • रोगी के दांतो के बीच घाव होना
  • रोगी के मसूड़ों से पीप निकलना
  • मसूड़ों से बदबू आना
  • रोगी के मसूड़ों में लाली आना
  • रोगी के दांत नीचे से पीले या ब्राउन होना
  • धीरे-धीरे रोगी का दर्द बढ़ने लगना
  • अचानक से रोगी के मुंह में तेज दर्द होना
  • रोगी के दांत बिल्कुल हिलने लगना
  • रोगी को रुक-रुक कर तेज दर्द होना
  • अचानक से रोगी को असहनीय दर्द होना
  • काफी समय निकल जाने के बाद रोगी के दांत झड़ने लगना

इसके अलावा भी बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं. जिसने दातों में कोई भी परेशानी दिखाई नहीं देती लेकिन फिर भी उनको अचानक से तेज दर्द होता है.

फैटी लीवर की आयुर्वेदिक दवा Ayurvedic Remedy for Fatty Liver

दांत दर्द का आयुर्वेदिक उपचार

जब भी किसी रोगी को दांत में दर्द होता हैं. तब वह डॉक्टर से सिर्फ दर्द निवारक टेबलेट लेता हैं. और उसको लेने के बाद रोगी को कुछ समय तक दर्द ठीक रहता हैं. फिर वह दर्द अपने आप अचानक से दोबारा होने लगता हैं.

लेकिन अगर आपको बार-बार दर्द की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आप इस समस्या को कुछ आयुर्वेदिक दवाइयों के जरिए भी ठीक कर सकते हैं. क्योंकि बहुत सारी ऐसी जड़ी बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक दवाएं आती हैं. जो कि आपको दांतो के दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करती है

1. Vicco Vajradanti Ayurvedic

अगर आपको बार-बार दांत दर्द की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आप Vicco Vajradanti Ayurvedic का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह काफी सारे अलग-अलग प्रकार की औषधियों से मिलकर बनाई गई टूथपेस्ट हैं.

जिसका आपको हर रोज खाना खाने के बाद इस्तेमाल करना होता हैं. इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपके दांतों को मजबूत बनाता हैं. और आप के दांतों को बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है

2. Wheezal Hekla Lava Tooth Powder

कई बार हमारे दांतों से खून निकलने लगता हैं. जिसकी वजह से हमें बाद में दांत दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता हैं. अगर आपके दातों में भी यही समस्या हैं.

तब आप Wheezal Hekla Lava Tooth Powder का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पाउडर होता हैं. जिसको आप को पानी में डालकर कुल्ला करना होता हैं. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने पर यह आपके दातों की खून निकलने की समस्या को ठीक करता है.

3. Patanjali dant Kranti

ज्यादातर दांत दर्द और संक्रमण की समस्या उत्पन्न होने पर हमें लौंग इलायची अदरक जैसी चीजों के मिश्रण से बनाई गई अलग-अलग प्रकार की दवाई दी जाती हैं. अगर आपको दांत दर्द की समस्या हैं.

तब आप इन सभी चीजों के मिश्रण से युक्त Patanjali dant Kranti टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह टूथपेस्ट काफी सारी अलग-अलग चीजों की मिश्रण से बनाई गई हैं. जिससे यह आपको दांतों के रोगों से लड़ने में मदद करती हैं. और आपके दांतों को भी साफ रखती है.

4. Dabur Red Toothpaste

दांतों में दर्द या संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप Dabur Red Toothpaste का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक ऐसा टूथपेस्ट हैं. जिसमें 13 आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल किया गया हैं.

जिसमें लोंग इलाइची अदरक काली मिर्च जैसी चीजें शामिल हैं. इस टूथपेस्ट का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपके दातों की ब्लीडिंग को रोकने में मदद करता हैं. और आपके दांतों को काफी सारे संक्रमण से भी बचाता है.

5. Himalaya Hiora Mouth Wash Regular

बहुत सारे लोगों में लंबे समय तक संक्रमण या दर्द की समस्या रहने पर दुर्गंध आने लगती हैं. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप Himalaya Hiora Mouth Wash Regular का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक माउथ फ्रेशनर हैं.

जिसका आपको नियमित रूप से इस्तेमाल करना होता हैं. यह बिल्कुल नेचुरल चीजों से बनाया गया हैं. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने पर यह आपके दांतों की दर्द की समस्या को जड़ से खत्म करता हैं. और आपके दांतों को अलग-अलग बीमारियों से बचाता है.

इनके अलावा भी बहुत सारी ऐसी और आयुर्वेदिक टूथपेस्ट माउथ फ्रेशनर और पाउडर आते हैं. जो कि आपको दांतो के दर्द की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई दांतो के दर्द के कारण लक्षण और इसकी आयुर्वेदिक दवा के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

पतंजलि में दांत दर्द की दवा, दांत दर्द का जड़ी बूटी वीडियो, दांत दर्द का मंत्र,दांत के दर्द का रामबाण इलाज,दांत में कीड़ा लगने की दवा आयुर्वेदिक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button