HealthTips

बिजली का करंट लगने के कारण लक्षण बचाव व उपचार

बिजली का करंट लगने के कारण लक्षण बचाव व उपचार

जब भी किसी इंसान को किसी प्रकार की कोई बीमारी हो जाती है तब हम उसको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं और डॉक्टर उस बीमारी का इलाज कर के रोगी को स्वस्थ करने की कोशिश भी करते हैं लेकिन कई बार ऐसी दुर्घटना हो जाती है जिनसे बहुत सारे लोगों की तुरंत मौत भी हो जाती है लेकिन कुछ दुर्घटना ऐसी होती है जिससे रोगी को तुरंत इलाज मिलने पर बचाया जा सकता है तो इसी तरह से कई बार बिजली का करंट लगने पर भी रोगी को तुरंत उपचार मिलने पर उस को बचाया जा सकता है तो इस ब्लॉग में हम बिजली का करंट लगने के कारण लक्षण बचाव व इसके उपचार आदि के बारे में जाने.

बिजली का करंट लगना

Electric shock in Hindi – हमारे घर में बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जिनका हम हर रोज इस्तेमाल करते हैं जैसे टीवी फ्रिज कुलर एसी आदि ये सभी चीजें बिजली से चलती है यानि इनको चलाने के लिए हमें प्रतिदिन बिजली की जरूरत जरूर होती है लेकिन कई बार यही बिजली हमारी जान का खतरा भी बन जाती है क्योंकि कई बार हमें किसी दुर्घटना या किसी हादसे के कारण करंट लग जाता है आप सभी को पता होगा कि अगर कोई भी इंसान बिजली के नंगे तारों के संपर्क में आ जाता है

तब उस इंसान को बिजली का करंट लगता है हालांकि हमारे घरों में सामान्य बिजली होती है और जब भी कोई इंसान इनके संपर्क में आता है तो बिजली अपने आप छोड़ देती है और आजकल की एडवांस टेक्नोलॉजी के बटन के कारण पीछे से अपने आप लाइन कट हो जाती है

लेकिन बहुत सारी ऐसी जगह होती है जिनके जहां पर हाई वोल्टेज करंट होता है और इनके संपर्क में आने पर रोगी की मौत हो जाती है हालांकि कई बार हाई वोल्टेज की लाइनों के संपर्क में आने पर भी रोगी बच जाता है लेकिन यह उसके करंट लगने के ऊपर निर्भर करता है वह करंट की कितनी चपेट में आया है अगर कोई इंसान अल्टरनेट करंट की चपेट में आ जाता है तब वह बच जाता है लेकिन अगर कोई इंसान डायरेक्ट करंट की संपर्क में आता है तब उसकी मौत भी हो सकती है

बिजली का करंट लगने के कारण

Cause to electric shock in Hindi – अगर करंट लगने के कारणों के बारे में बात की जाए तो वैसे तो रोगी को करंट उसकी गलती या किसी हादसे के कारण ही लगता है लेकिन कई बार किसी दूसरे इंसान की गलती से भी किसी को करंट लग जाता है इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे और कारण होते हैं जिनसे करंट लग जाता है जैसे चलती लाइन में काम करना, काम करने वाले औजार अच्छे बढ़िया क्वालिटी के न होना, काम करते समय किसी दूसरी चीज के ऊपर ध्यान देना, बिजली की वायर आदि को मुंह से छीलना,

किसी ऐसी चीज का इस्तेमाल करना जो बिजली की सुचालक हो, बिजली की लाइन के ऊपर चढ़ते समय दस्ताने व जूते आदि न पहनना, बिजली की वायर कटे होना, घर में टीवी फ्रिज कूलर एसी जैसी चीजों में खराबी होने पर करंट निकलना, अचानक से किसी तार आदि का टूट जाना, बारिश आदि के मौसम में कटी हुई वायर के कारण घर या घर के किसी सामान में करंट आना, आदि इस समस्या के मुख्य कारण होते हैं इसके अलावा भी बहुत सारे और कारण हो सकते हैं जिनसे किसी भी इंसान को करंट लगने की दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है

बिजली का करंट लगने के लक्षण

Symptoms of electric shock in Hindi – अगर बिजली का करंट लगने के लक्षणों के बारे में बात की जाए तो यह एक ऐसी समस्या है जिसका कोई भी लक्षण नहीं होता है क्योंकि बिजली का करंट हमारी गलती या किसी दुर्घटना के कारण ही लगता है और जब भी किसी इंसान को बिजली का करंट लगता है तो उसको तुरंत पता भी चल जाता है क्योंकि जब भी हमारे शरीर का कोई भाग बिजली के संपर्क में आता है तब हमें अचानक कंपन महसूस होती है और अगर कोई इंसान बिजली के हल्के-फुल्के करंट के संपर्क में आता है

तब रोगी के हृदय की गति के ऊपर जरूर प्रभाव पड़ता है रोगी हृदय की गति तेजी से चलने लगती है रोगी के शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है इसके अलावा ज्यादा बिजली के ज्यादा करंट के संपर्क में आने पर रोगी की मौत भी हो जाती है इसके अलावा भी रोगी में बेहोशी, शरीर में ऐंठन होना, झुनझुनाहट सांस लेने में दिक्कत आना, सर दर्द व देखने में परेशानी होना, शरीर की मांसपेशियों में खिंचाव होना आदि लक्षण दिखाई देते हैं

बिजली का करंट लगने के बचाव

Prevention of electric shock in Hindi – अगर आप बिजली के करंट के संपर्क में आने से बचना चाहते हैं तब आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए जो कि आपके लिए फायदेमंद होती है

  • आपको कभी भी बिजली की वायर को मुंह से नहीं छीलना चाहिए
  • आपको टीवी फ्रिज एसी कूलर आदि के तार को निकालते समय पीछे से स्विच को बंद करना चाहिए
  • आपको अपने घर में अच्छी क्वालिटी की और स्विच आदि का इस्तेमाल करना चाहिए
  • आपको कभी भी किसी तार को चलती हुई लाइट में नहीं पकड़ना चाहिए
  • आपको बारिश के मौसम में बिजली की तार आदि से दूर रहना चाहिए
  • आपको अपने घर में किसी भी बिजली के उपकरण को छूने से पहले चप्पल और जूते जरूर पहने होने चाहिए
  • आपको करंट लगने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए
  • अगर किसी इंसान को बिजली का करंट लग जाता है तब आपको उसके हाथ पैरों की मालिश करनी चाहिए
  • आपको बिजली का करंट लगने पर तुरंत रोगी को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए
  • हाई वोल्टेज की लाइन आदि के ऊपर काम करते समय अच्छी क्वालिटी के औजार पास में रखना चाहिए
  • आपको बिजली की लाइन आदि के ऊपर चढ़ते समय जूते वे दस्ताने जरूर पहने चाहिए
  • अगर किसी इंसान को करंट लग जा रहा है तब आपको उस को हाथ नहीं लगाना चाहिए वह किसी लकड़ी या प्लास्टिक की चीज के साथ उसके करंट के संपर्क को हटाना चाहिए

लेकिन फिर भी अगर किसी इंसान को करंट लग जाता है तो उसको सबसे पहले किसी अच्छे डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए क्योंकि कई बार रोगी को कल लगने की कुछ समय बाद में कई प्रकार की अलग-अलग समस्याएं होने लगती है अगर आप तुरंत रोगी डॉक्टर के पास ले जाते हैं तो डॉक्टर उसकी सभी प्रकार की जांच करते हैं

बिजली का करंट लगने के कारण लक्षण बचाव व उपचार बिजली का करंट लगने पर क्या करें बिजली का करंट लगने पर प्राथमिक उपचार बिजली का करंट लगने पर घरेलू उपचार करंट लगने के बाद क्या पीना चाहिए करंट लगने पर कैसे महसूस होता है बिजली का झटका किसके कारण होता है? एक व्यक्ति बिजली का झटका प्राप्त करता है और बेहोश है हम उसे पीने के लिए पेशकश कर सकते हैं बिजली का झटका कैसे लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button